भाजपा ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क अभियान व मेगा रोड शो  भाजपा के पक्ष में लोगों का बढ़ता जनाधार, मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल पर मुहर है: त्रिवेन्द्र सिंह रावत 



खानपुर/हरिद्वार 4 अप्रैल।  खानपुर विधानसभा क्षेत्र में हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो का आयोजन किया गया। भाजपा के विधानसभा क्षेत्र ढंडेरा कार्यालय से यह रोड शो मोदी जी और त्रिवेंद्र के जयकारों के साथ शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं और पुुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। त्रिवेंद्र और मोदी के समर्थन में उत्साह पूर्ण नारेबाजी की।

यहां से त्रिवेंद्र का काफिला लंंढौरा, थिथौला,कुआं खेड़ा,ढाढेकी, मथाना, करनपुर, रूहालकी, असगरपुर धरमपुर पहुंचा। यहां पर स्वागत कार्यक्रम में गांव के सैकड़ो लोगों ने त्रिवेंद्र पर पुष्प वर्षा कर उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाने का विश्वास दिलाया। यहां से आगे रोड शो गोवर्धनपुर माजरी मिर्जापुर पंचायत, प्रहलादपुर शाहपुर हस्त मोली आलमपूरा ब्राह्मण वाला, खानपुर ईदरीशपुर, तुुगलपुर, माडाबेला शेरपुर बेला, चंद्रपुरी खादर, चंद्रपुरी बांगर, नाई वाला होता हुआ देेर रात ढल्ला वाला जोगा वाला दाबकी खेड़ा में भव्य स्वागत और समारोह के साथ पूरा हुआ। त्रिवेंद्र ने गांव के बुजुर्गों और महिलाओं से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत आज भाजपा को हर वर्ग का समर्थन और सहयोग मिल रहा है । ऐसा पहली बार है जब भाजपा को समर्थन देने के लिए लोग स्वयं आगे आ रहे हैं। साथ ही भाजपा में शामिल हो रहें हैं।सभी के प्रयास से मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह चुनाव भावी पीढ़ी के भविष्य और और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भी है।

भाजपा नेता के घर पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग, क्षेत्र में फैला दहशत का माहौल



ऋषिकेश हरिद्वार 4 अप्रैल। भाजपा नेता के घर पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस सारे घटनाक्रम की जांच मेे जुटी हुई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

जानकारी के मुताबिक शिक्षानगरी रूड़की में बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गंगनगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में स्थित उद्योगपति व भाजपा नेता रॉबिन चौधरी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों की तरफ से चलाई गई एक गोली घर के गेट पर लगी तो दूसरी बाहर खड़ी कार में जा लगी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले और आसपास के लोग बाहर आए, तो बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। बदमाशों के मुंह पर कपड़ा लपेटे होने के कारण सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान नहीं हो रही है।

इस घटना के बाद भाजपा नेता रॉबिन चौधरी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। भाजपा नेता रॉबिन चौधरी ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने घर पर फायरिंग की उस दौरान वह फैक्ट्री में थे।

जानकारी मिलते ही वह घर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर देख रही है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला युवक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित 



 ऋषिकेश,04  अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत एक घर में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला है।

प्रथम दृष्टवा पारिवारिक क्लेश के चलते  युवक ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित भैरव मंदिर कॉलोनी से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वरुण पुत्र जोगिंदर सिंह 18 वर्ष निवासी को उसके छोटे भाई द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर पंखे से उतर कर नीचे रखा हुआ था।

जिसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया‌, जहां उसके भाई आदित्य और ताऊ के लड़के यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक वरुण मोटर मैकेनिक का कार्य करता था अक्सर वह घर में झगड़ा करने पर उसे उतारू रहता था, इसी बात को लेकर आज सुबह भी घर में विवाद हुआ इसके बाद सभी अपने-अपने काम पर चले गए और वरुण घर में अकेला था जिसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

जिसे उसके छोटे भाई ने उसे समय देखा जब वह घर पर गया तो घर के अंदर से कुंडी लगी थी जिसे हिलाने पर दरवाजा खुल गया और उसने देखा कि उसका भाई पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एप्स भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।

हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कार,बाइक रैली निकाल करी जनसंपर्क यात्रा, कांग्रेस से हो रहे नेताओं के पलायन पर बोले हरीश रावत, कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूं ही कोई बेवफा नही होता 



 ऋषिकेश 3 अप्रैल। मुख्यमंत्री  हरीश रावत एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत  ने कार,बाइक रैली निकाल जनसंपर्क यात्रा करी  जो की छिद्दरवाला चौक से नेपाली फार्म, श्यामपुर,गुमानीवाला बाजार, आईडीपीएल सिटी गेट, तिलक रोड होते हुए रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हरीश रावत  की संबोधन के बाद खत्म हुईं। इसके बाद उन्होंने एक पत्रकार वार्ता भी करी। 

बुधवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में कारो और बाइको का हुजूम इस जनसंपर्क यात्रा के साथ जय श्री फॉर्म पहुंचा तथा वहां पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी, लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत तथा पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस से हो रहे कांग्रेसी नेताओं के पलायन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूं ही कोई बेवफा नही होता। 

कार/बाइक जनसंपर्क रैली में पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, विजयपाल रावत, श्रीमती अंबिका सजवाण, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, गोकुल रमोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पंवार, मालती, सरोज देवराडी, मधु मिश्रा, चंदन पंवार, विवेक तिवाड़ी, गुसाई, सिंहराज पोसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, प्रदीप चंद्रा, करमचंद, सुभाष जखमोला, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव, योगराजदत्त नौटियाल , सनी प्रजापति, राहुल शर्मा, अभिनव मलिक, इमरान सैफी,ओम सिंह पवार, गौरव अग्रवाल, रमेश चौहान, हिमांशु कश्यप, कार्तिक, आशीष, राहुल कुमार, पवन राजभर, अमित पाल , परमेश्वर राजभर, संजय भारद्वाज, रजत यादव, मुकुल शर्मा, कुंवर पाल प्रजापति, अलका छेत्री,दीपा चमोली, रेखा शर्मा, पुष्पा मिश्रा, मधु जोशी, अबीर फारुकी,सौरभ भारद्वाज, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने ढालवाला, ऋषिकेश में आयोजित युवा सम्मेलन में किया प्रतिभाग, तपोवन में रोड शो तो वही खाड़ी, नरेंद्र नगर, गजा में किया जनसंपर्क, अनिल बलूनी के नेतृत्व में 400 से अधिक लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता



ऋषिकेश 3 अप्रैल। गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नरेंद्र नगर विधानसभा के ढालवाला, ऋषिकेश में आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में पहली बार मतदान करने वाले सैंकड़ों युवाओं ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और विजन से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण करी व भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी जी के पक्ष में मतदान का संकल्प लिया

इस कार्यक्रम में नरेंद्र नगर के लोकप्रिय विधायक और कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल श्री नलिन भट्ट , विधान सभा संदीप गुप्ता , ब्लॉक प्रमुख श्री राजेंद्र भंडारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की विशिष्ट उपस्थिति रही।

तो वही भाजपा गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी  अनिल बलूनी  ने आज तपोवन, ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो के माध्यम से चुनाव प्रचार किया। स्थानीय व्यापारी और नागरिकों से भेंट की।
मोदी – मोदी के नारों और अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ उत्साही कार्यकर्ताओं नौजवानों और मातृशक्ति ने नरेंद्र नगर विधानसभा के मन में मोदी जी के प्रति असीम सम्मान प्रदर्शित किया।

रोड शो में कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक  सुबोध उनियाल , मण्डल अध्यक्ष  रवींद्र भण्डारी, जिला अध्यक्ष  राजेश नोटियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष  गीता दीवान  संयोजक हुकम सिंह भण्डारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंद्रपाल भण्डारी, वरिष्ठ नेता नरेन्द्र भण्डारी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भागीदारी की।

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने खाड़ी, नरेंद्र नगर विधानसभा में जनसंपर्क एवं कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। भारी संख्या में युवाओं और मातृशक्ति ने प्रतिभाग किया।

मंडल अध्यक्ष  सिद्धार्थ राणा एवं मंडल पदाधिकारी ने स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल , जिला अध्यक्ष राजेश नोटियाल जी विकास कुकरेती जी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुलबीर चौहान जी, प्रमुख नरेन्द्र नगर राजेंद्र भंडारी जी सहित संगठन के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नरेंद्र नगर विधानसभा के गजा बाजार में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल के साथ जनसंपर्क एवं सभा के माध्यम से चुनाव प्रचार किया।

डबल इंजन सरकार की सेवाओं से लाभान्वित आमजन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के साथ चलने को तैयार है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी , निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती, ब्लाक प्रमुख चम्बा श्रीमती शिवानी बिष्ट , नरेन्द्र नगर प्रमुख राजेंद्र भण्डारी , मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को मजबूती प्रदान करने के लिए देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, 400 से अधिक लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता,कुलदीप बिष्ट।

हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत की जनसभा में पहुंचे उत्तराखंड मुख्यमंत्री देश के समग्र विकास और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र को प्रचंड बहुमत से विजई बनाएं – पुष्कर सिंह धामी अपार जन सैलाब को देखते हुए लक्ष्य 400 पार को भेदेगा मोदी का परिवार: त्रिवेन्द्र



