नेता प्रतिपक्ष की मृत्यु पर राजकीय शोक 13 जून रविवार को मनाने के पश्चात 14 जून को केवल नैनीताल जिले के ही सरकारी कार्यालय बंद होंगे



नैनीताल, 13 जून 2021। उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की पार्थिव देह रविवार रात्रि करीब 9:15 पर हल्द्वानी स्थित उनके आवास ‘संकलन’ पर पहुंचा।  इस दौरान भाजपा नेता क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, दीपक बल्यूटिया व राहुल छिम्वाल आदि कांग्रेस नेता भी उनके आवास में मौजूद रहे।

उत्तराखंड सरकार ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन पर एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। संयुक्त सचिव कवींद्र सिंह के जारी आदेश के अनुसार पूरे राज्य में 13 जून को और जिस जिले में अंत्येष्टि होगी यानी नैनीताल जनपद में जिस दिन अंत्येष्टि होगी, प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। , 13जून रविवार को प्रदेश सरकार के कार्यालय राजकीय शोक में बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वैसे सरकार का यह फरमान कुछ हास्यपद भी नजर आ रहा है क्योंकि रविवार तो वैसे ही सरकारी कार्यालयों की छुट्टी का दिन रहता है ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के लिए यह कैसा राजकीय शोक मनाया जा रहा है । अलबत्ता यदि अंत्येष्टि 14 जून को होती है तो नैनीताल जनपद में प्रदेश के सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। साथ ही सरकारी आदेश के अनुसार 14जून को नैनीताल जनपद के सभी सरकारी कार्यालय पर स्थित  झंडा  झुकाया जाएगा।

इधर सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के डॉ. हृदयेश को श्रद्धांजलि देने के लिए हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर पहुंचने का कार्यक्रम जारी हो गया है। मुख्यमंत्री रावत सुबह पौने 6 बजे उत्तराखंड सदन नई दिल्ली से चलकर सुबह साढे़ आठ बजे डॉ. हृदयेश के आवास पर पहुंचेंगे और यहां से सीधे उत्तराखंड सदन नई दिल्ली को लौट जाएंगे।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का भी रामनगर से चलकर सुबह साढ़े आठ बजे डॉ. इंदिरा हृदयेश के पहंुचने का कार्यक्रम है। इनके साथ ही काबीना मंत्री यशपाल आर्य व सांसद अजय भट्ट तथा अनिल बलूनी आदि कई अन्य भाजपा नेताओं के भी इस दौरान यहां मौजूद रहने की संभावना है।

उत्तराखंड सरकार ने व्यापारियों की इस मांग को स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से जारी करने का आदेश दिए



देहरादून/ ऋषिकेश 13 जून ।  प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल समिति उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल आज सायं प्रदेश महामंत्री विनय गोयल के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मिला। और आज की वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार समस्त बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा माननीय मंत्री जी से की गई जिसका मंत्री जी द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर निराकरण करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया गया।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी की सहमति से माननीय मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति की एक मांग को स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रदेश में हलवाई एवं मिठाई की दुकानों को सप्ताह में 5 दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक ( शनिवार व रविवार को छोड़कर ) खोलने के आदेश जारी कर दिए ।

बताते चलें कि पिछले डेढ़ महीने से कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में लॉकडउन घोषित किए जाने के कारण प्रदेश के सभी दुकानों में ताले जड़े हुए थे जिस पर अब कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होता देखकर सरकार ने नई नई गाइडलाइन तैयार कर बाजार को धीरे-धीरे खोलने का क्रम शुरू कर दिया है। उसी क्रम में अभी तक हलवाई और मिठाई की दुकान को पूर्णता रूप से सप्ताह में 5 दिन सुबह 8:00 बजे से शाम के 8:00 बजे तक खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके लिए प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति ने   राज्य सरकार का आभार प्रकट किया ।

स्वामी आनंद गिरी के युवा भारत साधु समाज का अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर संतो ने किया स्वागत



