ऋषिकेश, 17 अक्टूबर। ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित सात मोड पर उस समय एक कार धू -धू कर जल उठी, जब वह ऋषिकेश की और आ रही थी, लेकिन गनिमत रही की कार में लगी से किसी की जान माल की हानि नहीं हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गड़ियां पहुंची , और आग को बुझा लिया गया। पुलिस द्बारा गाड़ी में आग लगने की जांच की जा रही है।
Post Views: 1,779
Leave a Reply