तीर्थ नगरी ऋषिकेश में नाली में तैरता मिला नवजात शिशु का भ्रूण, लोगों में मचा हड़कंप, आसपास के लोगों में कौतूहल



ऋषिकेश 24 नवंबर । तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शांति नगर स्थित गली नंबर 5 में एक नवजात शिशु के भ्रूण मिलने पर क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। गली नंबर 5 की नाली में बह रहे नवजात शिशु के शव को देखकर लोगों ने तुरंत आनन फानन में पुलिस को सूचित किया। पुलिस द्वारा शिशु के भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर दिया गया है और उसको जांच के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दर्शन सिंह काला ने बताया कि शुक्रवार की अपराह्न शांति नगर में मौजूद कुछ लोगों के द्वारा सूचना दी गई की वहां हीरालाल मार्ग पर शांति नगर की गली नंबर 5 की नाली में एक नवजात शिशु का भ्रूण तैर रहा है । जिसको लेकर आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।   जिसकी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर नवजात शिशु के भ्रूण को नाले से निकाल उसको अपने कब्जे में ले लिया गया और पूछताछ कर जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा नवजात शिशु के भ्रूण का पंचनामा भरकर उसको  तुरंत राजकीय अस्पताल  ले जाया गया। नवजात शिशु करीब 5 महीने का बताया जा रहा है।

जहां से उसको डीएनए का सैंपल और जांच के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में  जुट गई है और आसपास के लोगों से लगातार संपर्क कर भ्रूण के बारे में जानकारी जुटा रही है । परंतु लोगों के बीच यह कौतूहल का विषय बन गया है जिसको लेकर आसपास के लोगों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर जीजा साले ने दस लाख रुपए की करी ठगी, पहले भी वर्ष 2018-19 में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जीजा साले के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में है मुकदमे दर्ज,



ऋषिकेश,02सितम्बर। ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला एक बार फिर से सामने आया है।

इस बार भी वर्ष 2018-19 में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जीजा साले ने ही हरिद्वार के युवकों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक हरिद्वार निवासी अमित कुमार ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर देहरादून में रहने वाले जीजा साले ने 10 लोगों से लाखों रुपए हड़प लिए हैं। रकम मिलने के बाद जीजा साले ने ना तो एम्स में नौकरी दिलाई ना ही उनसे ली गई रकम वापस दी। अमित कुमार ने बताया कि अपनी ऊंची पकड़ का हवाला देकर जीजा साले ने 10 युवकों को ठगी का शिकार बनाया है।

बताया कि वर्ष 2018 में उसका संपर्क कुश उनियाल निवासी सुभाष नगर और उसके साले अजय रावत निवासी क्लेमेंट टाउन देहरादून से हुआ था। अमित कुमार के मुताबिक जीजा साले ने एम्स में पीआरओ के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

इसके एवरेज में उसे 10.50 लाख रुपए ले लिए। इसके अलावा नौ अन्य परिचितों से भी डाटा एंट्री ऑपरेटर वार्ड अटेंडेंट आदि पद पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए लिए गए हैं।

क्लमेंट टाउन थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने जीजा साले के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है।

आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर पता चला कि उनके खिलाफ वर्ष 2018-19 में ऋषिकेश कोतवाली में भी एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस हर पहलू पर गौर कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। जिससे पीड़ितों को इंसाफ मिल सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

12 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार



ऋषिकेश,05अगस्त। अवैध शराब की तस्करी को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे, अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने दो अभियुक्तों को 12 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया है।

पकड़े गये अभियुक्त शनिवार को वैगन आर कार में तस्करी कर शराब ला रहे थे, जिन्हें चैकिंग अभियान के दौरान दबोच लिया गया।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास एक वैगनआर कार रजिस्ट्रेशन नंबर यू के 07ए के 5272 को रोककर चेक किया गया तो कार के अंदर से कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड की बरामद हुई। कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्तों की पहचान उत्कृष्ट भंडारी पुत्र सूरत सिंह भंडारी निवासी ग्राम बसाल पट्टी बामुंड पोस्ट नागनी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल अरविंद गुनसोला पुत्र साहब सिंह गुनसोला निवासी मयूडा पोस्ट रजाखेत पट्टी धारमंडल थाना नई टिहरी टिहरी गढ़वाल के रूप मेें हुई है।

धर्मनगरी के मशहूर ज्वैलर्स शोरूम के मालिक पर अज्ञात बदमाशों ने झोंका फायर, लैपटॉप बैग ने बचाई जान, पूर्व में भी इसी शोरूम में हुई थी करोड़ो की डकैती,



27 जुलाई । धर्मनगरी के मशहूर ज्वेलर्स शोरूम के मालिक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाकर गोली चला दी गनीमत यह रही की गोली शोरूम मालिक  के पास मौजूद लैपटॉप बैग में जाकर लगी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया,।

इस घटना का पता शोरूम मालिक को तब पता चला जब अगले दिन उन्होंने अपना बैग खोला जिसमे लैपटॉप पड़ा था। बताया गया कि गोली लैपटॉप मेे जा धंसी,जिससे उसमे छेद हो गया। घटना के बाद घबराए शोरूम मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

बताते चले कि पिछले वर्ष इसी मोरा तारा ज्वैलरी शोरूम में बदमाश दिनदहाड़े गन पवाइंट पर करोड़ो की डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। जिसमे बुलंदशहर के ताऊ गैंग का हाथ सामने आया था। पुलिस ने 10 दिन के भीतर मास्टरमाइंड सतीश चौधरी सहित गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था।

मंगलवार ज्वैलर्स शोरूम के मालिक निपुण मित्तल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात वह शोरूम से मयूर विहार स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी उन्हें पीछे से गोली जैसी तेज आवाज सुनाई दी। उन्होंने मुड़कर देखा तो भीड़ के कारण उन्हें कुछ समझ नहीं आया,लेकिन आज जब उन्होंने अपना लैपटॉप देखा तो वह टूटा मिला। उसके अंदर कारसूत फंसा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया। उनका कहना है कि किसी ने उन पर गोली चलाई है।

पुलिस भी मामले की गंभीरता को समझकर घटना को पिछले साल हुई डकैती की घटना से जोड़कर देख रही है। क्योंकि अब डकैती के मामले में जेल गए कई बदमाश जमानत पर छूटकर आने लगे हैं।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। 

25 लाख के छात्रवृत्ति घोटाले में दो साल से फरार चल रहे ऋषिकेश निवासी इनामी अपराधी हुआ गिरफ्तार



ऋषिकेश, 14 जुलाई । वर्ष 2019 में उत्तराखंड में हुए 25 लाख की छात्रवृत्ति घोटाले में दो साल से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने देहरादून से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया था। हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी गठित कर जांच करवाई गई थी। एसआईटी की जांच में कुछ विद्यालयों की ओर से छात्रवृत्ति को फर्जी तरीके से प्राप्त कर गबन करने का मामला सामने आया।

जिला हरिद्वार के थाना सिडकुल में वर्ष 2019 में एन पावर एकेडमी, रानीपुर मोड हरिद्वार के निदेशक राहुल विश्नोई निवासी आवास विकास ऋषिकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वह तब से फरार चल रहा था।

राहुल बिश्नोई के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला हरिद्वार की ओर से 15 हजार ईनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने गुरुवार को उन्हें मोहिनी रोड , देहरादून से गिरफ्तार किया। आरोपित पर छात्रों की 25 लाख रुपये की छात्रावृत्ति गबन करने का आरोप है।