Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड देहरादून व ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण, सहित विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ध्वजारोहण किया


ऋषिकेश/ देहरादून 15 अगस्त।  स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम, ओर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। साथ ही बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम सहित ग्रीष्मकालीन राजधानी, भराड़ीसैंण, गैरसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करते हुए ध्वजारोहण किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने गैरसैंण नगर हेतु पेयजल योजना का निमार्ण कार्य, औषधीय व संगध पादप संस्थान औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय मेहलचौरी गैरसैंण में कार्यालय व सभागार का निर्माण, कर्णप्रयाग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का सुधारीकरण किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री  धामी आजादी के संग्राम में योगदान देने वाले उत्तराखण्ड राज्य के सेनानियों का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए कहा कि यह अवसर देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर देने वाले सैन्य और अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों की स्मृति के सम्मुख नतमस्तक होने का है। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मनाया जा रहा #AmritMahotsav हमारे देश के समस्त महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों को समर्पित है।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर भी काम किया जा रहा है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम चल रहा है। चार धाम सड़क परियोजना द्वारा कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। इस वर्ष अब तक 30 लाख पंजीकृत श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन कर लिये हैं।

परेड ग्राउंड देहरादून में ध्वजारोहण के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया व फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री  धामी ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीर जवानों को समर्पित #AmritMahotsav नए भारत, आत्मनिर्भर भारत का भी संकल्प है। उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश के घर-घर में फहराता तिरंगा दुनिया को एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश दे रहा है।

किसान का सम्मान हो, गरीब का कल्याण हो, युवा को अवसर हो, महिलाओं का उत्थान हो, तकनीक में नवाचार हो, विश्व पटल पर भारत की मजबूत पहचान हो, इतिहास की समस्याओं का स्थायी समाधान हो, ये सब प्रधानमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव किसी से छुपा नहीं है। पिछले आठ वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा 1 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।इस दौरान मुख्यमंत्री  धामी ने राज्य में चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *