ऑरेंज सिटी का सपना भी एक दिन करेंगे साकार- मेयर



ऑरेंज सिटी का सपना भी एक दिन करेंगे साकार- मेयर

– नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज अपने कैंप कार्यालय को पूरी तरह से भगवामय रंग में रंगा दिया।

ऋषिकेश  22 मार्च ।महापौर ने बताया कि साधू संतों की इस देवभूमि में हर हिंदू वादी व्यक्ति के खून में भगवा रंग रचा बसा है।ऋषिकेश की पहचान इस रंग से सदियों से बहुत गहरे से जुड़ी है।जनमत संग्रह में शहर की जनता ने यदि अपनी पूर्ण सहमति जताई तो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक व पर्यटन नगरी ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी के रंग में रंगने का सपना एक दिन जरूर साकार होगा। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व शहर के संत महात्माओं और महामंडलेश्वरों की बैठक में संतो की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने देवभूमि ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी के रूप में सजाने और संवारने का आश्वासन दिया था।जिसके लिए उनके द्वारा निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाया गया ।लेकिन कुछ भगवा विरोधी पार्षदों ने महज राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए हंगामा बरपाना शुरु कर दिया।उनके विरोध प्रदर्शन की वजह से उक्त प्रस्ताव बैठक में पारित नही हो सका।जिसे लेकर हम अब जनता की अदालत में जायेंगे।जनमत संग्रह के बाद एक राय बनी तो शहर को जरूर ऑरेंज सिटी के रूप में सजाया जाएगा। हालांकि स्वैच्छिक रूप व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के रंंग को भगवामय बनाने के लिए स्वतंत्र हैं और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों द्वारा इस मुद्दे पर समर्थन के साथ अपने प्रतिष्ठानों के साइन बोर्डो को भगवा रंग में रंगा भी जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान किए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से की वार्ता



ऋषिकेश 22मार्च।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खदरी खड़कमाफ, लकड़घाट में आवासीय कॉलोनी में सड़क मार्गों एवं नालियों के निर्माण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर निरीक्षण किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मौके पर ही दूरभाष पर वार्ता कर आवासीय कॉलोनी में आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण कराये जाने संबंधित विषय पर वार्ता की। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों खदरी खडगमाफ, लकड़ घाट में ध्यान मंदिर के निकट बसी आवासीय कॉलोनी के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट कर आंतरिक सड़कों के निर्माण किए जाने को लेकर अपना प्रार्थना पत्र सौंपा था।जिसमें आवासीय कॉलोनी के लोगों द्वारा टूटी हुई सड़कों के मरम्मत एवं बरसाती व घरेलू पानी की निकासी की उचित व्यवस्था किये जाने की बात कही गयी थी।इस विषय का संज्ञान लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने ध्यान मंदिर के निकट बसी आवासीय कॉलोनी में पहुँचकर सड़कों का मुआयना किया। विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर तुरंत ही एमडीडीए के उपाध्यक्ष को दूरभाष पर निर्देशित किया कि आवासीय कॉलोनी में सड़क सुधारीकरण, डामरीकरण एवं दोनों तरफ नालियों के निर्माण के लिए योजना प्रस्तावित कर निर्माण कार्य किया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में कोई भी समस्या ना हो।वही इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति किये जाने के संबंध में जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला को भी दूरभाष पर निर्देशित किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए की जा रही त्वरित कार्यवाही पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रिटायर्ड सूबेदार खिलानंद भट्ट, विदुर नारायण कोटियाल, राजराजेश्वर गिरी, सूर्यवली जोशी, भगवती प्रसाद, मकान सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन हुआ मुस्तैद दुकानदारों को दी हिदायत, मास्क नहीं तो सामान नहीं



 

