नगर निगम के प्रस्तावित लाल पानी बीट में ट्रेचिंग ग्राउंड पर नागरिकों के विरोध के बावजूद निगम और जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य किया शुरू -निर्माण कार्य का विरोध कर रहे लगभग 70 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में



ऋषिकेश, 18 सितम्बर । नगर निगम द्वारा लाल पानी बीट में प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड‌ पर लगाए जाने वाले प्लांट के स्थानीय नागरिकों द्वारा किए जा रहे विरोध के बावजूद कार्य स्थल पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।इस दौरान पुलिस ने लगभग 70 लोगों को अपनी हिरासत में भी ले लिया ‌है।

सोमवार को नगर निगम और जिला प्रशासन की पूर्व में की गई तैयारी के दौरान लाल पानी बीट में प्रस्तावित 10 हेक्टेयर भूमि पर ट्रेचिंग ग्राउंड की भूमि पर बनने वाले कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर पिछले एक वर्षों से स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था, जबकि एनजीटी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और निगम सहित जिला प्रशासन को तत्काल समस्या का समाधान करते हुए कूडा निस्लतारण‌ पलांट ‌लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।

जिसके चलते सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम के अधिकारी , एडीएम रामजी शरण, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, नगर निगम आयुक्त राहुल गोयल, एस एन ए रमेश रावत, ऋषिकेश कोतवाल खुशीराम पांडे के नेतृत्व में कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया, इस बीच सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे ,और प्रशासन की कार्रवाही का नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे।

इस बीच कुछ लोग जेसीबी के आगे आ गए, जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है ।और निगम ने अधि ग्रहण की गई भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है।

नगर निगम क्षेत्र के गोविंद नगर में बन रहे कूड़े के पहाड़ को हटाए जाने को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने की बैठक -बैठक रही बेनतीजा रहने पर ग्रामीणों ने बैठक का किया बहिष्कार



ऋषिकेश, 10 मई । नगर निगम क्षेत्र के गोविंद नगर में बन रहे कूड़े के पहाड़ को ग्रामीण क्षेत्र के लाल पानी बीट में स्थानांतरित किए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की।

जो कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए अपने तर्कों के बाद बेनतीजा साबित हुई । जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया।

बुधवार को तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल गोयल ने ग्रामीणों को बताया कि लाल बीट में जिस कूड़े का निस्तारण किया जाएगा वहां पर किसी भी प्रकार का पानी एकत्रित नहीं हो पाएगा जहां सॉलिड वेस्ट कूड़े को ही एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जाएगा, इस कूड़े का आधुनिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा यदि किसी के मन में इस प्रकार की कोई शंका है तो देहरादून में बने कूड़ा निस्तारण प्लांट का प्रशासन की ओर से अवलोकन भी कराया जाएगा जिससे उनकी शंकाओं का समाधान हो सके।

नगर आयुक्त ने बताया कि जहां पर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाए जाना है वह भूमि वन विभाग के माध्यम से नगर निगम को 125 बीघा स्थानांतरित हो चुकी है।

नगर सहायक आयुक्त रमेश रावत ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए गए 14 वार्डों के बाद निगम द्वारा उक्त स्थान को चिन्हित किया गया था,लाल पानी बीट में पिछले कई महीनों से नगर निगम द्वारा कूड़ा डाले जाने का विरोध कर रहे, पुरुषोत्तम बडोनी ने कहा कि देहरादून के शीशम बाड़ा में जहां कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है, वहां के लोग भी काफी परेशान हैं ।प्रशासन जहां अपने लाभ के लिए कार्य कर रहा है ,वही वर्षों से उस स्थान पर रह रहे लोगों का जीवन बर्बाद हो जाएगा, हम लोग वहां कूड़े डाले जाने का विरोध नहीं कर रहे हैं, परंतु स्थान परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। बैठक में ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे और प्रशासन अपनी कार्रवाई करने के लिए जिसके चलते बैठक पूरी तरह से बे नतीजे पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों के विरोध के चलते खत्म हो गई।

बैठक में शहर नगर आयुक्त रमेश रावत, वन विभाग के एसडीओ स्पर्श काला, नगर कोतवाल के आर पांडे ,रामपाल वन क्षेत्राधिकारी , जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ,नगर निगम पार्षद विजेन्द्र मोगा, वीरेंद्र रमोला,पुरुषोत्तम बडोनी, मानवेंद्र कंडारी ,वीरेंद्र रमोला, रुकमा व्यास, दीपिका व्यास ग्राम प्रधान, रमजान ,चंद्रमोहन , राजमती रावत ,विजय नौटियाल, सुनीता भट्ट, लाल मणि, लक्ष्मी लाल, संदीप कुरियाल ,धन सिंह, रणजीत थापा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।