अमानत में खयानत डालते हुए एक ड्राइवर द्वारा अपनी दुकान मालिक के 4,80,000 ओर गाड़ी लेकर उड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल फोन भी किया बरामद


ऋषिकेश 11 अप्रैल । अमानत में खयानत करने वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए एक ड्राइवर द्वारा अपनी ही दुकान के मालिक के ₹480000 लेकर फरार हो गया जिसको आज ऋषिकेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और जिसके पास से कुछ नकदी और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है ।

 बताते चलें  10 अप्रैल 2022 को गुरविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गोविंद नगर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि वह एक फर्म का मालिक है जो कि क्लासिक इंटीरियर एवं हार्डवेयर के नाम से गोविंद नगर ऋषिकेश में स्थित है यह उसने अपने यहां एक ड्राइवर सतीश चंद तायल अपने यहां नौकरी पर रखा हुआ था जो कि फर्म की गाड़ी में सामान को लेने जाने का कार्य करता था ड्राइवर सतीश चंद के द्वारा दिनांक 7 अप्रैल 2022 को प्रातः 6:00 बजे दुकान से मेरे द्वारा ₹480000 सामान हेतु दिए गए थे वह जाते समय कह गया कि फर्म की गाड़ी लेकर किसी सामान को लेने पंजाब जा रहा हूं इसके बाद से उक्त ड्राइवर का फोन स्विच ऑफ है तथा उससे किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है यह कि प्रार्थी ने उक्त गाड़ी को जो कि फर्म की है जीपीआरएस के द्वारा अंबाला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक करके दूसरी चाबी से प्राप्त कर ली है परंतु ड्राइवर फरार ही है एवं गाड़ी से कोई भी धनराशि प्राप्त नहीं हुई है।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और विवेचना प्रारंभ कर दी गई। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर सतीश चंद तायल को सत्कार लॉज के पास, केंपटी फॉल, टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया  गया। ओर उसके पास से 4,19,500 नकद
ओर एक मोबाइल फोन रियल मी कंपनी का बरामद भी कर लिया गया है।

पूछताछ करने पर सतीश ने  बताया गया कि 7 अप्रैल 2022 को वह फर्म से फर्म की गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A3864 व ₹480000 लेकर अंबाला चला गया था| जहां पकड़े जाने के डर से उसने अंबाला केंट रेलवे स्टेशन के पास फर्म की गाड़ी को छोड़ दिया तथा अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर मोबाइल व सिम कार्ड तोड़ कर फेंक दिया उसके बाद  बस पकड़ कर वहां से हरिद्वार आ गया हरिद्वार आते हुए रास्ते में रुड़की से उसने उन रुपयों में से एक नया फोन व नया सिम कार्ड खरीद।  7 व 8 अप्रैल को वह हरिद्वार बस अड्डे के पास ही एक होटल में रुका तथा 9 अप्रैल को देहरादून जाकर एक होटल में रुका जिसके बाद 10 अप्रैल को वह देहरादून से केंपटी फॉल चला गया तथा वहां पर रुका हुआ था ₹480000 में से ₹7600 का उसने एक नया मोबाइल फोन ले लिया था कुछ रुपए होटलों के बिल व खाने-पीने में उड़ा दिए उन रुपयों में से इस समय यही ₹419000 बचे हैं जो उससे पुलिस द्वारा बरामद किए है।  पुलिस द्वारा सतीश के अन्य आपराधिक इतिहास की  भी जानकारी की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *