वीरान पड़ी आवासीय कॉलोनी की झाड़ियां में युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली


ऋषिकेश 3 अप्रैल। ऋषिकेश के एम्स चौकी के अंतर्गत वर्षों से बंद पड़ी स्टेडिया केमिकल्स फैक्ट्री के सामने वीरान पड़ी आवासीय कॉलोनी की झाड़ियां में एक  युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि वीरभद्र रोड स्थित बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री के सामने आवासीय कालोनी झाड़ियां में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवक के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

कोतवाली के एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृत्यु का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएंगे। मृतक के जेब से कोई भी कागज ऐसा नहीं मिला है। जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के सभी थाना क्षेत्र में भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *