Advertisement

मेयर ने निगम से शुरू कराई शहर वासियों के लिए घरों में टेस्टिंग की सुविधा


टेस्टटिंग की स्ट्रैटजी से लोगों को मिलेगी राहत-अनिता ममगाई

सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर होंगे तमाम टेस्ट

 

ऋषिकेश 1 मई- नगर निगम में कोविड-19 सहायता सेंटर स्थापित करने के बाद अब निगम प्रशासन ने शहर में टेस्टिंग बड़ाने के लिए नगर निगम में ही टेस्टिंग लैब भी स्थापित करा दी है।शनिवार की दोपहर नोवस पेथ लेब
कोविड -19 RT- PCR जांच केंद्र का शुभारंभ नगर निगम सभागार के प्रांगण में महापौर अनिता ममगाई ने किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस महामारी के वक्त लोगों की सहायता के लिए  योद्वा की भांति मोर्चे पर डटे हुए हैं।

हरिद्वार की नोवस पैथ लैब शहर में वैश्विक महामारी से संक्रमित मरीजों की घर घर जाकर टेस्टिंग करेगी। इस दौरान महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि शहर में कोरोना का ग्राफ लगातार बड़ रहा है जिसकी रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। घरों में कोरोना को लेकर लोग भ्रम में ना रहे इसके लिए टेस्टिंग का बड़ाया जाना बेहद आवश्यक है जिसके लिए निगम में ही हरिद्वार की प्रमुख लैब को जिम्मा सौंप दिया गया है। हैल्पलाइन नम्बर कै माध्यम से नगर निगम के किसी भी क्षेत्र में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर अब घरों पर ही कोविड 19 के टेस्ट सहित अन्य टेस्टो की सुविधा अब लोगों को मिल सकेगी।उन्होंने कहा कि इससे अब बढ़ते मामलों को रोकने के लिए टेस्टिंग की संख्या को सीधा दोगुना किया जा सकेगा।

हमारी स्ट्रैटेजी टेस्ट एंड आइसोलेट की रहेगी।महापौर के अनुसार कुछ दिनों से नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है कि लोग ठीक होकर घर आ जाते हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है।लेकिन उनके कई सारे लक्षण दूर नहीं हो रहे हैं,उनमें ऑक्सीजन की कमी बनी रहती है और ऐसे कुछ लोगों की कोरोना ठीक होने के बाद भी मौत हो रही है।

उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का सख्ती के साथ पालन अवश्य करें और वैकसीनेशन कराने में लापरवाही न बरते। धैर्य बनाकर रखें. जिसे जरूरत है वे ही अस्पताल जाएं।98-99% मरीजों को शायद अस्पताल जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।वे घर में ही ठीक हो सकते हैं और अधिकांश मरीज घर में भी ठीक हो रहे हैं।इस मौके पर लैब प्रंबधक
मल्लिका भट्ट, क्षेत्र कार्यकरी अर्जुन शर्मा ,शेखर शर्मा भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा,रोमा सहगल, अक्षत खैरवाल,राजपाल ठाकुर, मदन कोठारी,रूपेश गुप्ता आदि मोजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *