ऋषिकेश/ हरिद्वार 09 फ़रवरी । धर्म नगरी में एक विवाहित महिला द्वारा जहरीला पदार्थ के सेवन द्वारा आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट मेे महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार पति और ससुराल पक्ष के लोगों को ठहराया है।सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मंगलवार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी मोमिना पुत्री सलीम का निकाह वर्ष 2007 में कलियर के महमूदपुर गांव निवासी इरफान पुत्र रिफाकत के साथ हुआ था। शादी के बाद उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। सोमवार की रात मोमिना की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।
मामले की सूचना पड़ोसियों ने उसके मायके वालों को दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। महिला के भाई का आरोप है कि मोमिना को लम्बे समय से दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने कई बार ससुराल पक्ष की मांग पूरी भी की।
भाई ने बताया कि मोमिना का पति पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहा है। उसके जेठ और जेठानी उसका उत्पीड़न कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply