ऋषिकेश: पति से अनबन के चलते महिला ने गंगा में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस की तत्परता से महिला को सकुशल निकाला गंगा से, चौकी पर बुलाकर महिला के पति को किया सकुशल सुपुर्द



ऋषिकेश 30 अप्रैल । पति से अनबन के चलते आज एक महिला ने गंगा में कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने महिला को डूबते हुए देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस की तत्परता से गंगा में डूब रही महिला को बचा लिया गया। 

आज आस्था पथ पर गश्त में कर रही पुलिस चौकी ऐम्स पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई की एक महिला के द्वारा अभी-अभी गंगा नदी में छलांग लगा दी गई है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व से ही आस्था पथ पर गस्त में तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से गंगा नदी में खुदकुशी करने के लिए कूदी उक्त महिला को सकुशल गंगा नदी से बाहर निकाला गया।

पूछताछ करने पर उक्त महिला के द्वारा अपना नाम अनीता पत्नी तुलसी प्रसाद निवासी पुराना रेलवे स्टेशन बनखंडी ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष बताया। सुसाइड करने का कारण पूछने पर बताया कि अपने पति के साथ मेरी किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी जिसके बाद उनसे नाराज होकर सुसाइड करने जा रही थी। महिला के पति तुलसी प्रसाद को ऐम्स चौकी पर बुलाकर उक्त महिला को सकुशल सुपुर्द किया गया।

मानसिक रूप से परेशान चल रहे युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त



28अप्रैल। मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक युवक पुराना इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फॉरेस्ट हिल होटल में कार्यरत था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि  हरिद्वार क्षेत्र में ज्वालापुर के मोहल्ला चकलान मेे एक युवक हर्ष राम उर्फ सुनील पुत्र मोहन राम निवासी मेलठा थाना थराली उम्र (27 वर्ष) ने फांसी लगा ली है सूचना पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर मोहल्ला चाकलान पहुंची जहां पर एक युवक ने घर की छत पर लगी जाली पर नायलोन की चुन्नी के सहारे लटका हुआ था जिसको स्थानीय व्यक्तियों और पुलिसकर्मियों की सहायता से नीचे उतारा गया ।

युवक मूल रूप से चमोली का रहने वाला था और हरिद्वार के पुराना इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फॉरेस्ट हिल होटल में काम करता था। बताया गया कि वह अपने घर पर मानसिक रूप से परेशान होकर काल कर रहा था कि मै आत्महत्या कर लूंगा जिसको उसकी बहन के पति समझाबुझा कर अपने साथ मौहल्ला चाकलन मे अपने किराये के कमरे पर ले आये थे । शाम के समय मृतक की बहन बच्चो के साथ बाहर जाने पर मौका देखकर फांसी लगा ली ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

एसडीम की गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, चालक की हुई मौके पर ही मौत , एसडीम भी हुई गंभीर रूप से घायल



26अप्रैल। एक सड़क दुर्घटना में एसडीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो जाने से चालक की मौत हो गई है और  लक्सर की एसडीएम संगीत कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हरिद्वार में सोनाली पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में  तेज रफ्तार डंपर द्वारा लक्सर की एसडीम संगीता कनोजिया की बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एसडीएम कार चालक गोविंद राम निवासी झबीरण की मौके पर ही मौत हो गई और एसडीएम संगीत कनौजिया गंभीर रूप से घायल हों गई है।

एसडीएम की गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, चालक की हुई मौके पर ही मौत, एसडीएम गंभीर रूप से घायल



26अप्रैल। एक सड़क दुर्घटना में एसडीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो जाने से चालक की मौत हो गई है और  लक्सर की एसडीएम संगीत कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हरिद्वार में सोनाली पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में  तेज रफ्तार डंपर द्वारा लक्सर की एसडीम संगीता कनोजिया की बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एसडीएम कार चालक गोविंद राम निवासी झबीरण की मौके पर ही मौत हो गई और एसडीएम संगीत कनौजिया गंभीर रूप से घायल हों गई है। 

गाजियाबाद से साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया, युवक नीम बीच स्थल पर गंगा में डूबा, नीम बीच स्थल पर पूर्व में भी हो चुकी डूबने की कई वारदातें



ऋषिकेश, 26 अप्रैल  । जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया, ‌उत्तर प्रदेश के लोनी गाजियाबाद से एक युवक थाना मुनिकीरेती क्षेत्र नीम ब्रिज के पास गंगा में नहाते हुए डूब गया।

जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, और उसने युवक की खोज में सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।

थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि लोनी, गाजियाबाद निवासी मुकेश (22 वर्ष) मंगलवार की सुबह अपने कुछ साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने फिरने आया था ।

