नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक में कूड़ा उठाने में लापरवाही पर बिफरे पालिकाध्यक्ष, कार्यदायी संस्था के कर्मियों को लगाई फटकार, ठेकेदारों का खुलेगा पंजीकरण, लगेंगे गली व मकान नंबर
ऋषिकेश 09 सितंबर। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की बोर्ड बैठक में सभासदों ने घरों से कूड़ा उठान में सोर्स सेग्रीगेशन में लापरवाही बरते जाने पर नाराजगी व्यक्त की। इस पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी बिफर गए, उन्होंने मौके पर ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के कर्मियों को बुलाया और फटकार लगाई। कहा कि यदि निकाय क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक घर से सेग्रिगेशन में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की बोर्ड में प्रत्येक घर से कूड़ा न उठाए जाने पर सभासदों ने इस लापरवाही पर अध्यक्ष के समक्ष रखी उन्होंने मौके पर ही कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजरों को बुलाया और सभी को फटकार लगाई। पालिकाध्यक्ष ने सुपरवाइजरों को प्रत्येक घर से उठाने के निर्देश दिए। तंग गलियों में आवाज लगाकर कूड़ा उठाने के लिए कहा, साथ ही कूड़ा न देने वालों के नाम नोट कर निकाय कार्यालय में देने के निर्देश दिए। इसके अलावा बोर्ड बैठक में क्षेत्र के आवारा व पालतु कुत्तों के रखरखाव पर चर्चा की गई। पर्यावरण मित्रों को ड्रेस उपलब्ध करवाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बताया कि गंगा नदी क्षेत्र में आवारा पशुओं द्वारा गंदगी किए जाने पर पांच हजार रुपए तक का चालान किया जाएगा। एवं पशुपालको के लाइसेंस बनाए जायेंगे। ठेकेदारी पंजीकरण एक माह हेतु प्रारंभ किया जाएगा।
मुनीकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र में भवन/संपत्ति पर कर लगाया जाएगा। नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों के लिए ओपन जिम सामग्री लगाई जाएगी। साथ ही पालिका के बकायेदारों पर आर. सी. की कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया। पालिका क्षेत्र में गंगा घाट/आस्था पथ पर क्योस्क के माध्यम से दुकान बनाकर सौंदर्यकरण किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। मौके पर ईओ तनवीर मारवाह, सभासद मीनू, सुभाष चौहान, धर्म सिंह, मनोज बिष्ट, गजेंद्र सिंह सजवाण, बिरेंद्र सिंह चौहान, सुषमा नेगी, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, सोविता भंडारी, सांसद प्रतिनिधि भगवती काला, विधायक प्रतिनिधि दीपक थलवाल, वरिष्ठ लेखालिपिक बेताल सिंह, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, लिपिक प्रकाश अवस्थी, पिंकी तड़ियाल, विकास सेमवाल, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे। —- ठेकेदारों का खुलेगा पंजीकरण
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से नए ठेकेदारों के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन खोले जाएंगे। बोर्ड बैठक में समस्त सभासदों ने इस पर सहमति व्यक्त की। —-
लगेंगे गली व मकान नंबर
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की प्रत्येक गली व मकान में नंबर डाले जाएंगे। इसके लिए निकाय क्षेत्र को सेक्टर वाईज बांटा गया है। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि निकाय क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है, इसके अन्तर्गत गलियों व मकानों में नंबर ड्रोन मैपिंग के आधार पर डाले जाएंगे। निकाय में प्रथम बार भवन कर के निर्धारण हेतु ड्रोन मैपिंग के आधार पर जी.आई. एस. सर्वे करवाया जा रहा है
Leave a Reply