ऋषिकेश के एक होटल में पंखे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक, पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की करी कार्यवाही  



ऋषिकेश , 22 अप्रैल ।  ऋषिकेश‌ थाना क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी स्थित एक होटल में दिल्ली से आकर ठहरे युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से  लटका हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार की सुबह चेतराम थपलियाल, मैनेजर होटल एम जे आईएसबीटी ऋषिकेश ने  सूचना दी कि एक व्यक्ति ओम कश्यप पुत्र नवल किशोर निवासी हाउस नंबर 14 गली नंबर 13 करावल नगर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उम्र 22 वर्ष जो कि 20 अप्रैल की रात्रि में होटल एम जे में आया था, जिसने  उनका रूम लिया था जो कि कल शाम पैसे देने के बाद अपने रूम में चला गया था, जो कि‌ सोमवार की दोपहर तक रूम न खोलने पर रूम का दरवाजा खटखटाया गया तो किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई रूम की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो व्यक्ति उपरोक्त रूम के पंखे से लटका हुआ है|

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस फोर्स होटल एम जे पहुंची।  पुलिस ने खिड़की से देखा कि एक व्यक्ति फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ है, रूम का दरवाजा अंदर से बंद है, मौके पर वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए बल प्रयोग कर दरवाजा खोल उपरोक्त व्यक्ति  को नीचे उतारकर राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया तो डॉक्टर के द्वारा व्यक्ति उपरोक्त को मृत घोषित किया गया है, जिसके शव को राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है, परिजनों को सूचना देकर उपस्थित आने को कहा गया है, परिजनों के उपस्थित आने पर उनकी मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी जांच की जा रही है।

क्रिसमस और नववर्ष के दौरान नही चलेगी हुडदंगबाजी, सार्वजनिक स्थलों ,रिजोर्ट में नशा कर सेलिब्रेट करने वालो के विरुद्ध पुलिस करेगी कार्रवाई  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी



ऋषिकेश ,11 दिसम्बर ‌। पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र सहित पूरे जनपद में क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान सार्वजनिक स्थलों‌ व रिजॉर्टो में सेलिब्रेट करने वालों‌ के विरुद्ध पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित करते हुए हुड़दंग करने वाले ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने ‌को कहा।

पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने यह निर्देश लक्ष्मण झूला के कैंप कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध सुरक्षा बैठक के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान पर्यटन नगरी लैंसडाउन, लक्ष्मण झूला, व पौड़ी में पर्यटकों की भीड़ अत्यधिक रहती है ,जिसके कारण क्षेत्र में पड़ने वाले रिजॉर्ट और‌ राजाजी नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक काफी संख्या में आते हैं, जोकि मौज मस्ती के दौरान राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत जंगली जानवरों की उपस्थिति से अनभिज्ञ होने के कारण उनके शिकार हो जाते हैं। जिनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना‌‌ व चौकी प्रभारी रिर्जाट मालिकों के साथ समय से गोष्टी कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा करें, और क्षेत्र में नियमित गस्त बढ़ा दें, जिससे किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके।

इसी के साथ स्वेता चौबे ने गोष्ठी के दौरान थानों में संसाधनों व इंफ्रास्ट्रक्चर व आर्म्स एम्मयूनेशन के साथ सर्जिकल के लिए जल्द प्रस्ताव भेजने को भी कहा।

उन्होंने कहा कि कोटद्वार क्षेत्र के दुगड्डा, कोडिया, थाना लक्ष्मण झूला , मोहन चट्टी बैरियर, श्रीनगर की पौड़ी चुंगी व शहर में पडने वाले बैरियर पर शराब पीकर वाहन चलाने हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में जनपद के सभी पुलिस क्षेत्रा अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद थे।

महिला को होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, महिला ने अश्लील विडियो, फोटो लेने और उसके जेवर व  50,000 रुपये लेने का भी लगाया आरोप 



 ऋषिकेश 15नवम्बर । डोईवाला पुलिस ने कोल्डड्रिंक मे नशीला पदार्थ मिला महिला को होटल मे ले जाकर उसकी बिना सहमती के शारिरिक सम्बन्ध बनाकर अश्लील विडियो और फोटो बनाये जाने के बाद उसके‌ सोने के जेवर व लगभग 50,000 रुपये लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हासिल की है।

कोतवाली डोईवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को कोतवाली में ग्राम माधोवाला निवासी एक महिला द्वारा दी गई तहरीर में कहा कि शुभमपाल निवासी माघोवाला थाना डोईवाला देहरादून ने दिनाँक 06‌दिसम्बर‌ 2019 को हर्रावाला में कोल्डड्रिंक मे कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसको होटल मे ले जाकर उसकी बिना सहमती के शारिरिक सम्बन्ध बनाकर उसकी अश्लील विडियो और फोटो बनाये गये और उससे सोने के जेवर व नकद लगभग 50,000 रुपये ले लिए।

शुभम पाल ने उसकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर उसके परिवार वालों से अश्लील चैटिंग भी की एवं उसके घर पर पथराव किया, जिससे उसके सास- ससुर को चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने आरोपी शुभमपाल पुत्र गोपालपाल निवासी ग्राम माधोवाला, थाना डोईवाला, जनपद- देहरादून को भानियावाला डोईवाला से गिरफ्तार किया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



ऋषिकेश, 02 सितम्बर। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंद्रभागा बस्ती में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि शनिवार की तड़के पुलिस को सूचना मिली, कि एक युवक द्वारा अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इससे पूर्व युवक को आपातकालीन सेवा ‌108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।

जिसका नाम विशाल 23 वर्ष पुत्र भूत सिंह निवासी चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 23 ऋषिकेश बताया गया है। मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना है कि युवक का रात को परिजनों से विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच प्रारंभ कर दी है।

मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर पुतले पर उतारे गए किसानों के गुस्से के चलते पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर



ऋषिकेश, 22 अगस्त।डोईवाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरुद्ध किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर पुतले पर ग्रामीणों के गुस्सा उतारे जाने को लेकर देर रात्रि में पुलिस के आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी व लालतप्पड़ चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल को लाइन हाजिर कर दिया है।

उल्लेखनीय की डोईवाला में किसानों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसी दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर पुतले पर किसानों और महिलाओं ने चप्पलें भी मारते‌ हुए पुतला दहन किया ।

इस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।