जोकि तपोवन से आगे नींम‌‌ बीच के पास गंगा में नहाने के लिए उतरा और कुछ ही दूरी पर जाकर गंगा में डूब गया, जिसे बचाए जाने के लिए उसके साथियों ने शोर मचाया तब तक वह काफी दूर बह चुका था ।

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ,सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में युवक की खोज के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

ऋषिकेश: बीमार बेटी को अस्पताल में भर्ती कर घर लौट रहे पिता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर किया घायल



ऋषिकेश ,25 अप्रैल । बीमार बेटी को ऋषिकेश स्थित निर्मल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कर घर वापस जा रहे, पिता को एक अज्ञात वाहन ने श्यामपुर फाटक के निकट टक्कर मारकर घायल कर दिया।

राजकीय चिकित्सालय में लाए गए घायल सुभाष राठौड़ पुत्र मोहन लाल निवासी भल्ला फार्म ने बताया कि वह अपनी बीमार बेटी को सोमवार की सुबह 11:00 बजे निर्मल हॉस्पिटल मैं उपचार के लिए भर्ती करवा कर अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था कि श्यामपुर फाटक के निकट पीछे से आ रहे, एक अज्ञात कार्स ने उन्हें टक्कर मार दी।

जिन्हें राहगीरों ने राजकीय चिकित्सालय में उपचार भर्ती कराया ।जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। जिसकी सूचना चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को दे दिए जो कि मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली और बिहार से ऋषिकेश घूमने आए दो युवक अलग-अलग स्थानों पर नहाते हुए ‌गंगा में डूबे, सर्चिंग ऑपरेशन जारी



ऋषिकेश, 24 अप्रैल  ।  दिल्ली और बिहार से‌ ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक अलग-अलग स्थानों पर गंगा में नहाते समय डूब गए,दोनो की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।

मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में अन्य प्रांतों से पर्यटक घूमने आए हैं, रविवार की पूर्वान्ह सूचना प्राप्त हुई की सच्चा धाम के नीचे गंगा नदी में एक व्यक्ति नहाते हुए डूब गया है। मौके पर जाकर देखा तथा डूबने वाले व्यक्ति के स्वजन से पूछताछ की गई तो बताया की हम यहां पर परिवार सहित नहाने आए थे। तभी अचानक राहुल राज नहाते समय डूब गया।

जल पुलिस एवं एसडीआरएफ के माध्यम से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। डूबे हुए व्यक्ति की पहचान राहुल राज (27 वर्ष)पुत्र परमानंद गुप्ता निवासी मुर्तुजी गंज थाना मेहंदी गंज पटना बिहार के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसारदूसरी घटना शिवपुरी आइटीबीपी कैंप के पास की बताई जा रही है। चौकी शिवपुरी पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति आइटीबीपी कैंप के पास नहाते समय गंगा नदी में डूब गया है।

सूचना पर चौकी प्रभारी सुनील पंत शिवपुरी मय फ्लड कंपनी व चौकी के फोर्स के मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर जानकारी की तो मालूम हुआ कि दिल्ली से चार दोस्त आशीष कुमार (29 वर्ष) पुत्र रोहताश निवासी कराला 81 मोहम्मदपुर माजरी थाना कंजावाला दिल्ली,अमित कुमार पुत्र दयानंद निवासी ग्राम -कराला 81, मोहम्मदपुर माजरी थाना कंजावाला दिल्ली,पवन कुमार पुत्र कलवान निवासी उपरोक्त ,रवि पुत्र राजेश निवासी उपरोक्त तथा,रवि पुत्र राजेश निवासी ग्राम रामपुर कुण्डल थाना खरखौदा हरियाणा कैंपिंग के लिए शिवपुरी आए थे।

रविवार की सुबह 10:00 बजे शिवपुरी पहुंचे और सीधे आइटीबीपी कैंप के पास गंगा नदी में नहाने के लिए चले गए। नहाते वक्त आशीष कुमार पुत्र रोहताश (29 वर्ष) निवासी कराला 81 मोहम्मदपुर माजरी, थाना कंजावाला दिल्ली अचानक ही गंगा नदी में डूब गया है। एसडीआरएफ को भी थाने के माध्यम से सूचना दे दी गई है। फ्लड कम्पनी शिवपुरी ने डूबे हुए व्यक्ति की सर्चिंग की जा रही है।

ऋषिकेश के शिवाजी नगर मे स्थित टेंट हाउस में लगी भीषण आग से फैली क्षेत्र में अफरा-तफरी, कई ब्लास्ट होने की आवाज सुनाई दी, आसपास के घरों में भी आग लगने की आशंका के चलते काटी बिजली, दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर



