15 वर्षों के बाद ऋषिकेश ‌निगम प्रशासन ने गढ़वाल आयुक्त के निर्देश पर ‌भूरी माई ट्रस्ट की संपत्ति पर अधिग्रहण की कार्रवाई को दिया अंजाम – किरायेदारों ने ‌संपत्ति पर कार्यवाही का किया विरोध



ऋषिकेश, 31 अगस्त।‌ पिछले 15 वर्षों से विवादों के घेरे में फंसी भूरी माई की धर्मशाला की संपत्ति ‌ पर आयुक्त गढ़वाल मंडल के आदेश पर नगर निगम प्रशासन की एक्शन कमेटी ने ट्रस्ट की संपत्ति के अधिग्रहण की कार्रवाई को आज अंजाम देते हुए कार्रवाई की।

सोमवार आयुक्त गढ़वाल मंडल के आदेश के प्रतिपालन में ट्रस्ट की कई एकड़ में फैली तीन संपत्तियों के बाहर कुछ पार्षदों द्वारा विरोध के बावजूद सार्वजनिक नोटिस का बोर्ड लगा दिया गया। मौके पर ट्रस्ट की संपत्ति पर काबिज कुछ लोग ने प्रतिरोध किया। जिन्हें नगर निगम प्रशासन की ओर से न्यायालय में जाने की सलाह दी गई।

आयुक्त गढ़वाल मंडल व अध्यक्ष लैंड फ्रॉड समन्वय समिति गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की ओर से भूरी माई ट्रस्ट की संपत्ति के मामले में बीते 25 अगस्त को स्पष्ट आदेश जारी करते हुए नगर निगम को ट्रस्ट की संपत्ति को कब्जे में लेने के आदेश जारी किए थे।

साथ ही समिति अध्यक्ष ने यह भी आदेश दिए थे ,कि जो व्यक्ति यहां रह रहे किरायेदारों से अवैध रूप से किराया वसूल कर रहा है, उसके खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। नगर निगम प्रशासन की ओर से इस मामले में तीन दिन पूर्व एक्शन कमेटी का गठन करके उसमें नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल को अध्यक्ष बनाया था।एक्शन कमेटी ने तहसीलदार अमृता शर्मा की मौजूदगी में तीनों संपत्ति के बाहर सार्वजनिक नोटिस बोर्ड लगाने की कार्रवाई शुरू की।

मौके पर नगर निगम पार्षद मनीष कुमार शर्मा , देवेंद्र प्रजापति‌ और कुछ किरायेदारों ने यह कहकर विरोध किया कि हम यहां 30 से 40 वर्ष से काबिज है। हमें इस तरह से बेघर ना किया जाए। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि जो भी व्यक्ति नगर निगम को किराया दे रहा है ,उसे बेदखल नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई आयुक्त के आदेश पर की जा रही है। जिस व्यक्ति को आपत्ति है वह न्यायालय में जा सकता है। निगम प्रशासन का कहना है कि उक्त संपत्ति पर 43 किरायेदारों का कब्जा है।

मौके पर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, मनीष शर्मा, स्वयं को अध्यासी बताने वाले कृष्ण केशव ने कहा कि 25 अगस्त को आयुक्त ने आदेश जारी किए, एक सप्ताह तक आदेश को संबंधित न्यायालय में चुनौती देने का अधिकार न्याय प्रक्रिया के तहत दिया जाता है। मगर नगर निगम ने इससे पहले ही आदेश पर अमल करना शुरू कर दिया। नगर निगम प्रशासन ने इस तरह के विरोध को दरकिनार कर तीनों संपत्तियों में सार्वजनिक बोर्ड लगाने की कार्रवाई पूरी की।

ट्रेचिंग ग्राउंड हटाओ, ऋषिकेश बचाओ, धरना नगर निगम आयुक्त ऋषिकेश के लिखित आश्वासन के बाद हुआ स्थगित



ऋषिकेश 30 अगस्त। ट्रेचिंग ग्राउंड हटाओ, ऋषिकेश बचाओ, धरने के आठवें दिन पार्षदों, एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ के जारी धरने को नगर निगम ऋषिकेश आयुक्त राहुल कुमार गोयल व अन्य अधिकारियों के लिखित आश्वासन के पश्चात स्थगित करा दिया गया।

 

बताते चलें 8 दिन से जारी इस धरने स्थल पर आज 1:00 बजे नगर आयुक्त, नगर निगम ऋषिकेश अपने अधिकारियों के साथ पहुंचे यह लिखित आश्वासन दिया गया कि, कूड़ा निस्तारण कार्य 8 – सितंबर से प्रारंभ किया जायेगा और मार्च 2023 तक ट्रेचिंग ग्राउंड को खाली करने व शहर को कूड़ा मुक्त बनाने का वादा किया गया, जिसके पश्चात पार्षद अजीत सिंह एवं आंदोलनरत लोगों ने धरना-प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति बनाई और धरना 8वें दिन स्थगित किया गया

एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद ने कहा कि हम सभी सामाजिक कार्यकर्ता धर्मनगरी ऋषिकेश को कुड़ा मुक्त बनाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे, आज नगर निगम आयुक्त के लिखित आश्वासन पर सभी ने सहमति बनाते हुए धरने को स्थगित करने का ऐलान किया, मगर यदि आपके द्वारा दिए गए समय के अनुसार ट्रेचिंग ग्राउंड का कूड़ा नहीं हटाया गया, तो आगे से आपके खिलाफ एवं सरकार में बैठे लोगों के खिलाफ उग्र जनांदोलन किया जायेगा, यह भी कहा कि सत्ता में बैठे लोग शहर की चिंता करें, सड़कों की चिंता करें, नालियों की चिंता करें, जलभराव की स्थिति शहर में हैं उसे भी दूर करें, अन्यथा विकास कार्य न होने पर सरकार में बैठे लोगों के खिलाफ भी जनआंदोलन किया जायेगा

इस अवसर पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि अधिकारी अपने वादे पर खरे उतरें और शहर के साथ-साथ जहां पर भी निस्तारण का प्लांट जा रहा है वह के क्षेत्रीय लोगो का ध्यान रखते हुए आबादी से दूर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जाए

आज इस मौके पर पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा,पार्षद राधा रमोला,पूर्व पार्षद मधु मिश्रा, पूर्व,पार्षद राम कुमार सगर,एकांत गोयल, जयपाल सिंह, दीपक भारद्वाज,हरिराम वर्मा, सुरेंद्र नेगी, अरविंद हटवाल, अमरीक सिंह, जगजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अमित सरीन, वीरेंद्र सजवाण, बसंती देवी, अनुराधा साहनी, रिचा खुराना, अशोक आर्य , हिमांशु जाटव,राकेश वर्मा,अशोक आर्य, विवेक खुराना, वरुण शर्मा, उमेश कुमार, प्रकाश डोभाल, दीपक वर्मा, विनायक, अकाश, रामबाबू यादव,विमला रावत, उमा ओबरॉय,अमरिक सिंह मनदीप सिंह,विनोद रतूड़ी मनोहर लाल अरोड़ा,राकेश सिंह,संजीव शर्मा रोमिंग, कमल कौर,रविंदर कौर कुलदीप सिंह,विनोद कुमार उपस्थित थे।

बनखंडी स्थित चूना भट्टा रोड़ का महापौर ने किया स्थलीय निरीक्षण, जीर्णोद्धार के लिए 10 दिन के भीतर पैचवर्क के दिए निर्देश



ऋषिकेश 30, अगस्त। – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर बनखंडी ग्राम की चूना भट्टा रोड़ का निरीक्षण किया। अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान सड़क के गड्ढों का बारिकी से अवलोकन करते हुए उन्होंने लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों को नजदीक से देखा।

उन्होंने तत्काल सड़क के जीर्णोद्धार के लिए 2 लाख रूपये की घोषणा करते हुए अधिशासी अभिंयता को 10 दिन के भीतर योजनाबद्ध तरीके से पैचवर्क कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि त्वरित गति से कार्य पूर्ण करें ताकि जनमानस को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या से दो चार ना होना पड़े।

