देवभूमि उत्तराखंड के बद्री, केदार ,गंगोत्री, यमुनोत्री धामों की शीतकाल के लिए कपाट बंद होने की तय हुई तिथियां , जानिए कब ओर किस तिथि को होंगे बंद चारो धाम के कपाट



ऋषिकेश, श्री बद्रीनाथ केदारनाथ 16 अक्टूबर । श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी मंगलवार 24 अक्टूबर को बदरीनाथ धाम में तय की जायेगी।कपाट बंद होने की तिथि घोषित करने हेतु श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में धार्मिक समारोह आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम के मुताबिक श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में रावल एवं धर्माधिकारी पंचांग गणना पश्चात कपाट बंद होने के शुभ मुहूर्त की घोषणा की जायेगी।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी, हक-हकूकधारी, मौजूद रहेंगे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में कपाट बंद होने की तिथि तय करने के कार्यक्रम समारोह में यात्रा वर्ष 2024 के लिए मंदिर भंडार की जिम्मेदारी के तहत मंदिर समिति द्वारा हकहकूक धारियों को पगड़ी भेंट की जायेगी।

बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट परंपरागत रूप से भैया दूज बुधवार 15 नवंबर को विधि-विधान से बंद हो जायेंगे तथा भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति शीतकालीन प्रवास श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।

विजय दशमी को ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तथा तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तय होगी।

श्री गंगोत्री मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी केे अनुसार श्री गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल हेतु 14 नवंबर अन्नकूट के अवसर पर पूर्वाह्न 11.45 बजे बंद हो जायेंगे।जबकि श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज 15 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद होंगे।

चार धाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, ऋषिकेश पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में 01 ट्रेवल्स एजेंट व 01 ट्रेवल्स एजेंसी के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश 30 मई । चार धाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में ऋषिकेश पुलिस द्वारा एक ट्रैवल एजेंट ओर एक ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।

बताते चलें उत्तराखंड प्रदेश में  चल रही चार धाम यात्रा में कुछ ट्रैवल एजेंसी द्वारा यात्रियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धोखाधड़ी करने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर पुलिस चौकियों/बैरियर पर रजिस्ट्रेशन चेक करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसकी कार्रवाई में आज ऋषिकेश पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें संजय कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत निवासी गुणावद थाना सदरपुर जिला धार मध्य प्रदेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 28 मई 2022 को हरिद्वार में एक एजेंट सुमित कश्यप जो हमें हर की पैड़ी की पार्किंग के पास मिला उसके द्वारा हमें बताया गया कि वह चार धाम यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग करता है और उसने हमारे 120 आदमियों के ग्रुप को ऑनलाइन चार धाम यात्रा का पंजीकरण कराकर हमें उसका एक कागज पकड़ा दिया। इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उसके द्वारा हम से ₹8000 लिए गए जब हम ऋषिकेश क्षेत्र में पहुंचे तो वहां पर पुलिस चेकिंग बैरियर पर हमें यह कहकर वापस लौटा दिया गया कि यह रजिस्ट्रेशन फर्जी है।

वही एक दूसरे अन्य मामले में राम रामअवतार शर्मा पुत्र किशन चंद शर्मा ग्राम व पोस्ट गोमी थाना सिंघानिया जिला मुरैना मध्य प्रदेश के द्वारा एक लिखित तहरीर कोतवाली ऋषिकेश में  दी गई कि हम 65 लोगों का ग्रुप दिनांक 25 मई 2022 को मुरैना से मां गंगा टूर एंड ट्रेवल्स एबी रोड बस स्टैंड थाना सिविल लाइन मुरैना मध्य प्रदेश के माध्यम से उत्तराखंड चार धाम यात्रा हेतु आए थे। उपरोक्त ट्रैवल्स के मालिक रामू सिकरवार उर्फ रामेन्द्र सिंह द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से ₹10000 किराए हेतु लिए गए थे हमें आश्वासन दिया गया था कि चारधाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन कर देंगे जब हम दिनांक 26 मई 2022 को यहां पहुंचे तो हमारे साथ आए ट्रैवल एजेंट रामनिवास धाकड़ एवं शोभन रावत द्वारा हमें यकीन दिलाया गया कि उनके मालिक द्वारा मुरैना में ही चार धाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। तत्पश्चात दिनांक 29 मई 2022 को वह ट्रैवल्स एजेंट के मालिक रामेंद्र सिकरवार द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से हम लोगों को रजिस्ट्रेशन भेजा गया परंतु जब हम लोग ऋषिकेश क्षेत्र में पहुंचे तो पुलिस चेकिंग बैरियर पर चेकिंग के दौरान हमें बताया गया कि है रजिस्ट्रेशन फर्जी है तथा हम लोगों को वापस कर दिया गया जिस कारण हम लोग यात्रा नहीं कर पाए हैं महोदय उक्त ट्रैवल एजेंसी द्वारा ₹640000 ठग लिए गए हैं व रजिस्ट्रेशन भी फर्जी कराया गया है। 
प्राप्त दोनों लिखित तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा उपरोक्त ट्रैवल्स एजेंट एवं ट्रेवल्स एजेंसी के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में धोखाधड़ी के आरोप में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जिनके लिए पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।

चार धाम यात्रा के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने  ऋषिकेश में 28 दुकानों पर की छापेमारी,  घटतोली में तीन दुकानों के किए चालान



ऋषिकेश 21मई। चार धाम यात्रा के चलते जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर ऋषिकेश तहसील अंतर्गत खाद्य पूर्ति निरीक्षक, बाट माप निरीक्षक, और तहसील प्रशासन ने संयुक्त रुप से नटराज चौक पर स्थित 28 दुकानों पर छापेमारी की, इस दौरान घटतोली करने वाले तीन दुकानदारों के चालान भी किए ।

शनिवार को उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, बाट माप निरीक्षक जगदीश उनियाल ,संग्रह अमीन तहसील ऋषिकेश वीर सिंह बिष्ट ने नटराज चौक के निकट दुकानों ,होटल, रेस्टोरेंट , ढाबा , मीट की दुकानों में संयुक्त रुप‌ से छापामारी की , इस दौरान सुसंगत धाराओं में आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई। संयुक्त टीम ने रेट लिस्ट भोजन की गुणवत्ता मिलावट खोरी व घट तोली को रोकना तथा ग्राहकों व यात्रियों के साथ व्यवहार आदि का विशेष रूप से निरीक्षण किया ।

शैलेंद्र नेगी ने बताया कि जिन दुकानों में घाटोली का मामला सामने आया है और में मै. शाहा जनरल स्टोर ,लक्ष्मी स्वीट शॉप और एक अन्य दुकानदार भी शामिल है। जिन के चालान किए जाने के साथ उन्हें भविष्य के लिए नोटिस भी दिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि टीम ने दुकानों में रेट लिस्ट, घरेलू सिलेंडरों के उपयोग पर प्रतिबंध होने के साथ उपयोग किए जाने पर,ओवर रेटिंग न किए जाने के अतिरिक्त अनियमितता को लेकर पर नोटिस भी दिए गए हैं। साथ ही उनका चालान भी काटा,, साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रकार की कार्रवाई ऋषिकेश क्षेत्र में चार धाम यात्रा के दृष्टिगत लगातार की जाएगी।