गृहक्लेश के चलते युवक ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया मुकदमा दर्ज


ऋषिकेश  11अप्रैल।  गृहक्लेश के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि, रुड़की के डंढेरा निवासी अमन (36 वर्ष) की शादी करीब 16 साल पहले सोनिया (33 वर्ष) से हुई थी। अमन पहले चालक था, लेकिन फिलहाल वो मजदूरी करता था। अमन और सोनिया को एक बेटा और एक बेटी है। पिछले कुछ दिनों से अमन का पत्नी से विवाद चल रहा था। अमन का आरोप था कि सोनिया बच्चों की परवरिश ठीक तरीके से नहीं कर रही थी।

सोनिया पति के काम पर नहीं जाने से परेशान थी, जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार को भी इनके बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद अमन गुस्से में पत्नी पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और तैश में आकर रसोई में रखे चाकू से सोनिया के पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *