Advertisement

12 वीं के छात्र ने घर में पड़े पुराने कबाड़ से बना डाली चार पहिया गति गाड़ी, कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन


ऋषिकेश 19 अक्टूबर।  घर में पड़े कबाड़ से 12 वीं के छात्र द्वारा चार पहिया गति गाड़ी बनाकर कम बजट की चार पहिया गड़ियों का रास्ता खोला है। 
बृहस्पतिवार को ऋषिकेश भारत मंदिर इंटर कॉलेज में ऋषिकेश लायंस रॉयल क्लब द्वारा आयोजित दीपावली मेले में जब उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बतौर अतिथि के रूप में पहुंचे। तो वहीं पर चल रहे ऑटो एक्सपो में 12 वीं कक्षा में पढ़ रहे दो छात्र संयम कपाड़िया व अरनव भारद्वाज द्वारा घर में पड़े पुराने कबाड़ से अपने स्कूल के प्रोजेक्ट के लिए बनाई गई चार पहिया गति नाम की गाड़ी को देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने वहीं पर गति गाड़ी का भी उद्घाटन किया।
उन्होनें संयम कपाड़िया को ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने की भी सलाह देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । सुप्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तनु रावत ने भी संयम कपाड़िया की बनाई गाड़ी गति की विशेषताएं जानी। मंच में उनको एक स्मृति दिन देकर उनका प्रोत्साहन किया, अन्य छात्रों को भी संयम से हुनर सीखने की सलाह दी।
गति गाड़ी के बारे में बताते हुए संयम कपाड़िया ने कहा कि गति 100% “मेक इन इंडिया” वाहन है। भारत की आम जनता के लिए, गति एक उपयोगी, किफायती और किफायती वाहन है। यदि हम इसकी तुलना स्कूटर या कार से करते हैं तो इसका रखरखाव बहुत कम होता है। गति की औसत ईंधन खपत बहुत अच्छी है और समग्र वाहन आसानी से सुलभ है। लोगों की पहुंच को ध्यान में रखते हुए, हमारे पास थ्रॉटल और ब्रेक की स्थिति को पैर पर पैडल से स्टीयरिंग व्हील के बगल में बदलने का विकल्प है। यह परिवर्तन गति को दिव्यांग लोगों के लिए भी सुलभ बनाएगा। हमारे मुख्य उद्देश्यों में से एक इसे सरल रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *