पहाड़ के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर महापौर सहित राज्य आंदोलनकारियों ने दी श्रद्धांजलि, बडोनी के महान संघर्षों से उत्तराखंड राज्य का सपना हुआ साकार-अनिता ममगाई



 

 

 

ऋषिकेश 18 अगस्त। – पहाड़ के गांधी कहे जाने वाले उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को राज्य आंदोलनकारियों ने भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की।

वृहस्पतिवार को नगर निगम स्थित इन्द्रमणि बडोनी सभागार में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची महापौर अनिता ममगाई ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत कहा कि स्व.इन्द्रमणि ने उत्तराखण्ड आंदोलन को कुशल नेतृत्व प्रदान कर राज्य निर्माण के लिये मजबूत आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिये उनकी संकल्पनाओं एवं राज्य निर्माण के संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बडोनी जी के महान संघषों एवं उनके मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों में मातृशक्ति के सक्रिय सहयोग से राज्य आंदोलन की मांग पूरे देश मे उठी। इन्ही की बदौलत हमे उत्तराखंड राज्य मिल पाया।वह अहिंसक आंदोलन के प्रबल समर्थक थे।

राज्य की महिलाओं ने उनके अहिंसक आंदोलन को संबल प्रदान करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
सत्याग्रहपूर्ण सिद्धांतों और आंदोलन को नेतृत्व देने की अपनी विशिष्ट शैली के कारण बडोनी जी पृथक राज्य के आंदोलन के पुरोधा बनकर वह एक क्रातिकारी नेता के रूप में भारतीय राजनीति में छाए रहे।उनके सिद्वातों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों में बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी मोजूद रहे।

ऋषिकेश में जीएसटी जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन, जीएसटी के सर्वे के नाम पर छापेमारी किए जाने का व्यापारियों ने किया विरोध जीएसटी एक पारदर्शिता नियमावली है -राकेश वर्मा



 

ऋषिकेश ,17 अगस्त  ।राज्य कर विभाग उत्तराखंड की आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला के दौरान नगर के व्यापारियों ने विभाग के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर की जा रही सर्वे की कार्यवाही ‌का विरोध करते हुए तत्काल इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

बुधवार को व्यापार सभा में आयोजित व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा की अध्यक्षता में गोष्ठी के दौरान व्यापार कर के ज्वाइंट कमिश्नर राकेश वर्मा ने उपस्थित व्यापारियों को जीएसटी से संंबधित जानकारी देते हुए बताया जीएसटी ग्राहक और व्यापारी के बीच पारदर्शी नियमावली है। जिसकेेे लिए व्यापारियों को जागरूक रहने की आवश्यकता‌ है । उन्होंने कहा कि एजीएसटी नियमावली के नियम अट्ठारह के अंतर्गत आपको अपने सभी व्यापार स्थलों पर जीएसटी पंजीयन प्रमाण पत्र का प्रदर्शन करना अनिवार्य है, इसी के साथ व्यापार के मुख्य स्थल एवं व्यापार के प्रत्येक स्थल के प्रवेश पर लगे साइन बोर्ड पर जीएसटीन लिखना आवश्यक है ।

उन्होंने यह भी बताया कि नियम पांच के अनुसार कंपोजीशन के अंतर्गत पंजीकृत करदाताओं के लिए प्रत्येक नोटिस बोर्ड अथवा साइन बोर्ड पर जीएसटीन के अंतर्गत कंपोजिशन टैक्साबिल पर्सन अथवा कंपोजिशन कराधेय व्यक्ति भी लिखा जाना चाहिए,।

रमेश वर्मा ने यह भी बताया कि कंपोजीशन के अंतर्गत पंजीकृत करदाता द्वारा जारी किए जाने वाले बिलों के ऊपर कंपोजीशन टेक्साबिल प्रशन नोट ईली गिलीबील टूकलेक्ट टेक्स ऑन सप्लाईज अथवा कंपोजिशंसन कराधेय व्यक्ति सप्लाई पर कर संग्रह के लिए पात्र नहीं है लिखना अनिवार्य है।

इस दौरान नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पंकज गुप्ता, नरेश अग्रवाल, हर गोपाल अग्रवाल ने सर्वे के नाम पर दुकानदारों पर की जा रही छापेमारी का विरोध करते हुए कहा कि इसकी वजह से अधिकांश व्यापारी भयभीत रहते हैं। जबकि सभी व्यापारी जीएसटी दे रहे हैं उसके बावजूद भी उनके आज छापेमारी करना पूरी तरह अवैधानिक है। यदि किसी व्यापारी से जीएसटी को लेकर कोई गलती हो जाती है, तो उसे कार्यालय में व्यक्तिगत बुलाकर उससे पूछताछ की जाए और उसकी समस्या का समाधान किया जाए ।

वही होटल एसोसिएशन के अंशुल अरोड़ा ने एक ज्ञापन देकर होटलों पर लगाए जाने वाले जीएसटी को समाप्त किए जाने के संबंध में 5 सूत्री मांग पत्र भी दिया। जिसमें कहा गया कि होटल व्यवसाय ऋषिकेश में पूरी तरह चौपट होने के कगार पर आ गया है। उसके बावजूद उनको जीएसटी के दायरे में लाकर उनकी कमर तोड़ी जा रही है । जिससे उन्हें राहत दी जाए। जिसे अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक सुनकर उनका समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर व्यापार कर की डिप्टी कमिश्नर एसएस तीरुवा, असिस्टेंट कमिश्नर ऋषिकेश अंजलि कुमार सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर पल्लवी चुफाल, राज्य कर अधिकारी संदीप चांदना, के अतिरिक्त व्यापारियों में सौरभ गर्ग, हर्षित गुप्ता ,सुमित बाली, पंकज गोयल, सौरभ गर्ग, सूरज गुलहाटी, श्रवण जैन, राकेश कुमार नागपाल, सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल एवं इनरव्हील क्लब द्वारा निशुल्क सात दिवसीय थेरेपी शिविर का किया शुभारंभ



ऋषिकेश 16 अगस्त। रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल एवं इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा व्यापार सभा ऋषिकेश के सहयोग से आयोजित निशुल्क सात दिवसीय थेरेपी शिविर का शुभारंभ हो गया है।

इस मौके पर रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल क्लब के अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि यदि किसी को भी किसी प्रकार की थेरेपी की आवश्यकता हो तो निम्न प्रकार की थैरेपि का  विवरण उनके द्वारा दिए गए टेंपलेट में दिया गया है जिसकी सहायता से कंप्यूटर में दी गई उक्त थेरेपी  निशुल्क की जा रही है  । जिससे आम जनमानस सभी लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। इस मोके पर ऋषिकेश रोटरी सेंट्रल के आज प्रथम दिन प्रथम सत्र में 30 व्यक्तियों ने शिविर का लाभ उठाया। 

अध्यक्ष  विकास गर्ग सचिव रो देव्वरथ अग्रवाल ,कोषध्यस रो ललित जिंदल, चार्टर प्रेसिडेंट रो दीपक टायल, रो शुधिर राय उपस्थित रहे।  साथ में इनर व्हील की प्रेसिडेंट दीपिका तायल ओर उनकी टीम साथ ही व्यापार सभा के प्रेसिडेंट मनोज कालरा सचिव पद्म शर्मा भी उपस्थित रहे। 

नगर निगम प्रशासन ने शहर के मुख्य चौक चौराहों, स्थल, स्मारक को तिरंगे की खूबसूरत लाइटिंग से किए जगमग तिरंगे की ताकत ने किया देशप्रेम की भावना का संचार-अनिता ममगाई



 

गांधी स्तम्भ, गौरा देवी चौक,इन्द्रमणि चौक तिरंगे की रोशनी में नहाए

ऋषिकेश 14 अगस्त।  आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर नगर निगम प्रशासन ने शहर के तमाम महत्वपूर्ण स्थलों,स्मारक व द्वारों को देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे की खूबसूरत लाईटिंग से सजा दिया है।

भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है। इस उपलक्ष्य में पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चल रहा है इसके तहत देश में चारों तरफ तिरंगे ही तिरंगे दिख रहे हैं।

वहीं नगर निगम प्रशासन ने महापौर अनिता ममगाई के आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के ऐतिहासिक स्मारक गांधी स्तम्भ सहित निगम की बिल्डिंग एवं महत्वपूर्ण स्थलों को तिंरगे की बेहद खूबसूरत लाइटिंग से सजाया है।महापौर ने स्वंय सोशल मीडिया के जरिए इसकी तस्वीरें साझा की हैं।

इन तस्वीरों में तिरंगे की रोशनी से रोशन स्मारक व महत्वपूर्ण चौराहोंकी खूबसूरती को देखा जा सकता है। इसी क्रम में नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तम्भ तिरंगे की रोशनी से जगमग है।

इसके अलावा संविधान निर्माता भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर चौक की खूबसूरत लाइटिंग हर किसी को आर्कषित कर रही है। पर्वतीय गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी चौक भी तिरंगे की रोशनी में नहाकर हर किसी के आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है। बात अगर गौरा देवी चौक की करें तो वहां भी तिरंगे की डिजिटल लाइटिंग लोगों को देशभक्ति का अहसास करा रही है। नगर निगम की बिल्डिंग भी तिरंगे के रंग में लिपटी है।

हरिद्वार रोड़ एवं तिलक रोड़ से गुजरते हुए इसे देखने बीती रात लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । आई एस बी टी की और जाने वाले मार्ग पर लगे जाल एवं गोपाल कुटी को भी निगम द्वारा तिंरगे की लाईटिंग से सजाया गया है जिसे लोग अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं।

महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव देश के लिए ऐतिहासिक अवसर है जिसे यादगार बनाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा हर मुमकिन कोशिश की गई है।इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। 

मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन ऋषिकेश द्वारा तिरंगा यात्रा का किया आयोजन ,



 

ऋषिकेश 13 अगस्त ।  आज मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम क्षेत्र के लग भाग्य 600 छात्र-छात्राएं  ने भाग लिया।

सर्वप्रथम नगर निगम में यात्रा का शुभारंभ उप जिला अधिकारी  शैलेंद्र नेगी  द्वारा तिरंगा ध्वज को लहरा कर किया गया इससे पूर्व सभी बच्चों को स्कूल स्टाफ अध्यापक अध्यापिका ओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इन्हें ज्ञात होना चाहिए कि राष्ट्रीय ध्वज का क्या महत्व है आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पूरे भारत में मनाया जा रहा है इसमें प्राइमरी स्कूल की भागीदारी बच्चों की उपस्थिति यह सिद्ध करती है कि राष्ट्र सर्वोपरि है बच्चों को समझाते हुए राष्ट्रीय तिरंगा देकर कहा कि इसे अपने घर के सबसे ऊंचे स्थान पर लगाएं और उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करें।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी शैलेंद्र नेगी  का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओ एवं प्रधानाचार्य को का का स्वागत अभिनंदन किया और उन्होंने कहा कि हमें भारत के इतिहास से सभी बच्चों को अवगत कराना चाहिए।

कार्यक्रम तिरंगा यात्रा को एसोसिएशन के महासचिव राजीव थपलियाल  द्वारा बड़े सूज भुज के साथ संचालन किया गया बच्चों को अनुशासित करते हुए नगर निगम से हरिद्वार रोड होते हुए गांधी स्तंभ त्रिवेणी घाट तक ले गए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के संगठन मंत्री दीपक बिष्ट संरक्षक डॉक्टर अनिल चौहान ,कोषाध्यक्ष रवप्रित छाबड़ा का कोषाध्यक्ष राकेश त्यागी र, देवेंद्रृ राँगड ,  उषा कंडियाल ,अरविंद शर्मा कुसुम चौहान ,मधुर ज़ख्मोला ,आदित्य डंगवाल, निर्मल दास कुशवंत सिंह नेगी आशा देवी, राकेश भंडारी ,अनीता देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