मंगलवार को वार्ड संख्या 19 के बनखंडी ग्राम क्षेत्रान्तर्गत चूना भट्टा रोड़ के निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय लोगों से उनकी जनसमस्याओं को सुना।इस दौरान कुछ लोगों की समस्याओं का मौके पर ही मेयर द्वारा निस्तारण करा दिया गया।क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क के मुद्दे पर मेयर ने उन्हें आशवस्त किया कि दस दिन के भीतर अधिकारियों को सड़क का पैचवर्क पूर्ण कर लिए जाने के लिए निर्देश दिए गये हैं।

निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ख्याल रखे जाने के लिए भी खासतौर पर हिदायत दी गई है। इस दौरान पार्षद अनीता रैना, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल,जे ई तरुण लखेड़ा ,राजेश कुमार,विजय गरोवर, संदीप खंडेलवाल, सोनू पाल आदि मोजूद रहे।

तीर्थ पुरोहित समिति को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर नगर निगम द्वारा कराया गया स्थान उपलब्ध



ऋषिकेश 30 अगस्त।  तीर्थ पुरोहित समिति को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर नगर निगम द्वारा कार्यालय हेतु भूमि उपलब्ध कराई गई।  जिसका आज विधिवत पूजन यज्ञ कार्यक्रम किया गया। इस पूजन कार्यक्रम में पार्षद रीना शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, मनीष शर्मा द्वारा विधिवत पूजन कर उक्त भूमि को मंत्रोच्चार द्वारा शुद्ध किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष  विनय सारस्वत ने कहा कि काफी समय से तीर्थ पुरोहितों हेतु माँ गंगा तट पर स्थान की मांग की जा रही थी, आज नगर निगम की महापौर  अनिता ममगाई और समस्त पार्षद गणों के प्रयासों से यह भूमि यह स्थान तीर्थ पुरोहित समिति को प्राप्त हुआ है इसके लिए सभी को सादुवाद है।

उन्होंने कहा कि हिन्दू सनातन संस्कृति में ध्यान, तप, पूजा, यज्ञ जैसी क्रियाएं जीवन मे ईश्वरीय अस्तित्व को प्रगट करती है, इन विधानों के लिए स्थान ना होने के कारण अब तक तीर्थ पुरोहित यथोचित कार्यो को करने में असमर्थता महसूस करते थे पर आज स्थान की प्राप्ति के बाद सभी तीर्थ पुरोहितों में हर्ष का माहौल व्याप्त हुआ है।
इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय पार्षद रीना शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा ने कहा कि यह कदम धार्मिक आस्थाओं और विश्वास का नवीनतम उद्घोष है, अब तीर्थ पुरोहितों को हिन्दू संस्कारो को करने हेतु उचित स्थान मिलना ईश्वरीय कार्य है इसके लिए उन्होंने नगर निगम की महापौर का धन्यवाद भी प्रेषित किया।
इस अवसर पर पार्षद मनीष शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद शर्मा  ने नगर निगम का धन्यवाद प्रेषित करते हुए समस्त पुरोहित समाज का आह्वान किया कि वो सभी एकजुट भाव से सनातन संस्कृति की सेवा में सहयोग हेतु आगे आये।

इस पूजन कार्यक्रम में चेतन शर्मा, महामंत्री तीर्थ पुरोहित समिति, समाजसेवी  विनोद अग्रवाल , योगेश शर्मा , प्यारे लाल जुगलान, विवेक गोस्वामी, पंकज शर्मा,आशुतोष शर्मा,पंकज गुप्ता, यज्ञवर्त शर्मा, पंडित गंगा राम व्यास, अभिषेक शर्मा, घनश्याम झा,वेद प्रकाश शर्मा, चेतन्य वार्ष्णेय, मंगलदेव उपाध्याय, दिनेश पंत, गिरीश सेमवाल, मधुसूदन शर्मा, संतोष भट्ट, देवेंद्र नौटियाल, अनुपम कुशवाल,हंसराज बलोनी,परमानंद मिश्रा,त्रिलोकी नाथ तिवारी,नीलकंठ प्रसाद,अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश नगर निगम के मुख्य आयुक्त द्वारा नगर निगम पर लगाए जा रहे घोटाले के आरोपों को बताया बेबुनियाद, 8 करोड़ 65 लाख के खर्च का दिया ब्यौरा ट्रेचिंग ग्राउंड कूड़ा निस्तारण के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत पहली किस्त की धनराशि मिलते ही कार्य होगा तेजी से : राहुल गोयल