जल्द ही दुनिया के सभी देशों में किया जाएगा युवा भारत साधु समाज की शाखाओं का गठन-स्वामी आनंद गिरी

हरिद्वार/ ऋषिकेश 13 जून। सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति को संपूर्ण विश्व में प्रसारित कर जन जन तक पहुंचाने के लिए युवा भारत साधु समाज का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया गया। रेलवे रोड़ स्थित श्री साधु गरीबदासीय सेवाश्रम ट्रस्ट में चेतन ज्योति आश्रम के महंत स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित युवा भारत साधु समाज की बैठक में सर्वसम्मति से स्वामी आनंद गिरी महाराज को युवा भारत साधु समाज का अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सभी संत महापुरुषों ने स्वामी आनंद गिरी महाराज को फूल माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि धर्म एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार में संत महापुरुषों ने सदैव ही अग्रणी भूमिका निभाई है। युवा भारत साधु द्वारा समाज युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर उनमें उच्च संस्कारों को संचारित करने का कार्य किया जा रहा है।

साथ ही गौ सेवा एवं गंगा संरक्षण के लिए भी संत महापुरुष कटिबद्ध हैं। स्वामी आनंद गिरी महाराज एक योग्य संत हैं। जिनके सानिध्य में भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में युवा भारत साधु समाज धर्म का संरक्षण एवं संवर्धन कर युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति त्याग कर भारतीय संस्कृति अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

महंत स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृकि के दुष्चक्र में फंसकर युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है। ऐसे में युवा भारत साधु समाज के युवा संत ही युवाओं को प्रेरणा देकर उनका भविष्य संवार सकते हैं। स्वामी आनंद गिरि महाराज को युवा भारत साधु समाज के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने से युवा भारत साधु समाज को और बल मिलेगा।

साथ ही भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में धर्म का प्रचार प्रसार होगा। जिससे भारत का गौरव और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण संत समाज आशा करता है कि स्वामी आनंद गिरी महाराज संत परंपरा का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना अतुल्य सहयोग प्रदान करेंगे।

युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद ने कहा कि स्वामी आनंद गिरी महाराज जैसे विद्वान संत के नेतृत्व में पूरे विश्व की युवा पीढ़ी को संस्कारवान व धर्मपरायण बनाने की युवा भारत साधु समाज की मुहिम को गति मिलेगी।

युवा भारत साधु समाज के नवनियुक्त अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी महाराज ने कहा कि जो दायित्व संत समाज द्वारा उन्हें सौंपा गया है। वह उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए दुनिया के सभी देशों में युवा भारत साधु समाज की शाखाओं का गठन कर सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार कर संत परंपरा के माध्यम से युवाओं को धर्म के प्रति जागृत करेंगे। युवा भारत साधु समाज विश्व स्तरीय संगठन है। जो हमेशा से ही राष्ट्रहित में कार्य करता चला आ रहा है।

स्वामी आनंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ देश दुनिया में जर्जर अवस्था में पड़े प्राचीन मठ मंदिरों से अवैध कब्जे हटवाकर उनके जीर्णोद्धार के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महंत ऋषिश्वरानंद महाराज के सानिध्य में संगठन को और ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा। पूरे विश्व के युवा संतो को संगठन से जोड़कर भारतीय संस्कृति की पताका को पूरी दुनिया में फहराया जाएगा।

इस दौरान सभी संतो ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। बैठक में महंत शिवानंद, संत जगजीत सिंह, महंत कामेश्वर पुरी, स्वामी हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, महंत राजेंद्र दास, महंत श्रवण मुनि, महंत सुमित दास, महंत रामजी दास, महंत सुतीक्षण मुनि, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी अनंतानंद, महंत सूरज दास, समाजसेवी संजय वर्मा सहित कई संत महंत मौजूद रहे।

उत्तराखंड सरकार ने 14 जून से पर्वतीय रूटों पर बसों का संचालन 100% यात्रियों के साथ शुरू करने की एसओपी जारी की



ऋषिकेश 13 जून। करीब डेढ़ महीने लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड के पर्वतीय रूटों पर 14 जून 2021  सोमवार से बसों का संचालन शुरू करने जा रहे है। लगभग सभी रूटों पर बसों का संचालन होगा। खास बात यह है कि पुराने किराये पर ही यात्री बसों में सफर कर सकेंगे। अंतरराज्यीय सार्वजनिक वाहनों का संचालन 100 प्रतिशत सवारी के साथ करने की छूट मिलने के बाद परिवहन व्यवसायियों ने बसें संचालित करने का निर्णय लिया है।

करीब डेढ़ माह से खड़ी पर्वतीय रूटों की बसों के पहिये सोमवार से घूमेंगे। तड़के 4 बजे से विभिन्न रूटों पर बसें संचालित होनी शुरू हो जाएंगी। दो मई से पहाड़ी रूटों पर बसों का संचालन बंद हो गया था। बसें नहीं चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था। अंतरराज्यीय सार्वजनिक वाहनों का संचालन 100 प्रतिशत सवारी के साथ करने की एसओपी जारी होने के बाद बस कंपनियों ने बसें चलाने का निर्णय लिया है।

ऋषिकेश से उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, श्रीनगर समेत तीन दर्जन से अधिक रूटों पर प्रतिदिन सौ से अधिक बस सेवाएं संचालित होती है।

टीजीएमओसी के अध्यक्ष जितेन्द्र नेगी ने बताया कि सोमवार से पर्वतीय रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। पहले दिन 10 फीसदी बसों का ही संचालन किया जायेगा। सवारियां बढ़ने पर अधिक बसें चलाई जायेगी।

यातायात कंपनी के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि वाहनों का संचालन 100 प्रतिशत सवारियों के साथ करने की एसओपी जारी होने के बाद बस कंपनियों ने बसें चलाने का निर्णय लिया है। सोमवार को सुबह 4 बजे से बसों का संचालन शुरू कर दिया जायेगा।

यात्रा का मुख्य सीजन मैं लोक डाउन होने की वजह से यात्रा के ऊपर निर्भर रहने वाले होटल टूर एंड ट्रेवल्स परिवहन बस टेंपो ट्रैवलर टाटा सुमो मैक्सी गाइडों व अन्य व्यवसायियों का पहले बहुत ही नुकसान हो चुका है। नई एस ओ पी जारी करने के साथ यात्रा  को हरी झंडी दिखाने से इन सभी व्यवसाय को बड़ी राहत मिलेगी।

ऋषिकेश पुलिस द्वारा मात्र 12 घंटे में डंपर चोर को डंपर सहित दिल्ली से गिरफ्तार किया



ऋषिकेश 13 जून। आज ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक डंपर चोरी की वारदात को मात्र 12 घंटे में हल करते हुए  चोर को डंपर  सहित दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

आईडीपीएल सिटी गेट से चोरी हुआ डंपर कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में सतबीरी न्यू दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय मेवाती गिरोह का चोर इरफान पुत्र युसूफ को डंपर और मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।

बताते चलें कल कोतवाली ऋषिकेश पुलिस में निलेश गौतम पुत्र गोपाल शरण  गौतम निवासी उग्रसेन नगर ऋषिकेश ने एक रिपोर्ट लिखाई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका एक डंपर  जो की आईडीपीएल  सिटी गेट पर खड़ा था परंतु सुबह वह वहां पर नहीं मिला जिसकी पूछताछ करने पर  उन्होंने ड्राइवर को बिजनौर स्थित उसके घर पर संपर्क किया तो ड्राइवर ने बताया कि उसकी चाबी उसकी जेब में ही है और डंपर आईडीपीएल सिटी गेट पर खड़ा है परंतु काफी खोजबीन के बाद भी डंपर नहीं मिला ।जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 267/2021धारा 379 के अंतर्गत पंजीकृत कर लिया गया।

जिसकी विवेचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर आसपास के लगे 150 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज मुखबिर तंत्र तथा 12 पुराने ट्रक चोरों के संबंध में जानकारी हासिल कर सत्यापन किया गया । उक्त टीम ने तिवारी पंडित जी सतबीरी न्यू दिल्ली के पास से चोरी हुए ट्रक को सकुशल बरामद करते हुए चोरी करने वाले अभियुक्त इरफान पुत्र युसूफ को मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पूछताछ में इरफान ने पुलिस को बताया कि मैं जिला मेवात हरियाणा का रहने वाला हूं मेवात में ऐसी कई गैंग हैं जो बड़े-बड़े ट्रक एवं डंपर आदि की चोरी करते हैं वह उनका चेचिस इंजन नंबर आदि बदल कर बाहर बेच देते हैं। यह डंपर मैंने आईडीपीएल ऋषिकेश से चोरी किया था जिसको बेचने के लिए मैं आज अपने गांव जा रहा था तथा ट्रक के नंबर प्लेट उतारने के लिए रुका था और और चोर चाबी से मैं यह तक चला कर यहां तक लाया हूं ।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी  ने बताया कि उत्तराखंड के अन्य स्थानों तथा सरहदी जनपदों से भी अभियुक्त के इतिहास की जानकारी ली जा रही है बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया गया है जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया ।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल चिंतामणि मैठाणी, प्रभारी एसओजी देहात ओमकांत भूषण, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, सोनी कुमार, दुष्यंत और कमल जोशी शामिल थे ।

 

नेपाली फार्म टोल प्लाजा के निरस्त का लिखित आदेश ना मिलने के विरोध में प्रधान संगठन का अनिश्चित कालीन धरना 19 वें दिन भी लगातार जारी



ऋषिकेश 13जून।  हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा के बनने का विरोध कर रहे ग्राम प्रधान संगठन का अनिश्चित कालीन धरना 19 वें दिन भी लगातार जारी रहा।।

प्रधान संगठन श्यामपूर न्याय पंचायत के अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी ने आरोप लगाते हुवे कहा कि धरने को कमजोर करने एवं समाप्त करने को लेकर कुछ राजनेता प्रधान संगठन को भंग करने का प्रयास में लगे हुवे है लेकिन जब तक टोल प्लाजा के निरस्तीकरण का लिखित आदेश संबंधित विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर आकर नही दे देते तब तक प्रधान संगठन पूरी मजबूती के साथ धरने पर डटे रहेंगे।

समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि धरने को लगातार क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों का लगातार समर्थन मिल रहा हैं और सभी लोगो का लगातर यही कहना है कि बिना लिखित आश्वासन के धरना समाप्त नही होगा।

कार्यक्रम का संचालन प्रधान संगठन के संरक्षक शांति प्रसाद थपलियाल ने किया।इस मौके ग्राम प्रधान संगठन की महासचिव गीतांजलि जखमोला, प्रधान शकंर दयाल धने,आप संगठन मंत्री दिनेश असवाल,गणेश बिजल्वाण,संदीप सिंह,गुरुप्रीत सिंह,लक्ष्मी किशोर,अमित रुहेला,अतुल थपलियाल, देवेंद्र रावत,जसवंत राणा, प्रदीप उनियाल,धीरज रावत,किशन कलुडा,अमित बंसल,शरद गोयल,मुकेश कुमार,शीशपाल पोखरियाल, विनायक गिरी,भूपेंद्र रावत समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सैनीटाइज किए जाने हेतु विधानसभा अध्यक्ष ने ट्रैक्टर ट्रॉली टैंकर गढ़ सेवा संस्थान को दी



शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सैनीटाइज किए जाने हेतु विधानसभा अध्यक्ष ने ट्रैक्टर ट्रॉली टैंकर गढ़ सेवा संस्थान को दी
– विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत पूजा के बाद खुद ट्रैक्टर चलाकर किया सैनिटाइज

ऋषिकेश 13 जून । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सैनीटाइज किए जाने हेतु उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से एक ट्रैक्टर ट्रॉली टैंकर समाज सेवी संस्था गढ़ सेवा संस्थान को सुपुर्द की।

जिसका विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर ट्रॉली ट्रैक्टर का सैनिटाइज किये जाने के लिए शुभारंभ किया।
तुलसी विहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर क्षेत्रो को सैनिटाइज किये जाने का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने विगत दिनों अपनी विधायक निधि से 10 लाख 50 हज़ार रुपये की लागत से ट्रैक्टर ट्रॉली टैंकर को गढ़ सेवा संस्थान को दिए जाने की घोषणा की थी, जिसे आज विधिवत रूप से संस्था को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान भी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लोगों की सेवा में अपना विशेष योगदान दिया गया है।वहीं गढ़ सेवा संस्थान भी लगातार क्षेत्र में मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट वितरित कर समाज सेवा में जुटी हुई है।

अग्रवाल ने कहा कि गढ़ सेवा संस्थान द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली का संचालन किया जायेगा एवं विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सैनीटाइज किया जाएगा।

इस अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, सचिव रविंद्र राणा, उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, सचिव सुमित पवार, निदेशक दिनेश पयाल, अरुण बडोनी, राजवीर सिंह रावत, गोपाल सती, नीलम चमोली, डॉक्टर सागर, डॉ के एस व्यास, राजेंद्र रावत, सतपाल राणा, नैन सिंह तोमर, गौरव कुकरानी, शीतल नौटियाल, रवि शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

उत्तराखंड के लोकगीत “मेरा सिपैजी”गीत का महापौर ने किया विमोचन



संस्कृति के संरक्षण में लोक गीतों की अहम भूमिका-अनिता ममगाई

ऋषिकेश-13 जून। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर गढ संस्कृति के पारम्परिक लोक गीत मेरा सिपैजी का विमोचन किया।इस अवसर पर उन्होंने लोक गीत से जुड़ी सम्पूर्ण यूनिट को बधाई देते हुए कहा कि
इस गीत के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति और लोक परम्परा को उजागर करने का सराहनीय प्रयास किया गया है।

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लोक गीत उत्तराखण्ड की संस्कृति, रहन-सहन,यहां की प्राकृतिक सौन्दर्यता एवं ऐतिहासिकता से लोगों को जागरूक करते हैं। लोकगीत को रेशमा शाह और अजय नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है जबकि उत्तराखंड के सुपरस्टार पन्नू गुसाईं ने अपने अभिनय से इसमें चार चांद लगाये हैं।

रविवार की दोपहर नगर निगम महापौर ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए एक सूक्ष्म समारोह के लोक गीत से जुड़े सदस्यों की मोजूदगी के बीच अपने कैंप कार्यालय में मेरा सिपैजी गीत का विमोचन किया।

इस अवसर पर महापौर ममगाई ने कहा कि लोकगीत संगीत की जननी है। लोक गीतों के जरिए ही हमारी सभ्यता व संस्कृति का संरक्षण हो सकता है। युवा कलाकारों को इस क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है। पूरी दुनिया संगीत प्रेमियों से भरी पड़ी है। अगर आप सुर साधना करते हैं तो आपके लिए अवसर की कोई कमी नहीं होगी।

इस दौरान लोक गायक अजय नौटियाल , वीरेंद्र राजपूत , राकेश गुसाईं (रज्जी भाई), कमल जोशी , महेंद्र नौटियाल , योगेश रतूड़ी , नरेंद्र कोठारी , भगवती प्रसाद थपलियाल , संदीप रावत , अखिलेश रतूड़ी , शिवानी भंडारी , कैलाश नौटियाल , अमित प्रकाश , शिवप्रसाद उनियाल , पंकज शर्मा, पार्षद मनीष बनवाल,विजेंद्र मोघा,रंजन अंथवाल,राजेश नोटियाल,राजेश कुमार गौतम आदि मोजूद रहे।

टोल प्लाजा मामले में संयुक्त संघर्ष समिति ने गौरी माफी में विधानसभा अध्यक्ष का पुतला फूंका



