राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने अपने 11वे स्थापना दिवस का किया आयोजन, संगठन ने ऐप भी किया लॉन्च



ऋषिकेश, 30 सितम्बर। हिंदू धर्म ही है जो विश्व का कल्याण चाहता है, जिसे बचाए रखने के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होकर जागरूकता के‌ साथ संगठित होना होगा।

यह विचार शनिवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित खटला मंदिर में राष्ट्रीय हिंदू संगठन के 11वें स्थापना दिवस पर आयोजित सुभाष सैनी की अध्यक्षता और जेएस भंडारी के संचालन में आयोजित सम्मेलन के दौरान मुख्य वक्ता गोविंद सिंह रावत ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म बहुत पुराना धर्म है, लेकिन आज उसे कुछ सनातन विरोधी ताकतों द्वारा समाप्त किए जाने की चेतावनी दी जा रही है। यह कोई मामूली चेतावनी नहीं है, यह एक हिंदू समाज व सनातन धर्मियों के लिए विचारणीय विषय है।

उन्होंने कहा कि हालांकि सनातन धर्म को कोई मिटा नहीं सकता उसे मिटाने वाले औरंगजेब, बाबर जैसे सनातन धर्म विरोधी आताताई जैसे खुद ही मिट गए हैं, उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज विरोधी ताकते गरीबों के बीच अपनी घुसपैठ कर हमारी मां बहनों के साथ दुराचार कर रही है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके प्रति सभी लोगों को जागरुक होकर अपने धर्म को बचाने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है।

इस दौरान महंत कृष्णानंद, स्वामी धर्मदास, स्वामी सौरभ दास, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इसी के साथ संगठन के प्रदेश सचिव सुभाष सैनी ने राष्ट्रीय हिंदू संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ , देश में प्रमुख स्थानों पर गुरुकुलों की स्थापना किए जाने, संगठन द्वारा निशुल्क केंद्र‌खोलने, 22 शहरों में प्रदेश कार्यालय खोले जाने, सभी जनपदों में क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने, 21 लाख लोगों का इस साल तक सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किये जाने की जहां जानकारी दी ,वहीं इसी के साथ उन्होंने संगठन का एप भी लॉन्च किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जवाहरलाल त्रिपाठी,प्रदेश मंत्री सुभाष सैनी ,जिला प्रभारी रमेश त्रिपाठी जिला अध्यक्ष जे एस भण्डारी, जिला महामंत्री संजीव गुप्ता, जिला मंत्री ऋषभ गौड़, जिला मंत्री पन्नालाल कोठियाल, नगर मंत्री अविनाश सेमलटी , कोषाध्यक्ष आशा भट्ट, एवं नगर अध्यक्ष योगेश मालियान, संजीव चौधरी ,एवं काफी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित थे।

भारत और सनातन धर्म को बचाने के लिए हिन्दूओं को एकजुट होने की आवश्यकता-स्वामी ईश्वरदास -राष्ट्रीय हिंदू संगठन का सम्मान समारोह संपन्न -सबका साथ सबका प्रयास, भारत बने हिंदू राष्ट्र नारे के साथ आगे बढ़ने का लिया संकल्प



ऋषिकेश 10 जून । उत्तराखंड संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी ईश्वर दास ने कहा कि पूरे देश में विधर्मी द्वारा गाए जा रहे, धर्म परिवर्तन को देखते हुए आज भारत और सनातन धर्म को बचाने के लिए हिन्दूओं को एकजुट होने की आवश्यकता है।

यह बात स्वामी ईश्वरदास ने मायाकुंड स्थित गुजराती आश्रम में राष्ट्रीय हिंदू संगठन ऋषिकेश इकाई द्वारा किए जा रहे, कार्यों को देखते हुए पूरे भारत में पंचम स्थान प्राप्त किए जाने पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिस की रक्षा के लिए हमारी वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की बलि तक दी ,वही देश और सनातन धर्म की रक्षा के लिए, हंसते हंसते अपने को दीवारों में चिनवा दिया, यह हमें नहीं भूलना चाहिए कि इसे बचाए जाने के लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया, और आज भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए अयोध्या में राम मंदिर मथुरा में कृष्ण और काशी में विश्वनाथकी भूमि को बचाए जाने के लिए संघर्ष किया गया, जिसके लिए हिंदुओं की एकजुटता के चलते भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। वहीं भारत में ऐसे मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है ,जिसे विधर्मियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था, एक बार फिर हिंदुओं को सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार लव जिहाद जैसे मामलों को लेकर काफी गंभीर है किसके द्वारा स भी उत्तराखंड में नागरिकता संहिता कानून लागू कर दिया जाएगा, जिस पर राज्य सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया ‌‌जा रहा है।

संगठन की समस्या समाधान समिति के अध्यक्ष राजेश्वर शर्मा, प्रदेश प्रभारी , प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा, प्रदेश सह प्रभारी गणेश शर्मा, प्रदेश मंत्री सुभाष सैनी, ने आह्वान करते हुए कहा कि सबका साथ ,सबका प्रयास भारत बने हिन्दू राष्ट्र, केर नारे के साथ आज पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाया गया है।

विकास संगठन तब तक सांत नहीं बैठेगा, जब तक हिंदू समाज सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट नहीं होगा अब समय आ गया है सब को एकजुट होकर देश में बहुत तेजी के साथ फैल रहे लव जिहाद धर्म परिवर्तन जैसी घटनाओं को रोकना होगा।

वक्ताओं ने कहा कि आज उत्तराखंड भी इस प्रकार की घटनाओं से अछूता नहीं है जिसका ताजा उदाहरण बाबा विश्वनाथ की धरती उत्तरकाशी में भी देखने को मिला है परंतु हिंदू समाज की एकता के कारण लड़कियों को मां से भागना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमें पूरे उत्तराखंड में भी एकजुटता दिखाते हुए उनके विरूद्ध आंदोलन करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। इस दौरान देहरादून जिले की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।

महंत रवि शास्त्री के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संजीव कुमार गुप्ता, रमेश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष ऋषिकेश के योगेश मालयान, आशा भट्ट ,गणेश शर्मा सोती, प्रमोद शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद, आशा भट्ट संजीव गुप्ता, रविंद्र बिष्ट, राजीव बोराड़ी ,भानु प्रताप सिंह राणा, गौरी सिंह अविनाश सेमल्टी, बीना राणा, जवाहरलाल त्रिपाठी, रीता शर्मा, राधा धोनी सेमवाल, आशा भट्ट सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।