Advertisement

एन डी एस की पच्चीसवीं वर्षगांठ पर महामहिम राज्यपाल करेंगे शिरकत ग्रैंड समारोह के दौरान होनहार पुरातन छात्र छात्राओं का होगा अभिनंदन


ऋषिकेश, 14 दिसम्बर ।-एन डी एस स्कूल की पच्चीसवां स्थापना दिवस बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।सोलह दिसम्बर को इस आवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिरकत करेंगे।

बुधवार की दोपहर निर्मल आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्कूल की प्रिसिंपल ललिता कृष्ण स्वामी ने बताया कि शहर के गौरवशाली स्कूल के सिल्वर जुबली समारोह को ऐतिहासिक रूप देने के लिए तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।इस अवसर पर देश और दुनियाभर में स्कूल और देवभूमि का नाम रोशन करने वाले पुरातन छात्र छात्राओं का भी महामहिम राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति में अभिनंदन किया जायेगा।

स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बोर्ड के चेयरमैन एस एन सूरी ने बताया कि किसी भी संस्था के पच्चीस वर्ष पूर्ण होना एक असाधारण उपलब्धि होती है।बेहतर और गुमवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कारित शिक्षा देने के उदेश्य पर खरा उतरते हुए निर्मल आश्रम के परम पुज्यनीय मंहत राम सिंह  महाराज के आर्शीवाद से निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल निरंतर सफलता की और अग्रसर है।संस्था के एजूकेशनल डायरेक्टर सरदार गुरुविंदर सिंह ने बताया कि तीर्थ नगरी में निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल समाज सेवा में सलग्न धार्मिक संस्था निर्मल आश्रम रूपी वृक्ष की ही एक महत्वपूर्ण शाखा है।विधालय में शिक्षा ग्रहण कर इन पच्चीस वर्षों में अनेकों होनहार बच्चों ने दुनियाभर में ना सिर्फ ऋषिकेश बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया।

पत्रकार वार्ता का संचालन कर रहे निर्मल हास्पिटल के प्रशासक बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में मंहत राम सिंंह महाराज के आशीर्वाद से समाज में संस्था का अद्वितीय योगदान रहा है।ऋषिकेश में एन जी ए सहित करनाल में तीन शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन निःशुल्क रूप से किया जा रहा है।इस दौरान उन्होंने संस्था के अन्य पुनित कार्यों की भी जानकारी दी।इस अवसर पर संस्था से जुड़े अतुल उनियाल, गुरजिंदर सिंह,प्रतीक श्रीवास्तव,विनोद कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *