मकर संक्रांति: तीर्थ नगरी ऋषिकेश के सभी घाटों पर देश के विभिन्न प्रांतो से आए हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी,  श्रद्धालुओं ने गरीबों में किया दान पुण्य तो वही नगर की सामाजिक संस्थाओं ने नगर में किया खिचड़ी प्रसाद का वितरण 



ऋषिकेश, 15 जनवरी । मकर संक्रांति के अवसर पर दूसरे दिन भी देश के विभिन्न प्रांतो से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश के सभी घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई जाने के साथ गरीबों में दान पुण्य किया। वही पर्वतीय क्षेत्रों से आई देव डोलियों को भी स्नान कराया गया।

सोमवार को काफी संख्या में वाहनों से आए श्रद्धालुओं के कारण यातायात व्यवस्था पूरे दिन अस्त व्यस्त रही, जिसे नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।

यहां बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से ज्योतिष गणना के अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी के जगह 15 जनवरी को मनाई जा रही है, जिसका कारण पंडित सुमित गौड ने बताया कि वर्ष 2008 से 2080 तक मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही होगी 32 वर्षों से प्रतिवर्ष मकर संक्रांति 14 जनवरी को ही पडती रही है ।

परन्तु 2081 से आगे 72 वर्षों तक अर्थात 2153 तक यह 16 जनवरी को रहेगी। क्योंकि सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश का दिन मकर संक्रांति के रूप में जाना जाता है। इस दिन से मिथुन राशि तक में सूर्य के बने रहने पर सूर्य उत्तरायण और कर्क से धनु राशि तक में सूर्य के बने रहने पर इसे दक्षिणायन का माना जाता है, सूर्य का धनु से मकर राशि में संक्रमण प्रतिवर्ष लगभग 20 मिनट विलंब‌से होता है स्थूल गणना के आधार पर 3 वर्षों में यह अंतर 1 घंटे का और 72 वर्षों में पूरे 24 घंटे का हो जाता है। जिसके चलते अब मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जा रही है। जिसे मनाए जाने के लिए देश के विभिन्न प्रांत पंजाब, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली से काफी संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचे और उन्होंने त्रिवेणी घाट, राम झूला ,शत्रुघन घाट ,लक्ष्मण झूला के घाट पर आस्था की डुबकी लगाई।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने गरीबों में दान पुण्य भी किया इसी के साथ नगर की सामाजिक संस्थाओं ने नगर में खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया, वरिष्ठ नागरिक को की ओर से हरिद्वार मार्ग पर स्थित जैन मंदिर के निकट और देहरादून तिहराए पर नगर के व्यापारियों द्वारा खिचड़ी वितरित की गई।

दोस्तो के साथ गंगा में नहाते समय पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर युवक बहा , एसडीआरएफ का सर्चिंग अभियान जारी



ऋषिकेश ,08 सितम्बर । थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत शत्रुघन घाट पर दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक नहाते समय अचानक पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया।

शुक्रवार की देर शाम को एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र व सजवान ने बताया कि ऋषिकेश लक्ष्मण झूला क्षेत्र में शत्रुघन घाट के पास एक व्यक्ति गंगा नदी में डूबने की सूचना प्राप्त हुए थे, जिसकी सूचना मिलते ही सर्चिंग हेतू एसडीआरएफ टीम की मौके पर पहुंची।

इसके बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम एडिशनल उपनिरीक्षक जितेन्द्र गिरी ने उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शत्रुघन घाट व सम्भावित अन्य स्थानों पर सर्चिंग अभियान चलाया गया और डीप डाइविंग उपकरणों द्वारा नदी के तल तक सर्चिंग की गई। परन्तु युवक का कुछ पता नही लग पाया।

घटनास्थल पर युवक के दोस्तों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था व नहाते समय अचानक पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया‌ है।युवक का नाम प्रिंस राजपूत उम्र 22 वर्ष पुत्र मनोज निवासी जैड 206/317 गीतांजलि पार्क साउथ वेस्ट दिल्ली बताया गया है।