ऋषिकेश 2 मार्च। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काले की ढाल स्थित बाइक शोरूम के बाहर पार्किंग को लेकर स्थानीय पार्षद उनके समर्थको और बाइक शोरूम के मालिक के बीच कहां सुनी हो गई जिसके चलते कहा सुनी इतनी बढ़ी कि दोनों गुटों के बीच मामला हाथापाई और शोरूम पर पथराव तक आ पहुंचा। जिसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली ऋषिकेश में शिकायत दर्ज कराई गई है।
रविवार की दोपहर ऋषिकेश हरिद्वार रोड स्थित काले की ढाल स्थित बाइक शोरूम के बाहर पार्किंग को लेकर स्थानीय पार्षद ने शोरूम मालिक से विरोध दर्ज कराया। जिस पर दोनों पक्षो में मामला इतना बढ़ गया कि शोरूम मालिक और पार्षद समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मौके पर भीड़ ने बाइक शोरूम पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए। जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली आ धमके। कोतवाली में भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। इस मामले में पार्षद और शोरूम मालिक की ओर से अलग-अलग तहरीर दी गई है।
दोनों पक्षों की ओर से शिकायत पत्र और मेडिकल भी दिए गए हैं। जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
Leave a Reply