ऋषिकेश गोविंद नगर में पुत्र से नाराज होकर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



 

ऋषिकेश 13 अगस्त। थाना ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी में एक महिला द्वारा अपने पुत्र से नाराज होकर घर में लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

आज कोतवाली ऋषिकेश में सूचना प्राप्त हुई की झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश में एक महिला के द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। प्राप्त सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश से पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचा तो देखा कि गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी में एक झोपड़ी के अंदर महिला का शव पंखे से लटका है। जिसको फोटो एवं वीडियोग्राफी करते हुए नीचे उतारा गया।

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ मुक्त मृतक महिला का नाम कृष्णा देवी पत्नी राम प्रसाद निवासी झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश उम्र 60 वर्ष है। मृतका का समस्त परिवार कबाड़ बीनने का काम करता है मृतका के पुत्र ने उनका लोहे का सामान बेच दिया था जिससे नाराज होकर उक्त महिला के द्वारा चुन्नी से पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली गई। शव का पंचायत नामा मूर्तिव कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।

अंग्रेजों के विरुद्ध ‌ऋषिकेश के खारा स्रोत में तोड़ा गया था नमक कानून, ऋषिकेश के मुनिकिरेती स्थित खाराश्रोत का नाम नमक आंदोलन के दौरान ही पड़ा – नमक कानून तोड़ने पर ऋषिकेश के 70 साधु संत सहित देहरादून जनपद से करीब 400 आंदोलनकारी गए थे जेल  ऋषिकेश में मार्गों के नाम पर याद किए जाते हैं सेनानी



ऋषिकेश:‌ 13 अगस्त। गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश की ‌ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ पूरे देश में हुए स्वतंत्रता प्राप्ति आंदोलन में बड़ी भूमिका रही है। जिसका लोहा अंग्रेजों ने भी माना है। महात्मा गांधी के आह्वान पर जब दांडी मार्च निकाला गया और नमक सत्याग्रह की शुरुआत हुई तो ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित खाराश्रोत में आंदोलनकारियों ने नमक कानून तोड़ा था। नमक कानून तोड़ने पर देहरादून जनपद से करीब 400 आंदोलनकारी जेल गए, जिनमें 70 ऋषिकेश के संत और साधु थे।

दांडी यात्रा यानि नमक सत्याग्रह की शुरुआत 12 मार्च 1930 को हुई थी। महात्मा गांधी के नेतृत्व में 24 दिन का यह अहिंसा मार्च छह अप्रैल को दांडी पहुंचा और अंग्रेजों का बनाया नमक कानून तोड़ा। ऋषिकेश के मुनिकिरेती स्थित खाराश्रोत का नाम नमक आंदोलन के दौरान ही पड़ा। 1929-30 के नमक सत्याग्रह में देहरादून क्षेत्र से 400 लोग जेल गए, जिनमें ऋषिकेश के 70 साधु थे। इनमें पंजाब से आए स्वामी केवलानंद, स्वामी सदानंद, उड़ीसा से आए बाबा रामदास, स्वामी आनंदिगिरी व गुजरात से आए ब्रह्मचारी हरिजीवन प्रमुख थे। नमक सत्याग्रह के समय खारा श्रोत में नमक बनाया जाता था तथा थैलियों में भरा जाता था। टिहरी के प्रजामंडल में यहां के नागरिकों ने योगदान दिया।

सरदार भगतसिंह के शहीद होने पर भरत मंदिर के नीचे ढलान पर स्थित आश्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वामी केवलानंद ने उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रीमद्भागवत सप्ताह आयोजित कराया और सभी संस्कार यहीं किए गए। आज भी इस आश्रम को स्वामी केवलानंद के नाम से जाना जाता है।

इसके बाद बारडोली सत्याग्रह में भाग लेने के लिए एक सभा हर्रावाला में आयोजित की गई। ऋषिकेश नगर के अधिकतर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1930 के नमक आंदोलन में जेल गए। भोगपुर, डांडी, रानीपोखरी, श्यामपुर आदि स्थानों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऋषिकेश आकर अपनी गतिविधियां चलाते थे। इनमें बड़कोट के गणेशदत्त सकलानी, डांडी के प्यारेलाल, लक्ष्मीप्रसाद व पंडित खेमचंद के नाम प्रमुख हैं।

मार्गों के नाम पर याद किए जाते हैं सेनानी

शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल बताते हैं कि ऋषिकेश क्षेत्र में सड़कों के नाम आज भी इन स्वतंत्र सेनानियों के नाम पर जाने जाते हैं। जिनमें केवलानंद मार्ग, बाबा सदानंद मार्ग,अद्वेतवानन्द मार्ग, मनीराम मार्ग, चेला चेतराम मार्ग, मुखर्जी मार्ग, तिलक मार्ग, लाजपत राय मार्ग, देवी दत्त तिवारी मार्ग, बाबूलाल वर्मा मार्ग, धनेश शास्त्री मार्ग, देवकीनंदन गुप्ता मार्ग, माधवराम डोभाल मार्ग, भगवानदास मुल्तानी मार्ग आदि शामिल हैं।

देहरादून के खाराखेत गांव में भी तोड़ा नमक कानून
अस्थायी राजधानी देहरादून से 18 किमी दूर स्थित खाराखेत गांव आज भी लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है। यह वही गांव है, 1930 में गांधीजी के नमक सत्याग्रह के आह्वान पर आजादी के मतवालों ने जहां नून नदी में नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी। यहां नून नदी का पानी नमकीन है। पछवादून का एतिहासिक खाराखेत गांव आजादी के बाद भले ही सरकारों की उपेक्षा झेलता रहा हो, लेकिन आम जनमानस के लिए यह हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा।
वर्ष 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के दीवाने देशभर में नमक कानून तोड़ने के लिए एकजुट हो रहे थे। भला देहरादून जनपद इससे अछूता कैसे रहता। 20 अप्रैल की दोपहर अखिल भारतीय नमक सत्याग्रह समिति के बैनर तले आंदोलनकारी महावीर त्यागी व साथियों की अगुआई में आजादी के मतवाले खाराखेत में एकत्रित हुए और नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चेताया कि अब बहुत दिनों तक उसकी मनमानी नहीं चलने वाली। आंदोलनकारियों ने वहां सात मई 1930 तक छह टोलियों में नून नदी पर नमक बनाया और फिर शहर के टाउन हाल में बेचते हुए गिरफ्तार हुए।

शहीदों का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ : अनिता ममगाई, शहर के लाल प्रदीप रावत के शहीदी दिवस पर महापौर ने दी श्रद्वांजलि, अमर शहीद के शहादत दिवस पर उसके परिजनों को मेयर ने किया सम्मानित



 

ऋषिकेश 12 अगस्त। – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि देश के लिए दी गई शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाती। वीर सैनिकों द्वारा देश की रक्षा के लिए किया गया बलिदान हमेशा इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है।उक्त विचार महापौर ने शुक्रवार की दोपहर तीर्थ नगरी के लाल अमर शहीद प्रदीप रावत के शहीदी दिवस पर परशुराम चौक स्थित शहीद के स्मृति द्वार के समीप आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए।

शहीद प्रदीप रावत की शहादत दिवस पर महापौर ने उनको श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए जब एक सैनिक का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे हुए घर पहुंचता है तो जहां एक और गम और मातम का आलम होता है वहीं दूसरी और इस बात का फक्र भी होता है कि हमारा बेटा, हमारा भाई शहर का लाल देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हमेशा के लिए अमर हो गया।

इस मौके पर उन्होंने राजौरी सैक्टर में आज शहीद हुए जवानों को भी श्रद्वांजलि दी। कहा कि पाकिस्तान के छदम युद्व का भारतीय सैना माकूल जवाब दे रही है। वीर जवानों की शहादत के कारण भारत ने विश्व में अपना लोहा मनवाया है। इस दौरान शहीद की पत्नी नीलम, पिताजी कुंवर सिंह रावत, उषा रावत,वीर सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, जयेंन्द्र पोखरियाल, सरला राणा,बृजपाल राणा, कमलेश जैन, गोविन्द सिंह रावत,प्यारे लाल जुगलान,राकेश पाल, सुरेंद्र केंतुरा, भगवान सिंह सजवान आदि मोजूद रहे।

देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर सरस्वती शिशु मंदिर में मां भारती की रंगोली सजा, दिए जलाकर गुब्बारे उड़ाए गए, निकाली गयी तिरंगा यात्रा -घर की छत पर लगाया गया तिरंगा आजादी की दिलाएगा याद -दीपक तायल



ऋषिकेश, 10 अगस्त  । देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर  रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल इनरव्हील क्लब ऋषिकेश तथा जाति राम सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय ने अमृत महोत्सव के दौरान मां भारती को 75 दियों से सुशोभित कर हर घर झंडा ,हर घर तिरंगा नारे के साथ विद्यालय के प्रांगण से सभी छात्र छत्राओं ने उद्घोष के साथ तिरंगा हाथ में लेकर नगर में भव्य रैली निकाली।  इस दौरान रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के द्वारा नगर निगम के द्वारा आयोजित तिरंगा रैली तथा लाला जाती राम शिशु मंदिर के साथ मिलकर निकाली तिरंगा रैली में करीब 2000 व्यक्तियों को पानी एवं बिस्कुट का वितरण किया गया। जिसके प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन ललित जिंदल रहे। 

बुधवार की दोपहर सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख दीपक तायल उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश भारत की आजादी का जश्न अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है जिससे कुल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं जिनके बुजुर्गों ने देश की आजादी के लिए संघर्ष ही नहीं किया अभी तो अपने को कुर्बान भी किया है ।

 

उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  देश के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वह देश की आजादी का जश्न धूमधाम से मनाई जाने के साथ अपने घर पर तिरंगा फैलाकर मनाएं जिससे लगे कि हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं । दीपक तायल ने कहा कि घर की छत पर तिरंगा फहरेगा वह हमें आजाद भारत की याद दिलाता रहेगा ।

इस दौरान विद्यालय में आजादी  के 75वे अमृत महोत्सव  पर भारत माता के चित्र पर 75 दीपक जलाएं जाने के साथ 75 तिरंगे रंग के गुब्बारे उड़ाए गए वही देश आजाद होने के उपरांत पाकिस्तान से भारत आए उनके परिजनों शरणार्थियों का भी सम्मान किया गया इस दौरान देश की सुरक्षा में कुर्बानी देने वले ऋषिकेश क्षेत्र के शहीदों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हर गोपाल अग्रवाल , नवल किशोर कपूर कोषाध्यक्ष, शैलेंद्र अग्रवाल ,सह व्यवस्थापक, संदीप कुमार सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास , मुकेश पोरदार , रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के अध्यक्ष विकास गर्ग ,सचिव देवव्रत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष ललित जिंदल ,जितेंद्र चौहान चार्टर्ड अध्यक्ष दीपक तायल, मानवेंद्र सिंह कंडारी ,हिमांशु रावत, त्यागी नूतन अग्रवाल मीनू ढंग बीना शर्मा अनुराधा राणा सुशीला राणा प्रीति पोखरियाल सीमा नागलिया संगीता गुप्ता गीता धीर सीमा अग्रवाल डॉ सीमा सक्सेना, नकुल त्यागी, इनरव्हील क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष  दीपिका तायल, सचिव रितु असुजा, कोषाध्यक्ष स्नेह लता जैन, मीनू ढंग ,बीना शर्मा ,बीना खन्ना, अमरीश , रमेश  , विपिन , जगतपाल और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा ऋषिकेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली



ऋषिकेश 9 अगस्त।  कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत महानगर ऋषिकेश में पदयात्रा का शुभारंभ झंडारोहण के साथ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया ।पदयात्रा गांधी स्तम्भ त्रिवेणी घाट से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होकर हरिद्वार मार्ग पर शान्ति फार्म में समाप्त हुई ।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आज देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के माध्यम के देश को एकता और अखंडता का संदेश देने का काम कांग्रेस कर रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा के लोग घर घर तिरंगा कार्यक्रम करके देश भक्त होने का दिखावा कर रहे हैं देश की आज़ादी से कई वर्षों तक भाजपा व आरएसएस के लोगों कभी भी अपने कार्यालयों पर तिरंगा नहीं फहराया और आज आगामी चुनाव को देखते हुऐ दिखावा करने का ढोंग कर रहे हैं ।

ज़िलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में 9 अगस्त ( अगस्त क्रांति दिवस ) पर भारत जोड़ों तिरंगा पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें मंहगाई, भ्रष्टाचार, जीएसटी सहित आज देश को जाति व धर्म को बाँटने का जो काम भाजपा सरकार कर रही है उसी के तहत भारत में सभी को जोड़ने सहित मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर जागरूक करने का काम किया है ।

कांग्रेस पूर्व विधायक प्रत्याशी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व नगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि आज इस यात्रा की शुरूआत के माध्यम से जन जन को देश में केन्द्र सरकार द्वारा हो रही मनमानी जिसमें देश की धरोहरों को केन्द्र सरकार द्वारा लगातार बेचने का काम किया जा रहा उसके विषय में अवगत करवाना है इस यात्रा के माध्यम से हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख ईसाई के प्रतीकात्मक लोगों को पद यात्रा में शामिल कर यह संदेश देने का काम किया कि भारत देश में सब एक हैं आज जिस प्रकार सरकार देश को और देश के लोगों को तोड़ने का काम कर रही है वहीं इस भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के माध्यम से कांग्रेस भारत और भारत के लोगों को जोड़ने का संदेश देने का काम कर रहे हैं ।

कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र भण्डारी, राजेश चमोली, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, सुरेन्द्र रांगढ, सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज त्यागी, जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह पंवार, पार्षद नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह रावत, प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, प्रदेश सचिव लल्लन राजभर, ललित मोहन मिश्रा, रवि कुमार जैन, विवेक तिवारी, पार्षद पुष्पा मिश्रा, मधु मिश्रा, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुंतला शर्मा, यूंका अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी, मदन शर्मा, सरोज देवराडी, धर्मेन्द्र गुलियाल, चन्द्रकान्ता जोशी, मनीष जाटव, परमेश्वर राजभर, उमा ओबरॉय , मधु जोशी, नवीन प्रसाद भट्ट, इमरान सैफी, राजेश सिंह, सतीश शर्मा, अमित पाल, ममता रमोला, हरी राम वर्मा, चंद्र कांता जोशी, राज कुमार बतालिया, राम मूर्ति, सिंह राज पोशवाल, विकास केवट, किशोर गौर, राहुल रावत, प्यारे लाल जुगरान, अभिनव सिंह, विस्वास गोयल, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, प्रवीन पुरोहित , आशा मनोरमा डोबरियाल, शशिशरण, देवेन्द्र बैलवाल, हीरा पोखरियाल, विकास, शिवम् प्रजापति, हिमांशु जाटव, आदित्य झा, गौरव राणा, जतिन जाटव, मुकेश जाटव, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, मंजु क्षेत्री, अनुपमा क्षेत्री, रक़म पोखरियाल, जगजीत सिंह जग्गी, विकास कुमार, सुनील शर्मा, अंकित मौर्य, दिनेश चंदोला, पद्म सिंह, महेन्द्र भट्ट, देवी प्रसाद व्यास, भगवती सेमवाल, राजेन्द्र गैरोला, अभिषेक शर्मा, रेणु नेगी, सरोजिनी थपलियाल , वेद प्रकाश शर्मा, गोकुल रमोला, राकेश कंडियाल, ममता , करतार नेगी आदि मौजूद रहे।