ऋषिकेश में अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को कांग्रेसी करेंगे शान्तिपूर्ण सत्याग्रह,



ऋषिकेश 24 जून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को शान्तिपूर्ण सत्याग्रह के आयोजन किया जायेगा ।
रमोला ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करने तथा उनके मनोबल को तोड़ने कि कार्यवाही का पूरे देश में व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है । केंद्र सरकार द्वारा बिना व्यापक परामर्श के अपने हिटलरशाही नीतियों को थोपने से सशस्त्र बलों में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा बेरोजगार नौजवानों में भारी आक्रोश है ।
कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रहितों की रक्षा तथा सेना के गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का व्यापक स्तर पर विरोध किया है इसी संदर्भ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 20 जून 2022 को जंतर मंतर दिल्ली में शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित किया गया और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने  प्रदेश अध्यक्ष  के आह्वान पर राष्ट्रहित एवं सशस्त्र बलों के मनोबल को तोड़ने वाली अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 27 जून 2022 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है।

इसी परिपेक्ष में दिनांक 27 जून 2022 को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में आरती स्थल पर विधानसभा ऋषिकेश के कांग्रेस जनों द्वारा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें महात्मा गाँधी जी की रामधुनी के गायन के साथ इस योजना का विरोध किया जायेगा ।

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने पंचायत भवन का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास



 

ऋषिकेश 24 जून। कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चक जोगीवाला माफी में पंचायत भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। बता दें कि प्रदेश में किसी मंत्री द्वारा पंचायत भवन का यह प्रथम शिलान्यास है।

शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री  अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।  अग्रवाल ने कहा कि चक जोगीवाला माफी में पुराना पंचायत भवन जर्जर अवस्था में है, यहाँ नये भवन की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने भूमि पूजन करते हुए कहा कि 10 लाख की लागत से बनने जा रहे पंचायत भवन में पटवारी, अन्य विभागों के अधिकारी बैठेंगे, इससे ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारी तक रख सकेंगे। अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आज सीधे जनता को मिल रहा है। अग्निपथ योजना को लेकर आज युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने पर अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को जागरूक करने का आवाहन किया।

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के लोग देश के प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते है, जबकि केंद्र की मोदी जी की सरकार सभी वर्ग का सम्मान, पारदर्शी और सकारात्मक है, महिलाओं के प्रति सम्मान को देखते हुए आदिवासी वर्ग की महिला को राष्ट्रपति पर का उम्मीदवार घोषित करना, ये उनकी सम्मानजनक सोच को दर्शाता है।

अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के संदर्भ में कहा कि यहाँ विपक्ष के लोग अब नहीं दिखाई देते। अब पांच वर्ष के बाद उनकी राजनीति बाहर आएगी। मगर विषय कुछ नहीं होगा, सिवाय उनके खिलाफ बोलने के। उन्होंने मौके पर जनता का चौथी बार विधायक बनाने पर आभार जताया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री को डाक्टरेट की उपाधि मिलने और उत्तरकाशी व टिहरी जिले का प्रभारी मंत्री बनने पर ग्रामीणों द्वारा बधाई दी गयी।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान भगवान सिंह महर, प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता राणा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पंवार, रोशन कुड़ियाल, भूपेंद्र रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रीतम बुटोला, देवेंद्र सिंह नेगी, विकास दुमका, हरीश पैन्यूली, शैलेन्द्र रांगड़, हुकुम रांगड़, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रिंस रावत आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

बलिदान दिवस पर महापौर की अगुवाई में भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन



ऋषिकेश 23जून। – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि वृहस्पतिवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाई। नगर निगम स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।

आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर ने कहा कि डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे। डा श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। कहा कि, डॉ. मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की। तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. मुखर्जी जेल गए और 23 जून 1953 को जेल में ही संदिग्ध हालत में उनका निधन हो गया जिसे बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों मे विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, चेतन शर्मा, अनिल ध्यानी, विजय बडोनी, प्रमोद शर्मा, राजू बिष्ट, मनीष बनवाल,अनिता रैना, , यशवंत रावत, अजय कालरा, विवेक गोस्वामी, संजय वर्मा, , रोमा सहगल, रमेश अरोड़ा, ममता नेगी,अशरती राणावत, राजीव गुप्ता, राकेश पाल, अनिकेत गुप्ता, हेमलता चौहान, जितेंद्र कुमार, अक्षय खैरवाल, प्रकान्त कुमार, यशवंत रावत, किरण त्यागी, कमला गुनसोला,सुजीत यादव,अभिषेक भट्ट, अश्विनी गुप्ता, किशन मंडल, सुजाता,महेंद्र वर्मा, रिंकी देवी, विमला, शैलेन्द्र रस्तोगी, दीपक मण्डल, प्रदीप हलधर,आदि शामिल रहे।

8वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “रन फाॅर योग” में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतिभाग कर किया शुभारम्भ



ऋषिकेश/देहरादून दिनांक 20 जून।  8वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग (आयुष विभाग) द्वारा घण्टाघर से दर्शनलाल चैक, दून हास्पिटल एवं एम०के०पी०इन्टर कालेज तक आयोजित “रन फाॅर योग” में  मुख्यमंत्री उत्तराखंड  पुष्कर सिंह धामी  द्वारा प्रतिभाग कर शुभारम्भ किया गया ।

 

 

इस अवसर पर माननीय विधायक खजानदास, विनोद चमोली, मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव आयुष पंकज पांडे, निदेशक आयुर्वेद ए. के त्रिपाटी, अपर जिलाधिकारी एस के बरनवाल व के के मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ0 मिथिलेश सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार  पुष्कर सिंह धामी ने माननीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही आज पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में योग एवं व्यायाम को शामिल करने का अनुरोध करते हुए कि कहा कि योग एक जीवन पद्धति है जिससे शरीर में स्वस्थ रहने की मानसिकता बनी रहती है। योग केवल कार्यक्रम की औपचारिकता ना रहे बल्कि इसे अपने जीवन में नियमित रूप से आत्मसात करें। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि अपने जीवन में प्रतिदिन एक घंटा योग एवं व्यायाम के लिए निकालें।

उन्होंने कहा कि छात्र/छात्राओं का इस कार्यक्रम में उत्साह देखकर अच्छा लगा अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि जब कभी राष्ट्रीय पर्व एवं प्रभातफेरी मेें प्रतिभाग करना होता था तो हम भी बहुत उत्साहित रहते थे जल्द ही मंजिल तक पहुंचने की ललक बनी रहती थी इसके लिए कतार में लगकर उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया करते थे। उन्होंने कहा कि सरकार देहरादून को क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी एवं ड्रीम सिटी बनाने की कार्ययोजना पर कार्य कर रही है हमारा प्रयास है कि दून शहर को हिंदुस्तान के आदर्श शहरों में शामिल करना है। राज्य को इकोलॉजी व इकोनामी के साथ समन्वय बनाते हुए आगे बढ़ना है तथा राज्य को 2025 तक आत्मनिर्भर बनाना है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से दिल्ली को जोड़ने वाली एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण प्रगति पर जो कि जल्द ही तैयार हो जाएगा, जिससे देहरादून से दिल्ली तक का सफर 2 घंटे में तय किया जा सकेगा तथा भविष्य में हमारे राज्य एवं जनपद देहरादून में अधिक पर्यटकों की आने की संभावना है जिसके लिए हमें पूर्व में ही संसाधनों एवं व्यवस्थाओं में सुधार लाना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति एवं विकास हुआ है उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद केदारबाबा का प्रांगण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जो अब नया एवं भव्य बनाया गया है बद्रीनाथ में भी नव निर्माण हेतु कार्य योजना तैयार की गई है।
जनपद के घंटाघर से प्रारंभ हुई ‘रन फॉर योग’ में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज, शिवालिक आयुर्वैदिक कॉलेज व आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित जनपद के विभिन्न विभागों के कार्मिकों सहित लगभग 800 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया।

नरेंद्र मोदी की मां की 100 वें जन्मदिन पर ऋषिकेश में गंगा जी की आरती कर किया दुग्धाभिषेक



ऋषिकेश 18 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की100 वें जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के गुरु स्थान रामानंद आश्रम घाट पर महामण्लेश्वर वृंदावन दास के नेतृत्व में गंगा आरती कर दूध अभिषेक करते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मां की आयु 100 वर्ष मैं प्रवेश उनकी जगह के लिए ऋषिकेश रामानंद आश्रम घाट पर गंगा की आरती के जाने के साथ दुग्धाभिषेक के किये के साथ उनकी दीर्घायु की कामना की। इस दौरान वृंदावन दास ने कहा कि हीरा बा ने अपने जीवन के 99 वर्ष देश के प्रति समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो देश सेवा भक्ति का जजबा दिया है।

उसी के अनुरूप आज देश की दुनिया में धानमंत्री मोदी के साथ उनकी मां का भी सम्मान बढ़ा है। इस अवसर पर घनश्याम भट्ट, कपिल , तपेद्र सिंह चौहान, संजय कुमार, स्वामी राम लखन, ईश्वर दास महाराज, नगर उद्योग व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजेश भट्ट,किशोरी दास , सीताराम महाराज, कुल राम दास, अंकित रावत, चंद्रमोहन नारांग, आदि भी उपस्थित थे।

अग्निवीर जवानों की भर्ती के विरोध की चिंगारी ऋषिकेश भी पहुंची, केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना “अग्निवीर” जवानों की भर्ती का विरोध करते हुए ऋषिकेश में भी छात्रों ने नेशनल हाईवे को किया जाम



ऋषिकेश, 17 जून  । केद्र सरकार के मंगलवार को दशकों पुरानी चयन प्रक्रिया में बड़े बदलाव के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में चार साल के अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर सैनिकों की भर्ती की अग्नीपथ योजना की घोषणा किए जाने के बाद ऋषिकेश तीर्थ नगरी में शुक्रवार की शाम को कुछ छात्रों ने उक्त योजना का विरोध करते हुए राजकीय महाविद्यालय के बाहर सांकेतिक जाम लगाते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।

सूचना पर पहुंचे कोतवालीी प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि कुछ छात्र ‌ जोकि पुलिस सहित विभिन्न विभागों में निकली भर्तियोंं के राष्ट्रीय महाविद्यालय केे प्रांगण में नियमित रूूूप से प्रेक्टिस करने आते हैं ने हरिद्वार मार्ग पर शाम को जाम लगा दिया।

बताते चलें कि योजना के तहत 17.5 से 23 वर्ष की आयु के युवाओं को तीनों सेनाओं में शामिल किया जाएगा। चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद 25 प्रतिशत कर्मियों को योजना में नियमति सेवा में रखने के प्रावधान है। योजना के तहत शामिल कर्मियों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। कई राज्यों में इस नई योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखते हुए ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ यहां भी अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए युवाओं ने आज शाम को ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी की।

परन्तु युवाओं से नेशनल हाईवे को खोलने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान बद्रीनाथ जी की पूजा अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना , बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया



ऋषिकेश/देहरादून 17जून । प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  ने शुक्रवार सुबह भगवान बद्रीनाथ जी की पूजा अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  ने इस दौरान बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल भगवान बद्रीनाथ धाम मे इस वक्त देवभूमि की संस्कृति के अनुरूप मंदिर को संवारने का काम तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  ने शुक्रवार सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना कर भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया।

मंदिर कमेटी व स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  ने बद्रीनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन



ऋषिकेश 17 जून। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को जांच के नाम पर लगातार प्रताड़ित किए जाने व केन्द्र सरकार का सत्ता का दुरुपयोग करने पर मामले में हस्तक्षेप करते हुऐ केन्द्र सरकार को सत्ता का दुरुपयोग करने से रोकने के हेतु उचित दिशा निर्देश देने को लेकर परवादून कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेसित किया ।

ज़िलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि जॉंच के नाम पर प्रवर्तन निदेशालय लगातार राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेताओं का उत्पीडन करने का कृत्य कर रही है और आज देश की सभी सरकारी एजेंसियाँ केन्द्र सरकार के इलाक़े पर कार्य कर रही जोकि शर्मनाक है इसका हम विरोध करते हैं और महामहिम राष्ट्रीय महोदय से माँग करते हैं कि वे इसपर निष्पक्ष होकर कार्यवाही करें ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज देश के भीतर अराजकता का माहौल हैं सरकार सभी सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर रही हैं, ज्ञापन के माध्यम महामहिम राष्ट्रपति महोदय से माँग की है कि वे इसमें हस्तक्षेप सरकारी एजेंसी व सरकार को उचित दिशा निर्देश करें ताकि जो आज सरकार में बैठे लोग तानाशाह के रूप में विपक्ष के नेताओं पर झूठी कार्यालयी कर रही है वो बंद हों । जहां एक और दिल्ली मे कांग्रेस जन शान्ति से सत्याग्रह कर रहे है वहीं दूसरी और पुलिस द्वारा अभद्रता कर लाठी चार्ज किया जा रहा है लेकिन हम इस तानाशाह सरकार के विरुद्ध अहिंसा से खड़े रहेंगे ।

महंत विनय सारस्वत ने कहा कि दिल्ली मे पुलिस प्रशासन द्वारा जो कृत्य किया गया है हम उसकी घोर निन्दा करते हैं और जिस तरह केन्द्र सरकार के इसारों पर प्रवर्तन निदेशालय व पुलिस विपक्ष की आवाज को दबाने व राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बयानों के बहाने बुलाकर परेशान कर रही है उसके ख़िलाफ़ हम सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर सरकार का विरोध सड़क से लेकर सदन तक करेंगे ।

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश मिया, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, योगेश शर्मा, प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, चंदन सिंह पंवार, सरोज देवराडी, मधु जोशी, सावित्री देवी, उमा ऑबराय, रामकुमार भतालिये, अभिनव मलिक, संजय कंसवाल, वीर विक्रम सिंह पुण्डीर, अशोक शर्मा, इमरान सैफी, मुकेश जाटव, मुकेश वत्स, अरुण जाटव, आदि मौजूद रहे ।