[…]

भूरी माई ट्रस्ट मामले में एक्शन कमेटी गठित, सोमवार से शुरू करेगी कार्य दरगाई नाथ आश्रम मामले में भी नगर निगम को कब्जे के दिए आदेश, तीर्थ नगरी की धार्मिक संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने वालो पर होगा कड़ा एक्शन :महापौर



ऋषिकेश: 28 अगस्त। भूरी माई ट्रस्ट मामले में आयुक्त गढ़वाल मंडल के आदेश ने नगर निगम प्रशासन की कोशिशों को बल देने का काम किया है। भूरी माई ट्रस्ट मामले में आयुक्त ने नगर निगम प्रशासन को यह संपत्ति अपने कब्जे में लेने के आदेश जारी किए थे। जिस पर महापौर अनीता ममगाई की ओर से शनिवार को एक्शन कमेटी गठित की गई। सोमवार से कमेटी इस दिशा में काम शुरू कर देगी।

आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की ओर से बीते शुक्रवार को ऋषिकेश के चर्चित भूरी माई ट्रस्ट मामले में बड़ा फैसला दिया था। उन्होंने नगर निगम प्रशासन को ट्रस्ट की समस्त संपत्ति अपने कब्जे में लेने के आदेश जारी किए थे। इसके साथ ही इस मामले में फर्जी रसीदों के जरिए किराया वसूल करने वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के भी आदेश उन्होंने दिए थे।

नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई की ओर से शनिवार की शाम अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें उन्होंने नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में एक्शन कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में सहायक नगर आयुक्त आरएस रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, कर निरीक्षक भारती और सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं को शामिल किया गया। महापौर ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में भूरी माई ट्रस्ट की तीन संपत्तियां हैं। कई एकड़ क्षेत्र में यह संपत्तियां स्थित है। ऋषिकेश क्षेत्र में धार्मिक संपत्तियों का स्वरूप बदल कर उनका पिछले 15 वर्षों में अवैध तरीके से व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है। जिसे लेकर नगर निगम न्यायालय के भीतर भी लड़ाई लड़ रहा है। तीर्थ नगरी का धार्मिक स्वरूप बचाने के लिए हमारी कोशिश सफल होती नजर आ रही है।
आयुक्त गढ़वाल मंडल का आदेश इसी सफलता का एक उदाहरण है। तत्कालीन नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल जैसे होनहार अधिकारियों की कार्य पद्धति अन्य अधिकारियों को भी अपनाने की जरूरत है।भूरी माई ट्रस्ट मामले में एक्शन कमेटी सोमवार से अपना काम शुरू कर देगी उन्होंने बताया कि आयुक्त गढ़वाल मंडल ने दरगाई नाथ आश्रम मामले में भी इस संपत्ति को नगर निगम के कब्जे में लेने के संबंध में स्पष्ट आदेश दिए हैं कि बोर्ड की मीटिंग बुलाकर उस पर निर्णय लिया जाए। अगली बोर्ड की बैठक में इस पर भी निर्णय ले लिया जाएगा।

ऋषिकेश: धरना दे रहे पार्षदों का मकसद कूड़ा हटाना नहीं, बजट मिलने पर उसे ठिकाने लगाना है -शिव कुमार गौतम भाजपा पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर लगाया कूड़ा निस्तारण की मद के लिए जमा 8.65 करोड़ रुपए को अन्य मदों पर खर्च कर घोटाला करने का आरोप



 

ऋषिकेश, 27 अगस्त ।नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने निगम क्षेत्र में ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ डाले जा रहे कूड़े को लेकर कांग्रेस पार्षदों के धरने के दौरान शहरी विकास मंत्री पर लगाए जा रहे आरोपों की निंदा करते हुए अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर निरंकुशता का आरोप लगाया‌ है।

