Advertisement

बचपन बचाओ के अंतर्गत तीर्थ ‌नगरी में चलाए गए अभियान के अंतर्गत ज्वेलर्स की दुकान में कार्यरत बाल श्रमिक को पकड़ा -ज्वेलर्स के विरुद्ध ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज किया मुकदमा


ऋषिकेश, 8 अप्रैल  । श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में टास्क फोर्स द्वारा चलाए गए ,बचपन बचाओ अभियान के अंतर्गत ऋषिकेश तीर्थ नगरी में अभियान के अंतर्गत श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून ने ऋषिकेश कोतवाली में एक ज्वेलर्स की दुकान में कार्यरत बाल श्रमिक को बरामद कर दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैै।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून पिंकी टम्टा ने दी , तहरीर में कहा है कि बचपन बचाओ अभियान के अंतर्गत उनकी ‌‌‌‌ टास्क फोर्स ने‌‌ऋषिकेश मेन बाजार में अभिनव ज्वेलर्स के यहां बाल श्रम विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ‌कार्य कर रहे एक नाबालिक बच्चे को पकड़ा ।

जिसने अपना नाम काल्पनिक (अजय‌‌) 13 वर्ष चंद्रेश्वर मार्ग ऋषिकेश निवासी बताया जो कि अभिनव ज्वेलर्स मेन बाजार स्थित अंशुल के यहां बाल श्रमिक के रूप में ‌कार्य कर रहा था ,ऐसा करना बाल श्रमिक की धारा अधिनियम 1986 ,3 / 14 के अंतर्गत है, को टास्क फोर्स की टीम ने पकड़ा कोतवाली में दी गई तहरीर ‌ में उक्त दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है ।

बच्चे को पकड़ने वाली ट्रांसपोर्ट की टीम में सुरेश उनियाल राज्य समन्वयक बचपन बचाओ अभियान , जिला प्रोवेशन कार्यालय की अनीता नौटियाल ,अशोक कुमार चाइल्ड हेल्पलाइन के जसवीर रावत आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *