ऋषिकेश 21अगस्त। क्रिया योग आश्रम तपोवन ऋषिकेश के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शंकरानंद के 75 वें जन्म दिवस के अवसर पर 20 अगस्त को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 30 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ उत्तराखंड में वन मंत्री एवं साधु संतों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया गया।
हॉस्पिटल के बारे में बताते हुए क्रिया योगा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शंकर आनंद ने बताया कि आयुष्मान मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में चर्म रोग , e.n.t, न्यूरोलॉजी, ह्रदय रोग , चर्म रोग इत्यादि का इलाज विशिष्ट डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर और उनकी टीम को नियुक्त किया गया है। यह हॉस्पिटल विभिन्न देशों से आए हुए सैलानियों ओर स्थानीय लोगों की सौगात है ।
इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के वन व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उदासीन अखाड़ा के महंत रघुनाथ , प्रकाश मुनि उत्तराखंड के सैकड़ों संत मुनि ने, गोविंद अग्रवाल , नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी , उत्तराखंड भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष हिमांशु चमोली , आईआईटी रुड़की के राममूर्ति उपस्थित थे।
Leave a Reply