ऋषिकेश, 28 मई ।शनिवार और रविवार को वीकेंड और सोमवार को सोमवती अमावस्या के चलतेे स्नान के लिए ऋषिकेश धर्मनगरी के सभी होटलों के साथ-साथ धर्मशालाएं तीन दिन के लिए फूल हो चुकी हैं। उप जिलााधिकारी शैलेंद्र नेगी सेे मिली जानकारी के अनुसार 95 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है।
आपको बता दे कि बुद्ध पूर्णिमा पर काफीी संख्या मेें श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी। इस वीकेंड और स्नान पर्व पर भी काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है।वही इस वीकेंड और स्नान पर्व पर भी काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। यात्री अपनी सुविधा को देखते हुए धर्मनगरी में होटलों की ऑनलाइन बुकिंग करवा चुके हैं। ज्यादातर होटल और धर्मशालाओं के कमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।
वहीं धर्मनगरी ऋषिकेश के व्यापारी यात्रियों की आमद को देखते हुए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।ऋषिकेश होटल एसोसिएशन के अंशु अरोरा ने कहा कि वीकेंड व सोमवती अमावस्या पर अच्छी भीड़ रहेगी। यात्रियों ने ऑनलाइन कमरों की बुकिंग शुरू कर दी है।
इस बार बुद्ध पूर्णिमा से ज्यादा यात्रियों के ऋषिकेश में आने की उम्मीद है। जिसका अक्सर शनिवार को हरिद्वार से लेकर ब्रम्हपुरी तक देेश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखोंं की यात्रियोंं के पूरे दिन जाम की स्थितिि बनीी रही , जिसके कारण ऋषिकेश कीी गलियों मैं भी जाम लगा रहा है। यातायात निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि यातायात को नियंत्रिित करने के लिए ट्रैफिक को बाईपास से निकाला जा रहा है।















Leave a Reply