ऋषिकेश 19 अप्रैल। चार धाम यात्रा 2023 को लेकर ऑटो, विक्रम एवं ई-रिक्शा द्वारा निर्धारित किराये से अधिक किराया लिए जाने, ओवरलोडिंग किए जाने, रेट लिस्ट चस्पा न किए जाने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा आज सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बुधवार को परिवहन विभाग द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी, योग नगरी रेलवे स्टेशन, टीएचडीसी आईडीपीएल, गुमानीवाला एवं सत्यनारायण, राम झूला तपोवन, नेपाली फार्म, नटराज, श्यामपुर आदि क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
ज्ञात रहे चारधाम यात्रा के दृष्टिगत विभाग द्वारा ऑटो, विक्रम एवं ई-रिक्शा पर किराया सूची लगाए जाने एवं ओवरचार्जिंग/ओवरलोडिंग आदि ने किये जाने के संबंध में पूर्व में ही ऑटो/विक्रम एवं ई-रिक्शा के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग के माध्यम से वार्ता कर निर्देशित किया गया था कि अपने अपने अधीनस्थ चालकों को निर्देशित करें कि कोई भी चालक वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी नहीं बिठाएंगे एव किसी भी सवारी से निर्धारित किराए के अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा साथ ही प्रत्येक वाहन पर निर्धारित किराए की किराया सूची अंकित कराई जाएगी एवं यात्रियों से मधुर व्यवहार में वार्ता की जाए।
परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए सघन अभियान के दौरान अनिल कुमार, परिवहन कर अधिकारी ऋषिकेश ने बताया कि इस दौरान 35 वाहनों के चालान किए जाने के साथ ही 01 वाहन को कार्यालय में सीज ( बंद) किया गया एवं जिस वाहन में किराया सूची अंकित नहीं पाई गई उन वाहनों के चालान किए जाने के साथ ही किराया सूची चस्पा कराई गई, इसके अतिरिक्त जो कोई भी वाहन चालक ओवरलोडिंग/ओवर चार्जिग करते पाए गए उनके खिलाफ नियमानुसार प्रवर्तन (चालान) की कार्रवाई की गई। साथ ही अन्य वाहन जैसे- दुपहिया,बस, भार वाहन, टैक्सी-मैक्सी आदि प्रकार के वाहनों के खिलाफ खिलाफ भी नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई।
1. ओवरलोडिंग-08
2. ओवरचार्जिंग -02
3.किराया सूची-20
4.बिना डीएल-15
5. फिटनेस-06
6. इंश्योरेंस-07
7. हेलमेट-02
8.पीयूसी-06
9.टैक्स-08
10. परमिट-04
उक्त के अतिरिक्त चालको को निर्धारित किराया लिए जाने/ओवरलोडिंग ने किए जाने के साथ ही नियमानुसार वाहनों का संचालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Leave a Reply