ऋषिकेश, 22 मार्च । महाकुंभ 2021 में आने वाले यात्रियों व पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद हो गया है। जिसके चलते उप जिलाधिकारी ने नगर के तमाम दुकानदारों को हिदायत दी है ,कि मास्क नहीं, तो सामान नहीं ।तो वही वाहन चालकों को कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई, गाइडलाइन का पालन किए जाने के निर्देशन में वाहनों को पूरी तरह से सतर्कता बरतने के लिए लिए निर्देशित किया है।सोमवार को तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी द्वारा आयोजित संभागीय परिवहन विभाग ,नगर निगम, टैक्सी चालक परिचालकों व व्यापारियों के साथ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देशभर में कोरोनावायरस तेजी के साथ पांव पसार रहा है ।जिसके कारण उत्तराखंड भी अछूता नहीं है ।जिसके अंतर्गत महाकुंभ 2021 के दौरान यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के साथ नागरिकों की भी है। जिसे देखते हुए हमें पूरी तरह तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने ऋषिकेश के तमाम दुकानदारों से अपेक्षा व्यक्त की है ,कि वह स्वयं तो मास्क लगाएंगे ही साथ ही उनकी दुकानों में आने वाले ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे ।उनका कहना था कि जो ग्राहक उनकी दुकान में बिना मास्क के सामान लेने आयेगा ।उसे साफ कहना पडेगा, कि मास्क नहीं तो सामान नहीं , इसी के साथ नगर निगम के अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की है ।कि वह खुले स्थलों के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए होटल, धर्मशालाओं, मोहल्लों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवायेगेें। इसी के साथ एआरटीओ को निर्देशित किया कि ऋषिकेश से चार धाम यात्रा पर चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों को भी सैनिटाइजर किया जाए ,यहां तक कि टैक्सियों में बैठने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर दो यात्रियों के बीच में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फिल्म लगाई जाने के साथ वाहनों में सैनिटाइजर रखा जाए। कुल मिलाकर प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिसके अंतर्गत सभी विभागों को भी अलर्ट कर दिया गया है ।बैठक में उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी ,राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, टैक्सी चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल रावत, फायर स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह रावत टीजीएमओ के उपाध्यक्ष यशपाल राणा तहसीलदार रेखा आर्य, एआरटीओ अरविंद पांडे नगर निगम सहायक आयुक्त विनोद लालशाह , नरेंद्र वर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के दौरान नुक्कड़ नाटक कर कलाकारों ने दिखाया दम_महापौर ने दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ



 

नमामि गंगे के कार्यक्रम में महापौर ने दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ

गंगा सिर्फ जल स्त्रोत नही, हमारी सृमद्ध संस्कृति की संवाहक-अनिता ममगांंई

ऋषिकेश,22मार्च  ।नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मायाकुंड स्थित केवलानंद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगांंई ने क्षेत्रवासियों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान स्वच्छता अभियान के साथ नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी किया गया था ।जिसमें कलाकारों ने अपनी दमदार प्रस्तूतियों से जबरदस्त छाप छोड़ी।
सोमवार को केवलानंद चौक में नमामि गंगे के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए महापौर ने कहां कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। हम सबको जलस्रोतों के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने मोजूद उपस्थिति को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।महापौर ममगाई ने कहा कि विश्वभर में जल संरक्षण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। हमारे देश में भी गंगा की स्वच्छता एवं जल संरक्षण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को जागरूक कर अभियान से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि गंगा केवल एक जलस्रोत ही नहीं बल्कि हमारी प्राचीन और समृद्ध संस्कृति की वाहक है। भारत में गंगा को देवी मानकर इसकी पूजा की जाती है। इसे साफ सुथरा रखना हम सभी का दायित्व है।इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, जिला विकास अधिकारी/ परियोजना प्रबंधक स्वजल सुशील मोहन डोभाल ,सामुदायिक विकास विशेषज्ञ श्रीमती मंजू जोशी प्रवीण कुमार तकनीकी सलाहकार स्वजल परियोजना देहरादून,पार्षद मनीष मनवाल,विजय लक्ष्मी, सफाई निरीक्षक धीरेन्द्र सेमवाल,अभिषेक मल्होत्रा, सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती ,पर्यावरण विद् विनोद जुगलान,जॉनी लाम्बा सहित नमामि गंगे के तमाम पद्दाधिकारी व सदस्य मोजूद रहे।

महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा  होली पर्व के लिए हर्बल रंग की तैयारी



 महिला समूह के प्रशिक्षण द्वारा रोजगार के लिए अवसर पैदा करना व केमिकल रंगों की जगह हर्बल रंगों के लिए लोगों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य

ऋषिकेश 22 मार्च ।श्यामपुर न्याय पंचायत ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के अंतर्गत चोपड़ा फार्म, प्रगति पुरम भागीरथीपुरम, लक्कड़ घाट, की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इन दिनों हर्बल रंगों को बनाने में लगी हुई है।जिससे होली पर केमिकल नहीं बल्कि हर्बल रंगों से होली खेली जा सके।

रविवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान जी के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया, जिसमें डोइवाला विकासखंड की नवरंग स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता राणा व विनीता कृषाली के द्वारा महिलाओं को रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया। महिलाओं ने पालक, चुकंदर, गेंदा फूल आदि से रंग बनाना सीखा। कार्यक्रम में नया सवेरा स्वयं सहायता समूह, दुर्गा शक्ति स्वयं सहायता, साईं स्वयं सहायता, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण लेने में महिलाओं काफी उत्सुक दिखी। क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने कहा आगामी होली में ग्रामीण महिलाएं इन्हीं रंगों से खेलेगी।वही सबको हर्बल रंग से होली खेलने के लिए जागरूक करेगी।
नवरंग समूह की अध्यक्ष सुनीता राणा ने बताया कि इस काम को महिलाएं रोजगार के रूप में अपना सकती है, हर्बल रंग स्वास्थ्य की दृष्टि से सही है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कहना है जो हर्बल रंग बनायेंगे उसे अपने ग्रामीण क्षेत्र के मार्केट में बेचेगे जिससे महिलाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
प्रशिक्षण लेने में ईशा कलूड़ा, ममता राणा, मंजू पटवाल, गीता रावत कमला देवी, रानी रावत, गायत्री रावत, कलावती देवी आदि रही।

उत्तराखंड में अब पर्यटन को बढ़ाने के लिए चार धाम की जगह पांचवा धाम सैनिक धाम भी होगा – गणेश जोशी



ऋषिकेश, 22 मार्च ।प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी, ने कहा कि उत्तराखंड में बद्री- केदार -यमुनोत्री -गंगोत्री चार धाम की तरह ही एक पांचवा धाम सैनिक धाम के रूप में विशाल रुप लेने जा रहा है, इसी के साथ उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। यह जानकारी गणेश जोशी ने ऋषिकेश में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तराखंड में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं ।उनका कहना था कि

उत्तर प्रदेश जैसा विशाल प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में चौथे नंबर पर है, जबकि उत्तराखंड 11वें नंबर पर है । उनका कहना था कि अभी तक उद्योग 4 जिलो में सिमट कर रह गए हैं जिसमें देहरादून ,उधम सिंह नगर ,हरिद्वार, नैनीताल है। राज्य बनने से पहले हम नारे लगाया करते थे ।कि पहाड़ की जवानी ,पहाड़ पानी बेकार नहीं जाने देंगे ।परंतु उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है । अब उत्तराखंड सरकार ने दोनों को रोकने के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिए है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह 1 अप्रैल से अपने-अपने जिलों के अंदर उद्योग क्षेत्र को बढ़ाने के लिए लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए संभावनाओं को तलाशें, जिसके अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि अभी तक आपसी सामंजस्य न होने के कारण क्षेत्र में काफी दिक्कतें आ रही थी ।लेकिन अब 1 जून से स्थानीय लोगों के साथ औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सामंजस्य बैठाने का प्रयास किया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है ।

उन्होंने कहा कि नैनीताल उत्तराखंड में ऐसा स्थान है, जहां लाखों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक आते हैं ।जिसे और विकसित किया जाएगा। जिससे यदि उत्तराखंड में पर्यटक आता है ,तो उसे रहने के लिए और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। गणेश जोशी ने कहा कि जनवरी से मार्च तक समीक्षा की जाएगी। जिसमें देखा जाएगा कि न क्षेत्रों किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उनका मानना है, कि अभी तक औद्योगिक इकाइयों के संचालकों के साथ किसी भी प्रकार की समीक्षा नहीं की गई है लेकिन अब उद्योग पतियों के साथ बैठक भी की जाएगी। उनका कहना था कि कभी ऋषिकेश को भी औद्योगिक इकाई के क्षेत्र में गिना जाता था। जहां लेकिन किस कारण से वह बंद हुई है ।उस पर भी समिक्षा की जाएगी,उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में जो जिम्मेदारी सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई है ,वह काफी महत्वपूर्ण है जिसके अंतर्गत पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण देकर उपनल के अंतर्गत पुनः कार्यों पर लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान होने ना होने के कारण हमारा उत्तराखंड राज्य हड़ताल प्रदेश बन कल रह गया था ।कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा ।इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड में अभी तक गंगोत्री यमुनोत्री चार धाम मुख्य हैं। उसी प्रकार ओअब एक सैनिक धाम भी बनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी सैनिकों के स्मारकों का अध्ययन कर सैनिक धाम की स्थापना की जाएगी। जिसमें म्यूजियम भी होगा, वहीं सैनिकों के स्टेचू भी लगाए जाएंगे । जिसके निर्माण मे उत्तराखंड के शहीदों के घरों के आंगन की मिट्टी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका शुभारंभ तीरथ सिंह सरकार के 100 दिन पूरे होने पर किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, इंद्र कुमार गोदवानी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

संत समाज द्वारा भगवा विरोधी पार्षदों के समर्थन पत्र को अस्वीकार किया 



संत समाज द्वारा भगवा विरोधी पार्षदों के समर्थन पत्र को अस्वीकार किया

संतो का आरोप _ भाजपा पार्षदों द्वारा संतो को किया गया गुमराह।
ऋषिकेश।      भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य ने अवगत कराया कि भगवामय ऋषिकेश का विरोध कर रहे पार्षदों  द्वारा दिए गए पत्र को संत समाज स्वीकार नही करता है।

बतातेे चलें पार्षदों के द्वारा भगवाकरण के पक्ष में संतो के समक्ष  जो पत्र पेश किया गया  था ।उसमे संत समाज के द्वारा भगवा मई ऋषिकेश का  जो प्रस्ताव महापौर द्वारा  पूर्व की निगम की बैठक में लाया गया था जिसे आज की बैठक मे वापस लिया गया है तो हम भाजपा के पार्षद पूर्ण समर्थन के साथ इस प्रस्ताव को पुनः सदन में  प्रस्तुत कर के पास कराएंगे  जिसके लिए सभी भाजपा पार्षद पूर्ण रूप से संत समाज के साथ है।

जिस पर  अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य ने पार्षदों  की ओर सेे संत समिति कार्यालय पर आकर संतो के सामने   महापौर के प्रस्ताव का समर्थन करने के  पक्ष में रखने के बाद भी  सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हीं पार्षदों के द्वारा पुनः महापौर पर निशाना साधते हुए गंदी राजनीति की गई। उन्होंने कहा कि यह सरासर संत समाज को गुमराह करने का काम है इसलिए पार्षदों द्वारा दिये गए पत्र को संत समाज स्वीकार नही करता है

 

एक सुरक्षित मातृत्व-सुरक्षित जीवन’ के लिये कार्य करना श्रेष्ठ सेवा कार्य’-स्वामी चिदानन्द सरस्वती



 

ऋषिकेश, 21 मार्च। परमार्थ निकेेेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और विधायक यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र ऋतु खण्डूरी ने दीप प्रज्जवलित कर आशा सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
आशा सम्मेलन में ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने वाली 60 आशा कार्यकर्ती बहनों ने प्रातःकालीन योगाभ्यास में सहभाग किया तत्पश्चात उन्हें ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति में उत्कृष्ट कार्यो के सम्पादन हेतु पुरस्कृत किया गया। सभी आशा कार्यकर्ती बहनों ने परमार्थ निकेतन में होने वाली विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग किया।
परमार्थ निकेतन में ‘आशा सम्मेलन’ में आयी बहिनों को सम्बोधित करते हुये स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करना तथा भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से ‘एक सुरक्षित मातृत्व-सुरक्षित जीवन’ के लिये कार्य करना श्रेष्ठ सेवा कार्य है। आशा बहिनें माता के स्वास्थ्य के साथ-साथ शिशु के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा सुनिश्चित करती है। स्वामी ने कहा कि नवजात शिशुओं को रूग्णता से बचाने और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिये प्रकृति, पर्यावरण, जल और वन्य जीवन की सुरक्षा बहुत जरूरी है। गर्भवती महिलाओं की मदद हेतु ‘आशा’ स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भूमिका अहम् होती है।
स्वामी कहा कि आशा कार्यकर्ता बहनों के उपर नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिये गुणवत्तापूर्ण प्रसव प्रक्रिया के साथ स्वच्छता बहुत जरूरी है। जन्म के समय कुशल देखभाल तथा जन्म के बाद की देखभाल के साथ प्रकृति को प्लास्टिक फ्री और प्रदूषण मुक्त रखने हेतु लोगों को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। मातृ और नवजात शिशु की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार के साथ सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज में सुधार लाने के लिये जनसमुदाय को प्रकृतिमय जीवन जीने के लिये प्रेरित करना बहुत जरूरी है और आशा कार्यकर्ता बहिनों की पहुंच गांवों तथा दूर-दराज तक के प्रत्यके घरों तक होती है।
विधायक यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र श् ऋतु खण्डूरी ने कहा कि नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आशा बहिनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ टीकाकरण के लिये भी जनसमुदाय को जागरूक करना आवश्यक है ताकि हमारे राष्ट्र में शिशु मृत्यु दर में कमी आये।
दिव्य गंगा आरती के पश्चात स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सभी को प्रकृति और पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का संकल्प कराया। इस अवसर पर डा आर कुवंर, राकेश चन्द्रा, डा मनोज शर्मा, दिनेश शाह, डा पंकज, सीमा मेहरा, डा कुमार खगेन्द्र, एस एस तोमर, अनिता असवाल, अनिता कुकरेती, आशा किरन, दीपक मशरूम, दीपक खन्सूली, नरेश सकलानी, रजनी जैन अन्य अतिथियों ने सहभाग किया।

होटल में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी



 

 

-हत्या के आरोपी को श्रीनगर में महिला थाना श्रीनगर और पौड़ी गढ़वाल_पुलिस  ने चैकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

देहरादून 21 मार्च। होटल एम्बेसडर देहरादून कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत में पिछले दिनों हुई महिला की हत्या की गुत्थी पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने सुलझा दी है । श्रीनगर के महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए देहरादून पुलिस को सौंप दिया है। महिला थाना श्रीनगर पुलिस द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति देहरादून से हत्या के अभियोग में वांछित है जो कि चमोली की तरफ जा रहा है जिसकी आंखे भूरी है तथा एक पिठ्ठू बैंग लिये है जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0पी0 रेणुका देवी द्वारा कोतवाली श्रीनगर व महिला थाना श्रीनगर को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिग करने हेतु निर्देशित किया गया।

महिला थाना श्रीनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति /वाहनो की सघनता से चैकिंग की गयी चैकिंग के दौरान एक वाहन से उपरोक्त हुलिये का मिलता जुुुुलता हुआ  एक व्यक्ति मिला जिसे महिला थाना पूछताछ के लिये लाया गया।

पूछताछ में विजय सिंह ने बताया कि पिछले रविवार के मैने धारा चौकी के पास एक कमरा लिया व एक लड़की को अपने साथ पाँच हजार रूपये देकर लाया था हम दोनो की किसी बात पर कहासुनी हो गयी जिसके बाद मैने लड़की का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और वहा से मथुरा (उ0प्र0) भाग गया। मुझे पता चला कि देहरादून पुलिस मुझे ढूंढ रही है इसलिये में पुलिस से बचने के लिये अपने गांव चमोली जा रहा था।

जिसके पश्चात महिला थानाध्यक्ष दीक्षा सैनी द्वारा कोतवाली शहर, देहरादून से सम्पर्क कर उक्त सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा फोटो भेजी गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली नगर, देहरादून में मु0अ0सं0 104/21 धारा 302 भादवि. बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत है। जिसे आवश्यक कार्यवाही करने हेतु देहरादून से आई पुलिस टीम के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध जनपद पौड़ी/अल्मोड़ा/ देहरादून में चोरी के अभियोग पंजीकृत है।

नाराज होकर घर गई पत्नी के वापस ससुराल ना आने पर पति ने पत्नी को चाकू से किया घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार



ऋषिकेश,21 मार्च  । विवाह के उपरांत से पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते अपने मायके गई, पत्नी के वापस ना आने पर पति ने पत्नी को धारदार चाकू मारकर घायल किए जाने के बाद पुलिस ने पति को घटना के 12 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सार्थक चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि रात्रि को जब वह अपनी बहन के साथ स्कूटी पर बनखंडी अपने घर जा रहा था, कि तभी उसके जीजा नितिन कुमार ने पीछे से आकर हमें रोक दिया। उसने मेरे और मेरी बहन के ऊपर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मेरी बहन साक्षी के गले और हाथ पर चाकू लग गया। वह चाकू मारकर वहां से भाग गया। जिसे सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर मेरी बहन को एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा लिखा गया था।   पुलिस ने पत्नी  पर हमला करने वाले पति नितिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी कुएं वाली गली शांति नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया है जिस ने पुलिस को बताया कि उसने साक्षी के साथ 25 जनवरी 2021 को कोर्ट मैरिज की थी। तथा कुछ समय पश्चात ही मनमुटाव होने के कारण वह अपने परिवार के साथ रह रही थी। मेरे द्वारा उसको अपने घर बुलाया जा रहा था तथा वह लगातार मना कर रही थी, जिस कारण परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।