ऋषिकेश 18 अगस्त। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत) भुवन चंद्र खंडूरी को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से एम्स ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें वर्तमान में उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के पिता ओर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी का पिछले दो-तीन दिन से स्वास्थ्य खराब चल रहा है जिसके चलते उनको पहले देहरादून एमएच अस्पताल ले जाया गया था। वहा से उनकी स्वास्थ्य में सुधार आने पर उनको वापस घर ले जाया गया था परंतु आज सुबह दोबारा से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिस पर उनको आज उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स अस्पताल लाया गया है।
जहां पर उनको भर्ती कर लिया गया है। अस्पताल की कुशल डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है,और उपचार जारी है। उन्हें काफी कमजोरी बताई जा रही है जिससे उनको चलने फिरने में दिक्कत हो रही है।
बताते चलें भुवन चंद खंडूरी की सुपुत्री उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी अभी दिल्ली में हैं इस कारण उनके सुपुत्र मनीष खंडूरी उनके साथ उनके स्वास्थ्य की निगरानी में हैं।
Leave a Reply