शनिवार को नगर निगम के सभागार आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा पार्षद दल के नेता शिव कुमार गौतम और विकास तेवतिया ने कहा कि ऋषिकेश के बीच में पड रहे कूडे को लेकर की जा रही राजनीति, जिनका मकसद कूड़ा हटाना नहीं बजट मिलने पर उसे ठिकानेे लगाना है , जिसके चलते शहरी विकास मंत्री पर आरोप लगाया जा रहा है कि कूड़े को हटाए जाने के लिए स्वीकृत बजट को रोका जा रहा है ,जबकि वास्तविकता कुछ और है ।

उन्होंने कहा कि कूड़े को हटाने के लिए 14 ओर 15 वे वित्त का पैसा 8.65 करोड़ रुपए जो कि सभी पार्षदों ने बैठक में अपने-अपने वार्ड के विकास कार्यों की राशि को घटाकर टेरचिंग ग्राउंड कूड़ा निस्तारण की मद के लिए जमा किया था , वह आज निगम से गायब है। जिसे अन्य मदों पर खर्च कर दिया गया है ।जो कि एक बहुत बड़ा घोटाला है ।जिसकी निष्पक्ष रुप से की जानी चाहिए ।

उन्होंने आरोप लगाया कि जो सभासद आज धरना दे रहे हैं। उन्हें भी इस बात की जानकारी है परंतु राजनीति के चलते उन्हें गुमराह कर धरने पर बैठा दिया गया है, जो कि बड़े ही शर्म की बात है ।सभासदों ने आरोप लगाया कि कूड़ा हटाने के लिए
जिस ठेकेदार ने यह प्लांट लगाया है, उसकी गुणवत्ता भी सही नहीं है जिसकी जांच कि जानी अत्यंत आवश्यक है पार्षदों ने कहा कि जो पैसा 8.65 करोड़ रुपए का कूड़ा निस्तारण के लिए मद बनाया गया था वह कहां खर्च किया गया उसका भी अधिकारी पार्षदों के सामने खुलासा करें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो निगम में संविदा कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, उन्हें उनके मापदंडों के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है।

पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि  कूड़ा हटाए जाने के लिए जो टेंडर दिया गया था उसी समय अवधि समाप्त हो चुकी है जबकि आज भी वही ठेकेदार कार्य कर रहा है इस मामले की भी जांच की जाए। उनका कहना था कि जो पैसा बोर्ड में आया है उसका कोई हिसाब नहीं दिया जाता है और शासन से और पैसे की मांग की जा रही है जो कि शर्म की बात है।

इस संबंध में सभी पार्षद ने मिलकर नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल से भी इसका जवाब मांगा। जिसमें उन्होने जवाब मांगते हुए नगर आयुक्त को लिखित में 1 हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए कहा, जिस पर नगर आयुक्त ने मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर जवाब देने का आश्वासन दिया। 

पत्रकार वार्ता में वीरेंद्र रमोला ,मनोज प्रभाकर ,विकास तेवतिया, शिव कुमार गौतम, रीना शर्मा, तनू तेवतिया ,जयेश राणा, राजेश दिवाकर, विजयलक्ष्मी ,ऋषि कांत गुप्ता ,संजीव पाल नगर निगम पार्षद भी मौजूद थे।

महापौर ने किया गंगा के बढ़े हुए जलस्तर का मुआयना  अधिकारियों को गंगा किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी को नजर रखने के लिए दिए निर्देश त्रिवेणी घाट के मुख्य द्वार के नीचे टाइल्स छतिग्रस्त होने पर मेयर ने सुरक्षा के दृष्टिगत लगवाई बेरिकेटिंग



ऋषिकेश 20 अगस्त। ऋषिकेश में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा के बड़ते जल स्तर से चिंतित महापौर अनिता ममगाई ने नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी में जलस्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी सहित संबधित विभागों के अधिकारियों को राहत-बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शनिवार की दोपहर त्रिवेणी घाट पर गंगा के जल स्तर के निरीक्षण के लिए पहुंची मेयर ने एम डी डी ए द्वारा तैयार किए गये शिवद्वार का भी निरीक्षण किया जिससे नीचे का हलका सा भाग धसने व टाईल्स उखड़ने पर तत्काल उन्होंने वहां बेरिकेटिंग लगवाकर सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों की आवाजाही मुख्य द्वार से ना करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एम डी डी ए के अधिकारियों को मुख्य द्वार की रिपेयरिंग के निर्देश भी दूरभाष पर दिए।

