हाईकोर्ट से लगा मेयर को झटका, अवमानना का नोटिस हुआ जारी , जमीन की लीज अवधि बढ़ाने के मामले में 25 लाख रुपए की रिश्वत का आरोप, हुआ मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश 21अप्रैल। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने जमीन की लीज अवधि बढ़ाने  के मामले में रुड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल को अवमानना का नोटिस जारी किया है। मेयर गौरव गोयल की मुश्किलें कम  होती नज़र नहीं आ रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही उन पर जमीन की लीज अवधि बढ़ाने के मामले में उन पर 25 लाख रुपए की रिश्वत का आरोप लगा था।

इसी मामले की सुनवाई के सम्बन्ध में अब उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने पर रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल को अवमानना का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने रुड़की मेयर गौरव गोयल को चार हफ्तों में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई।

मामले के अनुसार रुड़की निवासी सुबोध गुप्ता ने अवमानना याचिका दायर कर कहा है कि दिसंबर 2021 में कोर्ट ने उनकी याचिका पर नगर निगम रुड़की को आदेश दिए थे कि उनकी लीज को दो माह के भीतर रिन्युअल करें। परन्तु नगर निगम ने अभी तक उनकी लीज रिन्युअल नहीं की। उनकी लीज 2012 में समाप्त हो गयी थी।

अवमानना याचिका में यह भी कहा गया कि मेयर द्वारा बोर्ड बैठक को कई बार टाला जा रहा है। मेयर द्वारा लीज को रिन्युअल करने के एवज में उनसे 25 लाख रुपये की डिमांड की गई। उनके द्वारा इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

 

ऋषिकेश गैंगरेप मामला अपडेट: गैंगरेप की आशंकित विक्षिप्त‌‌ ‌‌‌‌युवती के परिजन जल्द पहुंच रहे ऋषिकेश, महिला द्वारा बार-बार बदला जा रहा बयान, महिला के अनुसार वह मुनिकीरेती क्षेत्र के ब्रह्मपुरी स्थित ओशो आश्रम में भी गई



ऋषिकेश, 19 अप्रैल । आज सुबह ऋषिकेश के वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर एक विक्षिप्त युवती के साथ गैंगरेप का आशंकित  मामला प्रकाश में आया था। 

शुरुआती जांच में पुलिस जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि युवती उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली है। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। जिस के परिजनो‌ मैं ‌मां से संपर्क करने पर पता चला कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है जिसका इलाज भी चल रहा है ‌‌‌।

जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जबकी युवती का कहना है कि रात में उसे कुछ युवक नशीला पदार्थ खिलाकर यहां लाए जिसके बाद उसके साथ गैंग रेप किया गया। जोकि अपने बार-बार बयान बदल रही है, और मेडिकल भी नहीं करवा रही है,।

जिसकी सूचना परिजनों को दिए जाने के बाद उसके परिजन जल्द ऋषिकेश पहुंच रहे हैं, उनका यह भी कहना था कि यह नवरात्रों से घर से गायब हुई है जिसकी सूचना हरिद्वार ऋषिकेश में होने की भी मिली है। पुलिस ने बताया कि‌फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। जीआरपी पुलिस ने यह भी बताया कि महिला के बयानों से लगता है कि वह मुनिकीरेती क्षेत्र के ब्रह्मपुरी स्थित ओशो आश्रम में भी गई थी। 

ऋषिकेश स्थित धर्मशाला में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया पर सुसाइड नोट और वीडियो कर दिया था वायरल , सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार पिता को बताया, 10 दिन पूर्व भाई ने भी की थी हरिद्वार की धर्मशाला में आत्महत्या,



ऋषिकेश: 26 मार्च।  एक युवक द्वारा 12 दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया पर अपना वीडियो और सुसाइड नोट वायरल किया था। जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी। जिस पर युवक ने ऋषिकेश की एक धर्मशाला के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट, एटीएम और चेक बुक बरामद की है। इस मामले में पुलिस रोहतक पुलिस के संपर्क में है।

ऋषिकेश के गोल मार्केट स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला के एक कमरे में बीते बुधवार को एक युवक ने कमरा किराए पर लिया। रजिस्टर में अपना आधार कार्ड जमा कराते हुए उसने अपना नाम अमन सपरा (29 वर्ष) पुत्र मोहनलाल निवासी वार्ड नंबर 27 गांधी नगर रोहतक हरियाणा का पता दर्ज कराया।अगले रोज कमरा खाली करना था मगर युवक कमरे से बाहर नहीं आया।

बीती देर शाम धर्मशाला प्रबंधक ने त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी को मामले की सूचना दी। चौकी प्रभारी जगत सिंह पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। धर्मशाला के कमरे की खिड़की की ग्रिल काटकर पुलिस टीम कमरे के भीतर दाखिल हुई। अंदर पंखे से अमन सपरा का शव रस्सी से लटका हुआ था।

चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें युवक ने लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से थक गया है। उसकी मौत का जिम्मेदार उसका पिता मोहनलाल होगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस ने कमरे से अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड और चेक बुक बरामद की है।

पुलिस ने इस मामले में रोहतक हरियाणा की पुलिस से संपर्क किया। चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि 12 मार्च को अमन ने इंटरनेट मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें उसने वही बात दोहराई है जो उसने सुसाइड नोट में लिखी है। इंटरनेट मीडिया पर उसने सुसाइड नोट और अपने पिता का फोटो भी शेयर किया है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक के आधार कार्ड के आधार पर रोहतक पुलिस से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि अमन सपरा उसका छोटा भाई अभिनव और उसकी मां पिछले दो साल से घर से चली गई थी। उसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने इस मामले में अमन के पिता मोहनलाल से बात की तो उन्होंने बताया कि अमन की मां चिटफंड और लाटरी का काम करती थी। कई लोग के पैसे की देनदारी उसके ऊपर आ गई थी। लोग बार-बार घर पर आकर विवाद करते थे। जिस कारण उन्होंने अपने पुत्रों और उनकी मां को डांटा था। जिसके बाद से उनका कहीं पता नहीं चला।

चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि रोहतक पुलिस से बातचीत में यह भी पता चला है कि अमन के भाई अभिनव ने करीब 10 दिन पूर्व हरिद्वार की एक धर्मशाला में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस इस मामले में हरिद्वार पुलिस से भी संपर्क कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक का कोई भी पारिवारिक सदस्य यहां नहीं पहुंचा है।

पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद महंगाई का खेल हुआ शुरू, गैस सिलेंडर में ₹50 उछाल के साथ डीजल और पेट्रोल के दामों में भी हुई बढ़ोतरी, इंधन महंगा होने से खाद्य पदार्थों में भी होगी बढ़ोतरी



ऋषिकेश /दिल्ली 22 मार्च । पूरे देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए इसी के साथ ही सभी राज्यों में मुख्यमंत्रियों की घोषणा होने के तुरंत बाद आज इंधन की कीमतों में उछाला आ गया है।  जिससे खाद्य पदार्थों की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी । जिसका सीधा सीधा असर मध्यम वर्गीय परिवार की जेब पर महंगाई की मार के रूप में होने वाला है। 

बताते चलें 137  दिनों के बाद आज देश में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. बढ़े हुए दाम की बात करें तो डीजल और पेट्रोल दोनों पर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।जबकि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹50 का उछाल आया है। पेट्रोल ,डीजल, गैस की कीमतों में आए उछाल से खाद्य पदार्थो की कीमतों में भी असर पड़ सकता है जिससे उनकी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होगी। 

पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला



ऋषिकेश देहरादून 21 मार्च। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों पर विराम लगाते हुए पुष्कर सिंह धामी का  मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। उन्होंने आधा दर्जन दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए उत्तराखंड की कमान संभाली है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने किया पुष्कर सिंह धामी के नाम का फैसला किया हैं। जिस पर विधायक दल के नेता के रूप में पुष्कर सिंह धामी को चुना गया है।

हालांकि अभी उन्हें 6 माह के अंदर विधायक का चुनाव लड़ना है अब देखना यह है कि केंद्रीय हाईकमान किस विधायक को उनके लिए विधानसभा सीट छोड़ने का फरमान जारी करता है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शादी का झांसा देकर महिला के साथ 5 साल तक लगातार बनाए शारीरिक संबंध, महिला की तरफ से शादी का दबाव बढ़ने पर महिला सहित उसकी पांच बेटियों को निकाला घर से , आरोपी युवक फरार, मामला आया राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा के संज्ञान में



ऋषिकेश 17 मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में महिला द्वारा एक युवक पर शादी का झांसा देकर लगातार 5 साल से उसके साथ यौन उत्पीड़न के मामले में ऐम्स चौकी ऋषिकेश में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही साथ महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि युवक द्वारा उस की 6 बेटियों सहित उसको घर से बाहर भी निकाल फेंका है।

ऋषिकेश में वीरभद्र रोड क्षेत्र में रह रही महिला ने एम्स पुलिस चौकी में तहरीर देकर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला के अनुसार वह चमोली जिले के गोपेश्वर की रहने वाली है उसने पांच साल पहले उसने अपने शराबी पति को छोड़ दिया था. इसके बाद वीरभद्र रोड निवासी युवक उसके संपर्क में आया था।उसने उसकी दो बेटियों को कानूनी तौर पर गोद भी ले लिया था। इस दौरान युवक ने बातों में महिला को उलझा कर महिला को अपने साथ रहने के लिए राजी कर लिया । फिर शादी करने की बात कह कर युवक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। पांच साल तक युवक के घर पर ठिकाना बनाकर रह रही महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने महिला और उसकी छह बेटियों को घर से बाहर निकाल कर ताला लगा दिया.अब महिला और मासूम बच्चियां जाएँ तो जाएँ कहाँ ? ऐसे में महिला और उसकी छह बेटियों के लिए रहने और खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में आस पड़ोस के लोग खाना और जगह देकर फिलहाल उसकी मदद कर रहे हैं।

फिलहाल युवक घर से फरार बताया जा रहा है. मामले में महिला ने एम्स पुलिस चौकी को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. महिला ने युवक पर आरोप लगाया है उसके गर्भवती होने की वजह से दवाई खिलाकर गर्भ को गिरवाया भी गया। एम्स पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया उन्हें पीड़ित महिला की शिकायत  तहरीर मिली है। बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी फिलहाल आरोपी युवक फरार है।
इस संबंध में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल को जब बताया गया तो उन्होंने बोला कि  “मुझे भी पता लगा है अभी-अभी, सुबह सबसे पहले मैं इस महिला से मिलने जाउंगी. पुलिस से भी रिपोर्ट लूंगी क्या कार्रवाई की गयी है इस मामले में ? महिला की जो भी मदद होगी हम उसकी मदद करेंगे”। संभवत आज उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल भी पीड़ित महिला से मिलने जाए।

त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाये तो डोईवाला सीट छोड़ने को तैयार : ब्रज भूषण गैरोला



ऋषिकेश 11 मार्च। – डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले ब्रज भूषण गैरोला ने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाता है तो वह उनके लिए डोईवाला सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 4 वर्ष तक एक ईमानदार सरकार चलाते हुए प्रदेश में विकास कार्य किया है।

यदि पार्टी हाईकमान पुनः त्रिवेंद्र पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री बनाने के लिए हामी भरता है तो वह डोईवाला सीट छोड़ने के लिए तैयार है और यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी। यहां बता दें कि वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के पश्चात भाजपा हाईकमान को मुख्यमंत्री का चयन करना है ,तो इसको लेकर दावेदारों के तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी दौर में अब डोईवाला क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं।

ऋषिकेश: भाजपा प्रत्याशी की जीत के जश्न का जुलूस के दौरान सभासद ने स्वर्गआश्रम ट्रस्ट के प्रबंधक को जड़ा थप्पड़, प्रबंधक ने कराई एफ आई आर दर्ज



ऋषिकेश-11 मार्च। सत्ता का नशा किस हद तक चढ़कर बोलता है इसकी मिसाल भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद देखने को मिला । ऋषिकेश  से सटे स्वर्गाश्रम क्षेत्र में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर स्वर्गाश्रम क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक जुलूस निकाला गया।

जुलूस के दौरान स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के उप्रबंधक जयेश कुमार झा से सभासद नवीन राणा की कहासुनी हो गई। उस दौरान नवीन राणा ने झा को थप्पड़ जड़ दिया।

मामला बढ़ता देख लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। स्वर्गाश्रम ट्रस्ट की तरफ से लक्ष्मण झूला थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई और शीघ्र ही इस विषय को लेकर कार्रवाई की मांग की गई।

उत्तराखंड में भाजपा ने 47 और बाकी 23 सीटों पर किस किस ने विधानसभा से की जीत दर्ज देखिए पूरी लिस्ट



ऋषिकेश 10 मार्च। उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि इन विधानसभाओं के नतीजे आ चुके हैं । भाजपा 47 सीटों पर चुनाव जीती है तो वहीं कांग्रेस ने 19 सीटें हासिल की है ।

साथ ही तीसरा विकल्प बनकर मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने एक भी सीट हासिल नहीं की।

देखिए पूरी लिस्ट

अल्मोड़ा- कैलाश शर्मा (bjp)

रानीपुर- आदेश चौहान (bjp)

बद्रीनाथ- राजेंद्र सिंह भंडारी (cong)

बागेश्वर – चंदन राम दास ( bjp)

बाजपुर- यशपाल आर्य (cong)

भगवानपुर- ममता राकेश (cong)

भीमताल- राम सिंह खेरा (bjp)

चकराता- प्रीतम सिंह (cong)

चंपावत – कैलाश चंद्र (bjp)

चौबत्तखाल- सतपाल महाराज (bjp)

देहरादून कैंट- सविता कपूर(bjp)

देवप्रयाग- विनोद कंडारी (bjp)

धनोल्टी- प्रीतम सिंह पंवार (bjp)

धरमपुर- विनोद चमोली (bjp)

धारचूला- हरीश सिंह धामी ( cong)

डोईवाला- बृज भूषण गैरोला (bjp)

डीडीहाट- बिशन सिंह चुफाल (bjp)

द्वाराहाट – मदन सिंह बिष्ट (cong)

गदरपुर- अरविंद पांडे (bjp)

गंगोलीहाट – फकीर राम (bjp)

गंगोत्री – सुरेश सिंह चौहान (bjp)

घनसाली- शक्ति लाल शाह (bjp)

हल्द्वानी – सुमित हृदेश (cong)

हरिद्वार – मदन कौशिक (bjp)

हरिद्वार ग्रामीण – अनुपमा रावत (cong)

जागेश्वर- मोहन सिंह (bjp)

जसपुर – आदेश सिंह चौहान (cong)

झबरेड़ा – वीरेंद्र कुमार (cong)

ज्वालापुर- रवि बहादुर (cong)

कालाढूंगी – बंशीधर भगत (bjp)

कपकोट- सुरेश गढ़िया (bjp)

कर्णप्रयाग – अनिल नौटियाल (bjp)

काशीपुर- त्रिलोक सिंह चीमा ( bjp)

केदारनाथ- शैला रानी रावत (bjp)

खानपुर- उमेश शर्मा (निर्दलीय)

खटीमा- भुवन चंद्र कापडी (cong)

किच्छा- तिलक राज बेहड़ (cong)

कोटद्वार- रितु खंडूरी (bjp)

लक्सर- शहजाद (bsp)

लाल कुआं- मोहन सिंह बिष्ट (bjp)

लैंसडाउन- दिलीप रावत (bjp)

लोहाघाट- खुशाल सिंह (cong)

मंगलौर – सरवत करीमअंसारी (bsp)

मसूरी- गणेश जोशी (bjp)

नैनीताल – सरिता आर्या (bjp)

नानकमत्ता- गोपाल सिंह राणा (cong)

नरेंद्र नगर – सुबोध उनियाल (bjp)

पौड़ी – राजकुमार पोरी (bjp)

पिरान कलियर – फुरकान अहमद (cong)

पिथौरागढ़ – मयूख महर (cong)

प्रताप नगर – विक्रम सिंह नेगी (cong)

पुरोला – दुर्गेश्वर लाल (bjp)

रायपुर- उमेश शर्मा काऊ (bjp)

राजपुर रोड – खजान दास (bjp)

रामनगर- दीवान सिंह बिष्ट (bjp)

रानीखेत- प्रमोद नैनवाल (bjp)

ऋषिकेश- प्रेमचंद्र अग्रवाल (bjp)

रुड़की – प्रदीप बत्रा (bjp)

रुद्रप्रयाग- भरत सिंह चौधरी (bjp)

रुद्रपुर- शिव अरोड़ा (bjp)

सहसपुर- सहदेव सिंह पुंडीर (bjp)

सल्ट- महेश जीना (bjp)

सितारगंज – सौरभ बहुगुणा (bjp)

सोमेश्वर- रेखा आर्य (bjp)

श्रीनगर – धन सिंह रावत (bjp)

टिहरी – किशोर उपाध्याय (bjp)

थराली- भोपाल राम टम्टा(bjp)

विकास नगर- मुन्ना सिंह चौहान (bjp)

यम्केश्वर- रेनू बिष्ट (bjp)

यमुनोत्री- संजय डोभाल ( निर्दलीय)

वहीं इन नतीजों में भाजपा के पाले में 47 सीटें, कांग्रेस 19 सीटों पर सिमटी। साथ ही दो सीटों पर निर्दलीय और दो पर बसपा कब्जा जमाने में कामयाब हुई।

उत्तराखंड की सबसे दिलचस्प जीत मात्र 1 वोट से किसने किस दल से और कौन सी विधानसभा जीती जानने के लिए देखें