ऋषिकेश नगर निगम मेयर के फेसबुक पेज आईडी हैकर को भारतीय जनता पार्टी ने किया पद से अवमुक्त, बीजेपी की जिला मीडिया की टीम में था आसीन



ऋषिकेश 15 जून। ऋषिकेश नगर निगम महापौर के फेसबुक पेज आईडी हैकर विपिन कुकरेती को भारतीय जनता पार्टी ने जिला मीडिया सह प्रभारी के पद से अवमुक्त कर दिया गया है।

ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई के फेसबुक पेज की आईडी को हैक करते हुए संबंधित पेज से छेड़खानी के आरोप में विपिन कुकरेती जिला मीडिया सह प्रभारी युवा मोर्चा देहरादून को आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय तोमर द्वारा प्रदीप नेगी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के निर्देश पर पदमुक्त कर दिया गया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला देहरादून के जिला महामंत्री संजय तोमर का कहना है कि विपिन कुकरेती द्वारा इस तरह के कृत्य से भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हुई है। अतः विपिन कुकरेती को तत्काल प्रभाव से युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी के निर्देश पर दायित्व से मुक्त किया जाता है।

राज्य सभा सांसद और मेयर ने पौधारोपण कर किया प्रकृति का श्रृंगार,  जंगलराज बैरियर पर रौंपे गये विभिन्न फलदार एवं औषधीय पौधे धरती का गहना हैं हरे भरे वृक्ष-दुष्यंत कुमार



 ऋषिकेश 3 जून। – प्रकृति का श्रृंगार पेड़ पौधे होते हैं। इनसे प्राणवायु मिलती है। इनके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिलने वाला लाभ स्वास्थ्य व समृद्धि कारक होता है। मानव जीवन के स्थिर विकास के लिए पौधरोपण करना सभी का दायित्व होना चाहिए।

यह बात भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी, राज्य सभा सांसद दुष्यंत कुमार ने नगर निगम महापौर अनिता ममगाई द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जंगलात बैरियर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए कही।

इस अवसर पर पीपल,बरगद,नीम के पचास पौंधे रोपें गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राज्य सभा सांसद दुष्यंत कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं। यह सच किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में यह धरती का गहना हैं और प्रकृति का श्रंगार करते हैं। धरती पर हरियाली ही इन पेड़ों की देन है।

मौसम, जलवायु, बारिश भी इन पेड़ों की देन है। यह हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन की पूर्ति करते हैं। अगर पेड़ न हों तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रकृति की अनुपम धरोहर पेड़ों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव है। इसके चलते इनके ऊपर अत्याचार कर आरी चलाई जा रही है। इनका मानव जीवन में कितना महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को इसके बारे में समझना होगा। मनुष्य श्वसन क्रिया के दौरान आक्सीजन ग्रहण करता है, जबकि बदले में शरीर के अंदर से कार्बन डाई आक्साइड़ निकालता है। यह दूषित गैस हमारे पर्यावरण में घुल जाती है।

लेकिन इसके विपरीत वृक्ष कार्बन डाईआक्साइड़ अवशोषित कर शुद्ध आक्सीजन वायुमंडल में प्रवाहित करते हैं। इससे हम आक्सीजन ग्रहण कर अपनी दिनचर्या पूरी करते हैं। पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना शून्य है। इन पेड़ों के अंदर तमाम औषधीय गुण भी विद्यमान हैं। पेड़ की जड़, तना व फल तमाम बीमारियों को दूर भगाने के काम आते हैं। इसके अलावा यह पेड़ प्रकृति का श्रंगार भी हैं। हरे-भरे वृक्ष प्रकृति की अनुपम छटा का अहसास कराते हैं। इसीलिए हम सभी को पेड़ लगाने से लेकर उनके संरक्षण तक अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। तभी हम प्रकृति का संरक्षण कर पायेंगे। प्रत्येक मनुष्य को प्रतिवर्ष एक-एक पेड़ लगाकर उनके संरक्षण का बीड़ा उठाना होगा। तभी हम प्रकृति की रक्षा कर पायेंगे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष शमसेर सिंह पुंडीर, सुरेंद्र मोगा, कृष्ण कुमार सिंघल, संजीव चौहान , संपूर्ण सिंह रावत,अनिता रैना,विजय बडोनी ,मनीष बनवाल, राजेंद्र बिष्ट, विजेंद्र मोगा ,प्रमोद शर्मा ,रेखा सजवान, विवेक गोस्वामी, राजकुमारी जुगलान, विजयलक्ष्मी भट्ट, यशवंत रावत ,विजय बिष्ट, प्रमिला बिष्ट,अनिकेत गुप्ता, गौरव कैंथोला,अनिकेत गुप्ता, पुरन पंवार, रंजन अंथवाल, प्रकांत कुमार, अक्षय खेरवाल, प्रमिला त्रिवेदी, हेमलता चौहान, असर्फी रणावत आदि मोजूद रहे।