ऋषिकेश 9 दिसंबर ( रणवीर सिंह)। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जिला प्रशासन ने दो टीमों का गठन किया गया है यह दो टीमें नगर निगम क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और प्लास्टिक वेस्ट को लेकर कार्रवाई करेंगे नियमों का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माना भी लगेगा ।
इसी कड़ी में टीमों की कार्रवाई करने से पहले नगर निगम प्रशासन ने दुकानदारों होटल व्यवसायियों वेडिंग प्वाइंट संचालकों के साथ बैठक की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों के बारे में भी समझाया गया।
बताते चलें जनहित याचिका संख्या 93 जितेंद्र यादव बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया मैं माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड नैनीताल द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में शहरी विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 8 दिसंबर 2022 को नगर निगम ऋषिकेश में सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत द्वारा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 ,सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध तथा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग उत्तराखंड शासन की अधिसूचना 16 फरवरी 2021 के प्रावधानो , नियमों पर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा की गई तथा उन्हें इनके पालन करने व अन्य नागरिकों को भी प्रोत्साहित किए जाने हेतु अनुरोध किया गया।
बैठक में विभिन्न भागीदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे घाट रोड व्यापार सभा अध्यक्ष पवन शर्मा ,अजीत गुप्ता, राजेश गुप्ता, बबलू रस्तोगी, प्रिंस सक्सेना, सतवीर पाल, राहुल पाल, नीरज कुशवाहा, प्रेम गुप्ता, जगदीश, व संतोष गुसाईं सफाई निरीक्षक ,गुरमीत एमआईएस एक्सपर्ट आदि द्वारा बैठक में उपस्थित रहे ।
Leave a Reply