ऋषिकेश 13 जून । नेपाली फॉर्म टोल प्लाजा का मामला लगातार राजनीति चरम पकड़़ता जा रहा  हैै । जिसमे रोजाना  पक्ष विपक्ष की ओर से एक दूसरेेेेेेेे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए जागाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज संयुक्त संघर्ष समिति की तरफ से  गौरी माफी क्षेत्र में ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका गया।  जहां  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की ऋषिकेश के विधायक लगातार क्षेत्र की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं वो कह रहे हैं टोल प्लाजा नहीं बनेगा।

दूसरी तरफ लिखित में कोई भी आदेश वह जनता को नहीं दिखा पा रहे हैं इससे स्पष्ट हो जाता है कि उनकी कथनी और करनी में फर्क है इसी को लेकर आज गौरी माफी क्षेत्र में विधायक का पुतला फूंका गया।

खरोला, ने कहा जब तक टोल प्लाजा निरस्त नहीं होता है तब तक लगातार क्षेत्रीय विधायक के पुतले फुके जाते रहेंगेे।

विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंकने वालों में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ,विजयपाल  सिंह रावत ,जयेंद्र रमोला, समेत संयुक्त संघर्ष समिति के कई लोग उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया,महाराष्ट्र से देवेंद्र फडनवीस, उत्तराखंड से त्रिवेंद्र सिंह रावत, ओडिशा के बैजयंत पांडा,असम से सर्वानंद समेत कई नए युवा चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद



भाजपा में शामिल होने के 15 महीने बाद मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद जगी
मध्यप्रदेश में पिछले साल मार्च में कमलनाथ सरकार के तख्तापलट में अहम भूमिका निभाने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा जल्द ही बड़ा तोहफा देने जा रही
मोदी सरकार में मंत्री पद दिया जाना लगभग तय माना जा रहा

नई दिल्ली 13जून । मध्यप्रदेश में पिछले साल मार्च में कमलनाथ सरकार के तख्तापलट में अहम भूमिका निभाने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा जल्द ही बड़ा तोहफा देने जा रही है। उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है। मोदी सरकार 2.0 के 2 साल पूरे होने के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की तैयारी में हैं।

PM मोदी ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी। इसके बाद सिंधिया समर्थक दावा कर रहे हैं कि उनके नेता को जल्द ही टीम मोदी में जगह मिलने वाली है। सिंधिया समर्थक एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सिंधिया को रेलवे की कमान मिल सकती है। हालांकि उन्हें शहरी विकास या मानव संसाधन जैसे अहम मंत्रालय दिए जाने की भी चर्चा है। उन्हें भाजपा में शामिल हुए 15 महीने हो चुके हैं। अब भाजपा उनसे किया वादा पूरा करने जा रही है। इसके संकेत दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक हैं। जानकारों का मानना है कि मोदी ज्योतिरादित्य को कैबिनेट मंत्री बनाएंगे। इसकी वजह यह है कि मनमोहन सरकार में भी उन्होंने अपने कामों के चलते एक एक्टिव मंत्री की छवि बनाई थी।

इस बार वे टीम मोदी में शामिल होते हैं, तो फिर वे अपना काम दिखा पाएंगे। उनकी क्षमताओं का लाभ उन्हें प्रस्तावित फेरबदल में मिलने की पूरी संभावना है। सूत्रों की मानें, तो भाजपा का फोकस अब पार्टी में यूथ लीडरशिप को डेवलप करना है। इसे ध्यान में रखते हुए मोदी मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश कोटे से ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, ओडिशा के बैजयंत पांडा, महाराष्ट्र से देवेंद्र फडनवीस, उत्तराखंड से त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई युवा चेहरों को मौका मिल सकता है। पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने 6 महीने में ही कैबिनेट का विस्तार कर दिया था और मंत्रियों की संख्या 45 से बढ़ाकर 66 कर दी थी। इसके बाद सरकार के 2 साल पूरे होने के कुछ महीने बाद ही जुलाई 2016 में मोदी ने फिर कैबिनेट में फेरबदल कर मंत्रियों की संख्या बढ़ाकर 78 कर दी थी। इसके एक साल बाद भी उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था।