आरबीआई ने लिया 2000 के नोट वापस लेने का बड़ा फैसला, सभी बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करने से रोकने की दी सलाह 



दिल्ली/ ऋषिकेश 19 मई। भारतीय करेंसी में प्रचलित ₹2000 के नोट को लेकर आरबीआई ने  बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है। आरबीआई ने सभी बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है। हालांकि, यह लीगल मुद्रा रहेगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। अगर आपके पास भी 2000 के नोट है तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि बैंक इन नोटों को वापस लेगा, आप इन लोगों को अपने अकाउंट में जाकर जमा करा सकते हैं और उसके बदले दूसरी करेंसी ले सकते हैं ।

आरबीआई ने कहा कि आप 23 मई से एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2 हजार रुपये के नोट बदल या जमा कर सकते हैं. इसके लिए बैंकों को स्पेशल विंडो खोलना होगा. इसके अलावा आरबीआई नोट बदलने और जमा करने के लिए 19 शाखा खोलेगी. आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये के नोट को छापना हमने बंद कर दिया था।

आरबीआई ने कहा है कि लोग 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं। या फिर वे बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा भी सकते हैं। इन्हें बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य तरीके से ही बैंकों में जमा कराया जा सकता है।

 2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं। हालांकि, परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कहा है कि एक बार में 20,000 रुपये ही जमा कराए जा सकते हैं।

बताते चलें कि दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के  नोटस की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।

बेकिंग न्यूज: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुए विवादित घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश, कैबिनेट मंत्री को किया तलब



ऋषिकेश देहरादून 2 मई। आज ऋषिकेश में हरिद्वार ऋषिकेश रोड पर उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक के बीच हुए विवादित घटनाक्रम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया संज्ञान लिया है।

जिसके लिए उन्होंने संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दे दिए गए हैं।

इसके अलावा उन्होने कल दिल्ली से देहरादून लौटने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी तलब कर लिया है।

मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है की इस विवादित घटनाक्रम मे किसी भी निर्दोष को सजा नही मिलनी चाहिए। और भेद-भाव एवं पक्षपातपूर्ण कार्यवाही किसी भी सूरत में  बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उत्तराखंड स्थित एक जेल में एचआईवी ‘बम’ फूटने से मचा हड़कंप , एक कैदी महिला समेत 54 कैदी पाए एचआईवी पॉजिटिव



ऋषिकेश/ देहरादून /हल्द्वानी,8 अप्रैल। कुमाऊं की सबसे अधिक कैदियों वाली हल्द्वानी जेल में एचआईवी ‘बम’ फूटने से हड़कंप मचा हुआ है।जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

हल्द्वानी जेल में 54 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक महिला कैदी भी शामिल है। एचआईवी संक्रमित सभी कैदियों का सुशीला तिवारी अस्पताल एआरटी सेंटर में इलाज चल रहा है. यह सभी कैदी जांच के दौरान एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं डॉक्टरों की मानें तो एचआईवी संक्रमित मिले कैदी अधिकतर ड्रग एडिक्ट हैं.लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या: हल्द्वानी जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं. वर्तमान समय में 1629 पुरुष, जबकि 70 महिला कैदी हैं. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी अब कैदियों की रूटीन जांच करा रहा है. जिससे समय रहते एचआईवी संक्रमित कैदियों का इलाज हो सके।
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि एचआईवी मरीजों के लिए एआरटी सेंटर बनाया गया है, जहां संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि जेल में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का कारण कैदियों में अधिकतर ड्रग्स एडिक्शन के चलते देखा गया है. जो भी कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है, उनको निशुल्क इलाज और दवाइयां दी जाती हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव से घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन इसमें दूसरे मरीजों को एचआईवी ना फैले इसमें सावधानी और जागरूकता बहुत जरूरी है।

हल्द्वानी जेल के अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि जेल में जो भी एचआईवी पॉजिटिव मरीज हैं, उनका रूटीन चेकअप सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी सेंटर के माध्यम से कराया जाती है. साथ ही इस बीमारी से बचने लिए कैदियों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाकर बचाव की जानकारी दी जाती है. जेल में 54 एचआईवी पॉजिटिव मरीज हैं. जिसमें एक महिला मरीज भी शामिल है. कैदियों की एचआईवी जांच के लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन भी किया जाता है।