ऋषिकेश 22 अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र की अंतर्गत एम्स चौकी क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित एक टेंट हाउस के स्वामी के घर में फटे गैस सिलेंडर के कारण लगी आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जिसकी सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी बेहद तरीके से फैल गई थी, उसने आसपास के क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसे बुझाने के लिए  दमकल की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि शिवाजी नगर निवासी 16 नंबर गली में रमेश टेंट हाउस का कार्य करने वाले के घर के गोदाम में रखें गैस सिलेंडर  में हुए विस्फोट के कारण लगी,अचानक आग के कारण भीषण धमाका हो गया, इसके बाद देखते देखते गोदाम में रखे लगभग 1 दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर से निकली गैस के कारण भारी विस्फोट होने लगे। 

जिसके कारण ‌आग ने आसपास क्षेत्रों को भी आग की लपटें ले लिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया परंतु आग इतनी भयंकर थी कि आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। समाचार भेजे जाने तक आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी उपस्थित है ।

मौके पर उपस्थित लोगों का आरोप है कि दमकल विभाग के कर्मचारी आग लगने की सूचना दिए जाने के बाद भी 1 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचे थे जिससे स्थानीय नागरिकों में दमकल विभाग के लोग काफी रोष व्याप्त है। 

ऋषिकेश स्वामी नारायण घाट के पास 18 वर्षीय नवयुवक गंगा में नहाते हुए डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी



ऋषिकेश 20 अप्रैल। ऋषिकेश के मुनि की रेती स्थित स्वामी नारायण घाट पर आज कक्षा 12 का छात्र अमन 18 वर्ष (पुत्र) दिलशाद निवासी शीशम झाड़ी गली नम्बर 6 नहाते समय गंगा में डूब गया।

जिस के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ओर पुलिस की टीम मौके पर पहुची जहाँ छात्र को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया। लेकिन छात्र का अभी तक कोई पता नही चल सका है।

बताया जा रहा है कि अमन तैरना जानता था और वह पूरे रोजे से भी था। अमन के पिता टेंट का व्यवसाय करते हैं, प्रतिदिन की भांति  वह गंगा जी नहाने के लिए गया और गंगा में नहाते वक्त उसका पैर किसी चीज में अटक जाने के कारण वह गंगा की तेज लहरों में ही ओझल हो गया। परिजनों के द्वारा घाट चौकी पुलिस में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

नवयुवक द्वारा उठाए गए आत्महत्या के कदम को पुलिसकर्मियों ने किया नाकाम, पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य की वीडियो हुई सोशल मीडिया पर अपलोड, चारो तरफ हो रही तारीफ



ऋषिकेश 18अप्रैल। नवयुवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने पर परिजनों द्धारा चीख-पुकार मचाने पर वहां से गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों द्वारा घर का दरवाजा तोड़ युवक को फांसी के फंदे से उतार कर उसकी जान बचा ली गई। 

 पुलिस कर्मियों के इस सराहनीय कार्य को वहां पर मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है जिस पर पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय कार्य के लिए हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है। यह घटना सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र रुड़की की है।

जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल विकास त्यागी व होमगार्ड सुनील बीती रविवार की रात करीब 2 बजे गश्त करते हुए बंदा रोड के पास पहुंचे। जहां उन्हें अचानक एक घर से जोर-जोर से पुरुष व महिलाओं के रोने और चिल्लाने की आवाज आई। किसी अनहोनी की आशंका के चलते दोनों तुरंत उस घर में पहुंचे। उन्होंने जब घर के अंदर प्रवेश किया तो परिवार के लोग घबराहट में चीखते हुए इधर-उधर भागते नजर आए।

पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने कमरे में फांसी लगा ली है और कमरा अंदर से बंद है। जिसे देख पूरा परिवार सहमा हुआ था। पता चला कि युवक अनस ने प्रथम तल पर स्थित अपने कमरे को अंदर से लॉक कर फांसी लगा ली है। दोनों जवानों ने तत्काल प्रथम तल पर जाकर खिड़की से देखा तो युवक फांसी के फंदे पर चुन्नी के सहारे लटका हुआ था। बिना समय गवाएं दोनों कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में जाकर उसे नीचे उतारा।

जिसके बाद उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले गए। समय से इलाज मिलने से अनस उम्र 18 वर्ष की जान बच गई। युवक अब अस्पताल से वापस अपने घर आ गया है और पूरी तरह से स्वस्थ है। युवक किस वजह से सुसाइड करने जा रहा था, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।