नगर निगम के प्रस्तावित लाल पानी बीट में ट्रेचिंग ग्राउंड पर नागरिकों के विरोध के बावजूद निगम और जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य किया शुरू -निर्माण कार्य का विरोध कर रहे लगभग 70 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
ऋषिकेश, 18 सितम्बर । नगर निगम द्वारा लाल पानी बीट में प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड पर लगाए जाने वाले प्लांट के स्थानीय नागरिकों द्वारा किए जा रहे विरोध के बावजूद कार्य स्थल पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।इस दौरान पुलिस ने लगभग 70 लोगों को अपनी हिरासत में भी ले लिया है।
सोमवार को नगर निगम और जिला प्रशासन की पूर्व में की गई तैयारी के दौरान लाल पानी बीट में प्रस्तावित 10 हेक्टेयर भूमि पर ट्रेचिंग ग्राउंड की भूमि पर बनने वाले कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर पिछले एक वर्षों से स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था, जबकि एनजीटी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और निगम सहित जिला प्रशासन को तत्काल समस्या का समाधान करते हुए कूडा निस्लतारण पलांट लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।
जिसके चलते सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम के अधिकारी , एडीएम रामजी शरण, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, नगर निगम आयुक्त राहुल गोयल, एस एन ए रमेश रावत, ऋषिकेश कोतवाल खुशीराम पांडे के नेतृत्व में कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया, इस बीच सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे ,और प्रशासन की कार्रवाही का नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे।
इस बीच कुछ लोग जेसीबी के आगे आ गए, जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है ।और निगम ने अधि ग्रहण की गई भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है।
Leave a Reply