ऋषिकेश झबरेड़ा 3 अप्रैल।  भाजपा लोकसभा प्रत्याशी हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में झबरेड़ा विधानसभा में एक जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार के विकास, भारत को विश्व गुरू बनाने और विकसित भारत के निर्माण के लिए हरिद्वार लोक सभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं।

उन्होंने उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को मोदी जी का राम राम का सन्देश भी दिया। धामी ने कांग्रेस की वोट और कुर्सी के लिए तुष्टिकरण परिवारवाद की की नीति पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ मोदी जी है जो देश से भ्रष्टाचार मिटाने परिवारवाद और तुष्टीकरण समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। मोदी जी ने 10 साल में दुनिया में भारत को नई पहचान दिलाई है। सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि जनसभा में उमड़ी भीड़ इस चुनाव का नतीजा पहले ही बता रही है आने वाले चुनाव में देश में किसकी सरकार बनेगी, यह भी लोगों को पता है।
भाजपा अंतोदय की नीति पर कार्य करती है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलना चाहिए । उन्होंने जनसभा में आए सभी लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने
हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को रिकॉर्ड से बहुमत से विजयी बनाने के लिए अधिक संख्या में मतदान की अपील की।
हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत जनसभा में भारी जन सैलाब को प्रसन्न दिखे। उन्होंने आने वाले चुनाव में सभी से कमल के निशान पर बटन दबाकर विकसित भारत के निर्माण और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा कि आज देश की जनता और उत्तराखंड की जनता भी भाजपा को चाहती है। इसलिए 19 तारीख को अधिक संख्या में वोट डालें और और अन्य को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। उनका यह मतदान विकसित भारत के निर्माण और भारत को विश्व का सिरमौर बनने के लिए होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी पदाधिकारी के साथ मिलकर भाजपा से संबंधित नारे लगाए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविंद गौतम और प्रवीण संधू ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, राजपाल सिंह, देशराज करनवाल, रविंद्र पनियाला सुशील त्यागी अशोक चौधरी, प्रदीप चौधरी ,पवन तोमर, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,जिला मंत्री सतीश सैनी प्रमोद चौधरी गीता कार्की, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, मंडल अध्यक्ष योगेश चौधरी संजय कश्यप, गौरव कौशिक, चौधरी मानवेंद्र सिंह, प्रतिभा चौहान, अनुज सैनी, आशीष शर्मा, संजीव मेहंदी रत्ता, इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारी गण, मोर्चो के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य, बूथों के अध्यक्ष व समिति के सदस्य आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

संदिग्ध परिस्थितियों में काली मंदिर के निकट जंगल में मिली महिला की सड़ी गली लाश, पुलिस ने कि जांच शुरू



ऋषिकेश,0 3 अप्रैल।  ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित काली मंदिर के निकट  जंगल से पुलिस ने एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है।

नगर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोत वाली पुलिस को मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई थी, कि काली मंदिर के निकट सडी गली हालत में महिला का शव पड़ा है।

जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की, जिसके पास से ही तीन बैग  प्लास्टिक आदि  से भरे मिले है शव चार  से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है जिसे कीड़ों ने खाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है।

वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एम्स मैं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। जिसकी शिनाख्त के लिए ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

लक्सर के ग्रामीण इलाकों में त्रिवेंद्र के मेगा रोड शो में उमडा जनसैलाब मोदी के वोकल फार लोकल के नारे से ग्रामीण उत्पादों की आज विश्व में बढ़ रही मांग : त्रिवेंद्र सिंह रावत



हरिद्वार 2 अप्रैल। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज लक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा रोड शो निकाला। रोड शो में ग्रामीण लोगों की उमड़ी भारी भीड ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र के विश्वास और पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत को सुनिश्चित किया।

आज सुबह त्रिवेंद्र का गाड़ियों का काफिला लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐथल से शुरू हुआ। रोड शो के माध्यम से लक्सर के गांवों में करीब 45 किलोमीटर की दूरी तय कर हर एक गांव तक पहुँचने का प्रयास किया गया। रोड शो में ग्रामीणों का उत्साह जबरदस्त दिख रहा था। कार्यक्रम में एक बार फिर मोदी सरकार और 400 पार के नारे के साथ त्रिवेंद्र की जयकारों के नारे पूरे रोड शो में गूंंजते रहे।

इस दौरान कई जगह त्रिवेंद्र ने ग्रामीणों के बीच गांव में ही छोटी-छोटी जन सभाएं कर लोगों को बताया कि उनका एक-एक वोट विकसित भारत के निर्माण में कितना जरूरी है। भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए मोदी जी को फिर से प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाना है। महायज्ञ में वोट के रूप में सबको सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी की सरकार में देश निरंतर विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। आदरणीय मोदी जी गांव को मजबूत करने और उनकी आर्थिक तरक्की के लिए भी कार्य कर रहे हैं । वोकल फोर लोकल के नारे के साथ आज हमारे स्थानीय उत्पाद को वैश्विक दर्जा हासिल हो रहा है। आज उनके जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है । आज हम दस साल में अमेरिका चीन जैसे विकसित राष्ट्रों की बराबरी में खड़े हो गये हैं। विश्व की अर्थव्यवस्था के मामले में इन 10 सालों में हम 11 स्थान से निकल कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं । अब अर्थव्यवस्था के मामले में मोदी जी का लक्ष्य तीसरे स्थान पर पहुंचने का है। आज हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में देश में करीब 20 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। यह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। आज देश के हर गरीब को घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, पानी और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं हैं। देश के 80 करोड लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन देने की योजना लगातार चल रही है।
उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम सभी को विकसित भारत के निर्माण में सहयोग करने का अवसर मिल रहा है इसलिए चुनाव में आप भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए स्वयं भी और गांव के अन्य लोगों को भी मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना वोट कमल के निशान पर लगाने में सहयोग करें।

मेगा रोड शो गांव ऐथल से शुरू होने के बाद डुंगरपुर, सेठपुर, सिघडू , चिडियापुर,मखियाली , मुबारिकपुर, मोहनपुर बुजुर्ग, डोसनी , रजवपुर हुसेनपुर होते हुए दोपहर 1बजे बहादरपुर खादर पहुंचा। उसके बाद बसेड़ी, केहड़ा, खडंजा, मुंडाखेड़ा कलां, अकोड़ा खुर्द, ओसपुर , इस्माईलपुर,प्रतापपुर ,कंकर खाता,खानपुर, बाकरपुर होते हुए अपराह्न भिक्कमपुर पहुंंचा। रोड शो फतवा गांव में शाम 4.30 बजे पूरा हुआ।

रोड शो में पूर्व विधायक संजय गुप्ता, श्यामवीर सैनी, अम्बरीष गर्ग, हर्ष दौलत,अजय वर्मा, मनीष आदि मौजूद रहे।

पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पहुचे देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत के पैतृक गांव “सैंण गांव”, उनके बलिदान को याद करते हुए कहा, देश प्रेमियों के लिए जनरल रावत का गांव तीर्थस्थल



 ऋषिकेश 2 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी लगातार अपना चुनावी पचार तीव्र गति से कर रहे हैं । उसी कड़ी में सोमवार को देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत  के पैतृक गांव “सैंण गांव” पहुँचकर भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जनरल विपिन रावत  के चित्र को नमन कर उनके बलिदान को याद किया साथ ही उनकी चाची श्रीमती सुशीला देवी  के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि जनरल विपिन रावत साहब के साथ बिताए पल याद आए। मेरे द्वारा प्रारंभ अपना वोट अपने गांव अभियान की जनरल साहब ने खूब प्रशंसा की थी।

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को अड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हमारे गौरवशाली जनरल को तमाम अपशब्दों के जरिए कई मौकों पर उनका अपमान किया। ‘सड़क का गुंडा’ कहा।कांग्रेस सदैव सेना के शौर्य पर सवाल उठाती रही है, लेकिन इस बार गढ़वाल की जनता कांग्रेस के इस अपमान का भरपूर जवाब देगी।

देश प्रेमियों के लिए जनरल रावत का गांव तीर्थस्थल है। मैं इस मिट्टी को नमन करता हूं जिसने भारत को एक महान लाल दिया।

दीवाने महारानी जी ग्रुप  3 अप्रैल को त्रिवेणी घाट पर मां भगवती का विशाल जागरण करेगी‌ आयोजित 



ऋषिकेश ,01 अप्रैल ।  दीवाने महारानी जी ग्रुप द्वारा आगामी 3 अप्रैल को त्रिवेणी घाट पर मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक निशांत अरोड़ा ने देते हुए बताया कि उक्त जागरण का शुभारंभ 9 कन्याओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। उक्त जागरण में टी-सीरीज के प्रसिद्ध गायक राजीव राजस्थानी और बॉलीवुड के विख्यात भजन गायक मास्टर सलीम माता के भजनों का गुणगान करेंगे।

यह कार्यक्रम 3 अप्रैल को रात्रि 8:30 बजे प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां समिति द्वारा कर ली गई है ।कार्यक्रम में तीर्थ नगरी के संत महात्मा भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए ऋषिकेश की सामाजिक धार्मिक संस्थाएं और गणमान्य  लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिसमें समिति के हौंसले काफी बुलंद है।

इस दौरान धीरज चतरर्थ, गौरव यादव, अखिलेश दीवान ,अनिरुद्ध गुप्ता ,हरिमोहन गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।