एम्स में कार्यरत स्कूटी सवार महिला गार्ड की अल्टो कार की चपेट में आकर हुई मौत, पति घायल
ऋषिकेश, 28 अप्रैल ।एम्स में कार्यरत स्कूटी सवार महिला गार्ड की एक अल्टो कार की चपेट में आने के परिणाम स्वरूप उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि उसके पीछे सवार पति गंभीर रूप से घायल हो गया ।प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार की सुबह एम्स में गार्ड के पद पर कार्यरत श्यामपुर निवासी दीपा सती अपने पति सूरज सती के साथ स्कूटी से एम्स में ड्यूटी के लिए आ रही थी, कि ऋषिकेश वीरभद्र मार्ग पर स्थित सीमा डेंटल कॉलेज के निकट पीछे से आ रही, एक अल्टो कार की चपेट में आ गई , जिसमें पति -पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें एम्स में उपचार हेतु लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दीपा सती को मृत घोषित कर दिया।
जबकि उसका पति सूरज सती गंभीर रूप से घायल है ,जिसका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पहुंची, पुलिस ने आल्टो कार के चालक को कार सहित अपनी हिरासत में ले लिया है। कार चालक का नाम अनुभव निवासी न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना बिहार बताया गया है ।पुलिस ने मृतक दीपा सती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।














Leave a Reply