ऋषिकेश ,04 अप्रैल । ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित 72 सीढी पर श्री गंगेश्वर बजरंग महादेव मन्दिर से शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरो द्बारा
महाकाली मन्दिर का शीशा तोड़कर माता रानी का मुकुट और सम्पूर्ण सिंगार वस्त्र आदि चोरी कर लिए जाने से मंदिर जाने वाले भक्तों में रोष उत्पन्न हो गया है । मंदिर के पुजारी अर्जुन कुमार गौतम ने बताया कि मैं शनिवार की रात को मंदिर में प्रतिष्ठापित मां काली की मूर्ति को सुरक्षित छोड़ कर गया था। लेकिन जब सुबह 5:00 बजे मंदिर खोल कर अंदर पहुंचे तो देखा कि मां काली के मंदिर में लगे शीशे टूटे हुए थे और माता रानी का मुकुट वह संपूर्ण सिंगार वस्त्र आदि गायब थे। जिसकी सूचना उन्होंने नियमित रूप से मंदिर में आने वाले भक्तों को दी क्योंकि आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने रोष व्यक्त किया जिसकी लिखित तहरीर घाट चौकी को दी जा रही है।