Category: ब्रेकिंग न्यूज़
बेकिंग न्यूज: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुए विवादित घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश, कैबिनेट मंत्री को किया तलब
ऋषिकेश देहरादून 2 मई। आज ऋषिकेश में हरिद्वार ऋषिकेश रोड पर उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक के बीच हुए विवादित घटनाक्रम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया संज्ञान लिया है।
जिसके लिए उन्होंने संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दे दिए गए हैं।
इसके अलावा उन्होने कल दिल्ली से देहरादून लौटने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी तलब कर लिया है।
मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है की इस विवादित घटनाक्रम मे किसी भी निर्दोष को सजा नही मिलनी चाहिए। और भेद-भाव एवं पक्षपातपूर्ण कार्यवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उत्तराखंड स्थित एक जेल में एचआईवी ‘बम’ फूटने से मचा हड़कंप , एक कैदी महिला समेत 54 कैदी पाए एचआईवी पॉजिटिव
ऋषिकेश/ देहरादून /हल्द्वानी,8 अप्रैल। कुमाऊं की सबसे अधिक कैदियों वाली हल्द्वानी जेल में एचआईवी ‘बम’ फूटने से हड़कंप मचा हुआ है।जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
हल्द्वानी जेल में 54 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक महिला कैदी भी शामिल है। एचआईवी संक्रमित सभी कैदियों का सुशीला तिवारी अस्पताल एआरटी सेंटर में इलाज चल रहा है. यह सभी कैदी जांच के दौरान एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं डॉक्टरों की मानें तो एचआईवी संक्रमित मिले कैदी अधिकतर ड्रग एडिक्ट हैं.लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या: हल्द्वानी जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं. वर्तमान समय में 1629 पुरुष, जबकि 70 महिला कैदी हैं. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी अब कैदियों की रूटीन जांच करा रहा है. जिससे समय रहते एचआईवी संक्रमित कैदियों का इलाज हो सके।
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि एचआईवी मरीजों के लिए एआरटी सेंटर बनाया गया है, जहां संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि जेल में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का कारण कैदियों में अधिकतर ड्रग्स एडिक्शन के चलते देखा गया है. जो भी कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है, उनको निशुल्क इलाज और दवाइयां दी जाती हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव से घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन इसमें दूसरे मरीजों को एचआईवी ना फैले इसमें सावधानी और जागरूकता बहुत जरूरी है।
हल्द्वानी जेल के अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि जेल में जो भी एचआईवी पॉजिटिव मरीज हैं, उनका रूटीन चेकअप सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी सेंटर के माध्यम से कराया जाती है. साथ ही इस बीमारी से बचने लिए कैदियों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाकर बचाव की जानकारी दी जाती है. जेल में 54 एचआईवी पॉजिटिव मरीज हैं. जिसमें एक महिला मरीज भी शामिल है. कैदियों की एचआईवी जांच के लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन भी किया जाता है।
जानकारी के मुताबिक जांच में फरवरी माह में 23 एचआईवी पॉजिटिव, जबकि मार्च माह में 17 एचआईवी पॉजिटिव कैदी सामने आए हैं. बाकी 14 कैदी पहले के शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स ऋषिकेश में आधी रात को किया निरीक्षण मरीजों का जाना हाल चाल, छात्रों से की चाय पर चर्चा
ऋषिकेश, 01 अप्रैल । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार की आधी रात को अचानक ऋषिकेश एम्स पहुंचकर इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का हाल चाल पूछने के साथ एम्स की सभी व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया ।
शुक्रवार की देर रात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ओर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एम्स ऋषिकेश पहुंचे ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को गढ़वाल दौरे पर थे जिसके उपरांत वह ऋषिकेश एम्स में इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का हाल चाल पूछने के बाद एम्स की सभी व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया।इसी के साथ मनसुख मांडवीया ने हॉस्टल की मेस में एमबीबीएस के छात्रों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए अमृतकाल में देश के विकास में योगदान के लिए संदेश भी दिया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान एम्स की निदेशक प्रोफ़ेसर मीनू सिंह सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद थे।
डीएसपी के नेतृत्व में सीबीआई की टीम फिर से पहुंची एम्स ऋषिकेश, 1 वर्ष पूर्व छापे की कार्रवाई के बाद प्रोफेसर समेत पांच के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश 31 मार्च। : शुक्रवार की सुबह डीएसपी के नेतृत्व में सीबीआई की 7 सदस्यों की टीम ने फिर से ऋषिकेश एम्स में पहुंची है। एम्स ऋषिकेश में नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों से सीबीआई की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। बताते चलें नियुक्ति और खरीदारी में घपले के आरोप से घिरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बीते वर्ष फरवरी में सीबीआई की टीम ने छापा मारा था। जिसमें पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
शुक्रवार को फिर से एक डीएसपी के नेतृत्व में सीबीआई की टीम में शामिल सात लोग एम्स ऋषिकेश पहुंचे हैं। यहां वह चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में आवश्यक पूछताछ कर रहे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज: उत्तरी भारत दहला भूकंप के झटको से, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में सहमे लोग
ऋषिकेश 21 मार्च। उत्तराखंड दिल्ली हिमाचल राजस्थान हरियाणा एनसीआर जम्मू कश्मीर सहित पूरा उत्तरी भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अभी अभी आए भूकंप के तेज झटकों ने अफगानिस्तान पाकिस्तान तजाकिस्तान चीन भारत को हिला कर रख दिया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया गया है, और भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है। चीन ,पाकिस्तान, कजाकिस्तान और भारत में भी 10:20 पर यह झटके महसूस किए गए हैं। लोग घरों से निकलकर सड़कों और खुली स्थान पर भाग खड़े हुए हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का जान माल की हानि का कोई समाचार प्राप्त नही हुआ है।
भाजपा ने की युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों की सूची जारी, युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी का भी हुआ विस्तार, देखे लिस्ट किस-किस युवा को मिली अहम जिम्मेदारी
ऋषिकेश देहरादून 3 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने आज संगठन में महत्वपूर्ण युवा मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की संस्तुति पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने नियुक्ति कर दी गई है ।जिनकी लिस्ट जारी की गई है।
इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने भी प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार कर दिया गया है जिसक लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
देखे लिस्ट किन-किन युवाओं को मिली प्रदेश और जिलों में अहम जिम्मेदारियां