ऋषिकेश ,04 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश ,श्यामपुर, वीरभद्र मंडल द्वारा संयुक्त रुप से पार्टी के स्थापना दिवस के साथ विधायक के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा किये जाने पर रायवाला स्थित पाम्स रिसोर्ट में आगामी 6 अप्रैल को भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी तीनों मंडलों के अध्यक्ष दिनेश सती ,गणेश रावत वीर भद्र मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल ने संयुक्त रूप से भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक विशाल रैली भी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश प्रभारी सांसद रेखा वर्मा भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जन विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जाना है। इसी के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अध्यक्ष के रूप में 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा किये जाने पर उनका सम्मान भी किया जाएगा। जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता छिद्दर वाला में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का स्वागत करने के उपरांत भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल निकालेंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 12000 से अधिक कार्यकर्ता प्रतिभाग कर रहे हैं ।जो कि कोविड-19 के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन का पालन भी करेंगे।
Leave a Reply