उन्होंने गंगा के बढ़े हुए जलस्तर का भी मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा किनारे जहां भी आबादी है वहां लोगों को अलर्ट पर रखा जाये। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक बारिश की चेतावनी है जिसके चलते गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है तथा इसके जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की गई है।उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के साथ मुख्यालयों में डटे रहने की बात कही ताकि आपात स्थितियों से निपटा जा सके। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की ,कि गंगा तेजी से खतरे के निशान के नजदीक आ रही है, ऐसे में गंगा के नजदीक ना जायें।

इस दौरान राहुल शर्मा,पवन शर्मा, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, गौरव केंथुला ,राजेश गौतम,सहित निगम से जेई तरूण लखेड़ा,विनोद पुरोहित, विनय बलोधी सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा आदि मोजूद रहे।

ऋषिकेश: गदेरे में आए तेज पानी के बाहव में दुध मुंहे बच्चे सहित 81 लोग फंसे, मुनी की रेती पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित निकाला



 

ऋषिकेश, 20 अगस्त। पिछले 24 घंटे से ‌पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते तपोवन में गधेरा उफान पर आ गया, जिसके कारण वहां रह रहे सपेरा बस्ती के कुछ मासूम बच्चों के साथ 81 लोग पानी के बाहव में ‌फंस गए। सूचना मिलने के बाद तपोवन चौकी इंचार्ज जल पुलिस और एसडीआरएफ‌ की टीम के साथ मौके पर पहुंची, और लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

वही ऋषिकेश व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ‌वर्षा ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है जिसके कारण नगर के बीचो बीच बहने वाली चंद्रभागा, सुसूवा नदी सहित सभी नाले उफान पर हैं, वहीं मुनी की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन में एक गदेरा बारिश की वजह से उफान पर आ गया उफनते गदेरे की वजह से उसके पास रह रहे 81 लोग फंस गए, जिसमें कुछ बच्चे ‌,दो से चार साल के दूध मुहे बच्चे भी हैं। जिसकी सूचना तपोवन चौकी इंचार्ज आशीष शर्मा को मिलते ही वह ‌जल पुलिस की टीम और कई पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पंहुचे, और दूधमुहे बच्चों को सीने से लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला।

सभी लोगों का पुलिस के द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया, पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्य को देखते हुए सपेरा बस्ती के सभी लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि तपोवन तिराहा के पीछे सपेरा बस्ती में अचानक गदेरे में पानी बढ़ जाने के कारण उसका बहाव बहुत तेज हो गया है,सपेरा बस्ती के लोग अपने मकानों में फंस गए हैं,प्राप्त सूचना पर थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा तत्काल सपेरा बस्ती तपोवन तिराहा में फंसे 81 लोगों को सकुशल निकालकर गुलाब नगर आश्रम में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर भोजन की व्यवस्था की गई।

ऋषिकेश: भीम आर्मी पार्टी और अकाली दल ने राजस्थान सरकार का किया पुतला दहन, राजस्थान में हुई बच्चे की निर्मम मौत का किया विरोध प्रकट



ऋषिकेश, 19 अगस्त । भीम आर्मी पार्टी और अकाली दल ने संयुक्त रूप से राजस्थान में बच्चे की हुई निर्मम मौत के बाद राजस्थान सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया।

शुक्रवार की दोपहर भीम आर्मी पार्टी के टिहरी अध्यक्ष रितिश कुमार, अकाली दल के जगजीत सिंह जग्गा के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर राजस्थान सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया ।

जिन्होंने राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू कर सरकार को जनता के बीच जाना चाहिए इस दौरान सुलेखा देवी नीरज कुमार अंकुश कुमार आदि भी मौजूद थे।