ऋषिकेश, 04 अप्रैल । ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोतीचूर फ्लाईओवर पर रविवार की सुबह 08:00 बजे हाथी के आ जाने के बाद फ्लाईओवर के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया जोकि हाथी के जाने के बाद 20 मिनट बाद खुला। प्रत्यक्षदर्शी हरिपुर कला निवासी राजेंद्र गैरोला ने बताया कि जंगल से निकलकर हाथी मोतीचूर स्थित फ्लाईओवर पर आ गया। जिसके कारण ऋषिकेश व हरिद्वार की और आने जाने वाले वाहनों का लंबा जाम लग गया। यह जाना लगभग 20 मिनट तक लगा रहा है जोकि हाथी के पुनः जंगल में जाने के बाद ही खुला। ज्ञात रहे कि रविवार होने के कारण लोग छुट्टी मनाने हर रविवार को हरिद्वार ऋषिकेश की ओर आते हैं जिसके कारण कुछ समय के लिए फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति बनी रही ।लेकिन हाथी के द्वारा किसी जान माल की हानि नहीं की गई ,और वह शांत स्वभाव से वापस लौट गया ।
Leave a Reply