लायंस क्लब रॉयल ने फिर शुरू करी ₹5 में भोजन की थाली परोसने की सेवा,



ऋषिकेश 20 अप्रैल। लायंस क्लब रॉयल ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश में फिर से इस साल अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जरुरतमंद लोगों के लिए पांच रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली योजना का शुभारंभ कर दिया।

हरिद्वार रोड़ पर सब्जी मंडी के सामने क्लब की रसोई से बने स्वादिष्ट भोजन से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। क्लब की महत्वकांक्षी योजना की शहर की विभिन्न संस्थाओं ने खुले दिल से प्रशंसा की है। हर साल की तरह इस बार भी तीर्थ नगरी ऋषिकेश में समाजसेवा के जरिए एक विशिष्ट पहचान कायम कर चुके लायंस क्लब रॉयल ने लोगों को आत्मसम्मान के साथ भोजन करने के लिए महज पांच रूपये में भोजन की थाली परोसने की शुरूआत कर दी है।
शनिवार की दोपहर क्लब के ड्रीम प्रोजेक्ट का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने अपनी टीम के सदस्यो के साथ संयुक्त रूप से किया संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर क्लब के सदस्यो का कहना था कि किसी जरूरतमंद को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनित कार्य है ।क्लब की यह योजना उन सैकड़ों लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो भूख से बिलखने पर दर दर भटकते को मजबूर थे।

आत्मसम्मान के साथ भोजन पाना सबसे महत्वपूर्ण है ।क्लब के इस प्रयास से अन्य संस्थाओं को भी इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

क्लब के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने बताया कि प्रत्येक दिन क्लब के जनसेवार्थ खोले भोजनालय से राजमा चावल,कढ़ी चावल ,दाल चावल परोसा जायेगा।आने वाले समय में जरुरतमंदों के लिए शुरू की गई भोजन थाली के मेन्यू में और भी वृद्वि की जायेगी।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, अभिनव गोयल, सचिव सुमित चोपड़ा, मयंक अरोड़ा,पंकज चंदानी, राही कपाड़िया, धीरज मखीजा,अरविंद किंगर कोषाध्यक्ष,अतुल जैन,प्रतीक कालिया,ललित जिंदल, धीरज अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, अतुल सिंघल, गुड्डू सिंह, चाहत चोपड़ा, किशन अग्रवाल, अतुल जैन, ऋषभ जैन आदि मोजूद रहे।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन, डीएसबी व एनडीएस की बालिकाओं ने प्रथम स्थान पाकर मारी बाजी



ऋषिकेश 20 जनवरी। अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्री राम मंदिर मे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह जहां पूरे भारतवर्ष में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है वही तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से भगवान श्री राम मंदिर तथा श्री राम उत्सव की थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऋषिकेश के लगभग सभी स्कूल के डेढ़ सौ बच्चों ने प्रति भाग किया।  

शनिवार को देहरादून रोड स्थित श्री राम बैंकट हॉल में आयोजित वृहद चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल की ईशा राजपूत तथा वरिष्ठ वर्ग में एनडीएस की अनुष्का चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लायंस क्लब ऋषिकेश रायल की ओर से अयोजित चित्रकला प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने बताया कि राम मंदिर निर्माण इस सदी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है और यह हमारे आस्था का प्रतीक है। इस प्रतियोगिता में डीएसबी स्कूल, ओमकारानंद स्कूल, माडर्न स्कूल, ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल, एनडी एस स्कूल, गुरु रामराय पब्लिक स्कूल, एसबीएम पब्लिक स्कूल, एवं अन्य स्कूल से लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने प्रतिभा किया।
बच्चों ने अयोध्या में निर्मित हो रहे भव्य राम मंदिर तथा भगवान श्रीराम पर आधारित सुंदर चित्रों को कैनवास पर उतारा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक चित्र कैनवास पर उकेरे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया।

मुख्य अतिथि ने बताया कि जिस प्रकार से भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है वह हमारे हृदय को गौरवान्वित करता है। भगवान राम हमारे आराध्य हैं। और उन्हीं भगवान राम को जिस प्रकार से छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से तराशा है यह उनकी उत्कृष्ट सोच को दर्शाता है।

प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार डीएसबी स्कूल की इशा राजपूत ने प्राप्त किया। वहीं आरपीएस स्कूल की भूमि नेगी ने द्वितीय पुरस्कार तथा डीएसबी स्कूल की रचारवि फुलवारे ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में भी एनडीएस की अनुष्का चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि एनडीएस के आयुष पोखरियाल ने द्वितीय तथा आरपीएस के अदविक चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में सुशील छाबड़ा, अरविंद किंगर, सुमित चोपड़ा, पंकज चंदानी, राही कबाडिया, धीरज मखीजा, हिमांशु अरोड़ा, प्रतीक कालिया, विनीत गुलाटी, अतुल जैन, विनय आडवानी, चितरंजन कालरा, मनोज बतरा, आशीष अग्रवाल, लविश अग्रवाल, सागर ग्रोवर, धीरज अग्रवाल, अरनव गुप्ता, मयंक गुप्ता, पुनीत गुप्ता आदि मौजूद थे।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने दीपावली मेले के विजेताओं को किया पुरस्कृत



ऋषिकेश01 नवंबर। -लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल  द्वारा आयोजित दीपावली मेले के लक्की ड्रा विजेताओं को आज उनके पुरूस्कार प्रदान किए गये।

बुधवार की शांम हरिद्वार रोड़ स्थित श्रीवास ग्रुप के कैंपस में आयोजित पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब सचिव सुमित चौपड़ा ने बताया कि लक्की ड्रा के प्रथम पुरूस्कार के विजेता सचिन चौपड़ा रहे ।उन्होंने बाईक जीती।द्वितीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर संजय ,तृतीया पुरस्कार एलईडी टीवी कपिल आनंद ने जीता।सांंत्वना पुरूस्कार के रूप में चौथा पुरस्कार मोबाइल फोन  प्रतीक खन्ना, पांचवां पुरस्कार ,अमित सिंघल जीतने में कामयाब रहे।

उन्होंने बताया कि मेले का प्रमुख आर्कषण रही मिस ऋषिकेश सृष्टि राजपूत,द्वितीय आशी धीमान तृत्य आकांक्षा असवाल को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, क्लब के सचिव सुमित चोपड़ा, क्लब के कोषाध्यक्ष अरविंद किंगर, निशांत मलिक, अभिनव गोयल, धीरज मखीजा, गुड्डु सिंह, अतुल जैन, पंकज चंदानी, राही कपाड़िया, लवीश अग्रवाल आदि मौजुद रहे।

लांयस कलब ऋषिकेश रॉयल के द्वारा आयोजित भव्य, शानदार व धमाकेदार रहा  दीपावली मेला  -श्रृष्टि राजपूत ने जीता मिस ऋषिकेश का खिताब ग्रुप डांस की ट्रॉफी मयंक डांस ग्रुप के नाम रही,



ऋषिकेश,29अक्टूबर । लांयस कलब ऋषिकेश रॉयल के द्वारा आयोजित दीपावली मेला शहरवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया।

मेले में बच्चों के लिए लगे आर्कषक झूलों ने जहाँ उनके चेहरे खुशी से खिला दिए वहीं युवतियों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न स्टालों में सजे लजीज व्यंजन आर्कषण का केन्द्र रहे।

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शनिवार की देर शांम आयोजित हुआ ऋषिकेश दीपावली मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन की दृष्टि से फुल पैकेज साबित हुआ। हर वर्ग के लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया।

मेले का प्रमुख आर्कषण रैम्प पर जलवा बिखेरती शहर की खूबसूरत माँडल रही जिन्होंने मिस ऋषिटकेश प्रतियोगिता में कदमताल कर खूब तालियां बटोरी।इसके अलावा शहर की प्रतिभाओं ने भी डांस एवं सिंगिंग की शानदार प्रस्तूतियों से अपने टेलेंट का जलवा बिखेरा।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ कराया।

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेले में सहभागिता करते हुए मेले के भव्य आयोजन के लिए क्लब सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर शहर के हजारों लोगों सहित क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा सचिव सुमित चोपड़ा,कोषाध्यक्ष अरविंद किंगर,मेला चेयर पर्सन लविश अग्रवाल, अभिनव गोयल, पंकज चंदानी ,अतुल जैन, धीरज मखीजा, राही कपाडिया, अंकुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ,हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, तरुण चोपड़ा ,ऋषभ जैन, अतुल सिंगल, विशाल भल्ला आदि मौजूद रहे।