जानकारी के मुताबिक जांच में फरवरी माह में 23 एचआईवी पॉजिटिव, जबकि मार्च माह में 17 एचआईवी पॉजिटिव कैदी सामने आए हैं. बाकी 14 कैदी पहले के शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स ऋषिकेश में आधी रात को किया निरीक्षण मरीजों का जाना हाल चाल, छात्रों से की चाय पर चर्चा



ऋषिकेश, 01 अप्रैल । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्री  मनसुख मांडविया ने शुक्रवार की ‌आधी रात को अचानक ऋषिकेश एम्स पहुंचकर इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का हाल चाल पूछने के साथ एम्स की ‌सभी व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया ।

शुक्रवार की देर रात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ओर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एम्स ऋषिकेश पहुंचे ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को गढ़वाल दौरे पर थे जिसके उपरांत वह ऋषिकेश एम्स में इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का हाल चाल पूछने के बाद एम्स की ‌सभी व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया।इसी के साथ मनसुख मांडवीया ने हॉस्टल की मेस में एमबीबीएस के छात्रों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए अमृतकाल में देश के विकास में योगदान के लिए संदेश भी दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान एम्स की निदेशक प्रोफ़ेसर मीनू सिंह सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद थे।

डीएसपी के नेतृत्व में सीबीआई की टीम फिर से पहुंची एम्स ऋषिकेश, 1 वर्ष पूर्व छापे की कार्रवाई के बाद प्रोफेसर समेत पांच के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज 



ऋषिकेश 31 मार्च। : शुक्रवार की सुबह डीएसपी के नेतृत्व में सीबीआई की 7 सदस्यों की टीम ने फिर से ऋषिकेश एम्स में पहुंची है। एम्स ऋषिकेश में नियुक्त  चिकित्सा अधिकारियों से सीबीआई की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। बताते चलें नियुक्ति और खरीदारी में घपले के आरोप से घिरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बीते वर्ष फरवरी में सीबीआई की टीम ने छापा मारा था। जिसमें पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

शुक्रवार को फिर से एक डीएसपी के नेतृत्व में सीबीआई की टीम में शामिल सात लोग एम्स ऋषिकेश पहुंचे हैं। यहां वह चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में आवश्यक पूछताछ कर रहे हैं।

ब्रेकिंग न्यूज: उत्तरी भारत दहला भूकंप के झटको से, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में सहमे लोग



ऋषिकेश 21 मार्च। उत्तराखंड दिल्ली हिमाचल राजस्थान हरियाणा एनसीआर जम्मू कश्मीर सहित पूरा उत्तरी भारत में  भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अभी अभी आए भूकंप के तेज झटकों ने अफगानिस्तान पाकिस्तान तजाकिस्तान चीन  भारत को हिला कर रख दिया।  भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया गया है, और भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है।  चीन ,पाकिस्तान, कजाकिस्तान और भारत में भी 10:20 पर यह झटके महसूस किए गए हैं।   लोग घरों से निकलकर सड़कों और खुली स्थान पर भाग खड़े हुए हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का   जान माल की हानि का कोई समाचार  प्राप्त नही हुआ है।

भाजपा ने की युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों की सूची जारी, युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी का भी हुआ विस्तार, देखे लिस्ट किस-किस युवा को मिली अहम जिम्मेदारी



ऋषिकेश देहरादून 3 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने आज संगठन में महत्वपूर्ण युवा मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष  प्रदेश अध्यक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की संस्तुति पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने नियुक्ति कर दी गई है ।जिनकी लिस्ट जारी की गई है।

इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने भी प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार कर दिया गया है जिसक लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

देखे लिस्ट किन-किन युवाओं को मिली प्रदेश और जिलों में अहम जिम्मेदारियां

 

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी बॉलीवुड सिनेस्टार अनुष्का शर्मा संग ऋषिकेश स्थित प्रधानमंत्री के आध्यात्मिक गुरु दयानंद आश्रम में ध्यान और योग के साथ ले रहे हैं संतों का आशीर्वाद, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो



ऋषिकेश 31 जनवरी।  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी बॉलीवुड की सिनेस्टार अनुष्का शर्मा और अपनी मां सरोज कोहली के साथ नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु दयानंद सरस्वती के ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम में कल शाम से मौजूद हैं।

जहां पर आज सुबह उन्होंने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार और उनकी बेटी कुहू से भी मुलाकात की।रात को वह यहीं आश्रम में ही प्रवास किया। शाम करीब साढ़े सात बजे उन्होंने आश्रम की रसोई में बना भोजन किया ।

विराट कोहली से मुलाकात करने के पश्चात डीजीपी अशोक कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया वे यहां अपनी बेटी के साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने आए थे , साथ ही उनकी बेटी और उन्होंने विराट कोहली के साथ भी मुलाकात की, विराट कोहली के साथ उनका और उनकी बेटी का मिलने का यह दूसरा अनुभव है जो की बहुत अच्छा रहा उन्होंने विराट कोहली को बहुत सहज और सौम्य बताया।

इसके पश्चात उन्होंने आज साधु-संतों को भंडारा कराते हुए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इससे पूर्व आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गंगा के दर्शन की और सुबह गंगा किनारे चहलकदमी भी की इसके पश्चात उन्होंने सुबह आज योग और ध्यान भी किया।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को देखने के लिए आज आश्रम में उनके फैंस की भारी भीड़ मौजूद रही जिससे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लगातार बचते नजर आए।

भारतीय क्रिकेटर स्टार विराट कोहली परिवार संग पहुंचे ऋषिकेश, नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु दयानंद स्वामी आश्रम में जमाया डेरा



ऋषिकेश 31 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी मां सरोज कोहली और पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के ऋषिकेश स्थित आश्रम में पहुंचे।

यहां उन्होंने गुरु की समाधि पर पुष्प अर्पित कर ध्यान लगाया।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली परिवार के साथ सोमवार सुबह जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक स्थित मोहनचट्टी के एक रिसार्ट में पहुंचे।शाम करीब पांच बजे विराट, अनुष्का और उनकी मां सरोज ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे।

बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु थे। उनसे मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं यहां आए थे। बाद में स्वामी दयानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए। उन्होंने आश्रम पहुंचने के बाद सबसे पहले स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां करीब 20 मिनट तक ध्यान भी लगाया।आश्रम परिसर में स्थित भगवान शंकर के मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की आश्रम आगमन के बाद विराट, अनुष्का और उनकी मां सरोज ने दयानंद आश्रम के अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृता नंद महाराज से आशीर्वाद लिया।

रात को वह यहीं आश्रम में ही प्रवास किया। शाम करीब साढ़े सात बजे उन्होंने आश्रम की रसोई में बना भोजन किया। उन्होंने अपने ही कक्ष में रोटी, सब्जी, खिचड़ी, कढ़ी खाई ।

आश्रम के प्रबंधक गुणानंद रयाल ने बताया कि आश्रम पद्धति के अनुरूप विराट व उनका परिवार यहां अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। आश्रम में नियमित होने वाली सुबह सात से नौ के बीच योग क्लास में भी वह शामिल होंगे।

2015 में हुई दारोगा भर्ती धपले में 20 दरोगाओं पर गिरी गाज, निलंबन के आदेश हुए जारी,



ऋषिकेश देहरादून 16 जनवरी । 2015 में हुई दारोगा भर्ती धपले में 20 दरोगाओं पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला प्रभारियों को आदेश जारी कर 2015 में हुए 20 दरोगाओं को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि 20 दरोगा रुपये देकर भर्ती हुए थे। वर्ष 2015 में 339 दारोगाओं की भर्ती हुई थी।
यूकेएसएसएससी की भर्ती घपले की जांच के बाद गिरफ्तार किए गए नकल माफिया से जब एसटीएफ ने पूछताछ की तो उस दौरान सामने आया की दारोगा भर्ती में भी नकल हुई थी।

करीब आठ वर्ष पूर्व वर्ष 2015 में हुई यह भर्ती तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में हुई थी। दारोगा के 339 पदों पर सीधी भर्ती के परीक्षा की जिम्मेदारी गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर को दी गई थी। उस दौरान भी भर्ती में घपले के आरोप लगे थे लेकिन सरकार की ओर से जांच न कराने के कारण मामला दब गया। यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा की घपलेबाजी में पंतनगर यूनिवर्सिटी का एक रिटायर्ड अधिकारी भी गिरफ्तार हुआ था जिसके तार नकल माफिया हाकम सिंह रावत के साथ जुड़े। जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि दोनों ने दारोगा भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी करवाई थी।