गुरू स्वयं को भगवान से ज्यादा समझने लगे हैं यह स्थिति धर्म व आध्यात्म के लिए खतरनाक: जय किशोरी, अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची कथा वाचक जय किशोरी
ऋषिकेश 4 मार्च। गुरू का काम व्यक्ति को भगवान से जोड़ने का है ना कि खुद से, लेकिन आज गुरू स्वयं को भगवान से ज्यादा समझने लगे हैं यह स्थिति धर्म व आध्यात्म के लिए खतरनाक है। गुरु कभी भी ईश्वर से बड़ा नहीं हो सकता यह बात अलग है कि ईश्वर से मिलने की राह वही दिखाता है।
उक्त विचार गढ़वाल मण्डल विकास निगम व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के चौथे दिन कथा वाचक जय किशोरी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि दुनियां में कोई भी बात नई नहीं है केवल उन बातों को बताने का तरीका अलग-अलग व नया हो सकता है। गुरु केवल उस ज्ञान पर धूल की परत हटाने का काम करता है बात केवल इतनी सी है जो जल्दी समझ गया वह दूसरों को समझाने में मद्द करे। महिला व पुरुष की समानता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों की सोच में अन्तर उन की परवरिश के कारण होता है। यदि बचपन में ही लड़के व लड़कियों को समान शिक्षा व संस्कार दिये जाये तो दोनों की सोच एक जैसी हो सकती है। जिस प्रकार लड़की को विन्रमता ओढ़ने की सलाह दी जाती है उसी प्रकार लड़कों को भी बचपन से विन्रम व दूसरे के प्रति सहिष्णु होने के संस्कार दिये जायें तो समाज में महिलाओं के प्रति आये दिन हो रहे अपराधों में कमी आ सकती है।
दूसरी ओर सुबह के सत्र में उत्तराखण्ड सस्कृत विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० लक्ष्मी नारायण जोशी ने योग प्रतिभागियों को योग चिकित्सा के बारे में बताया ।
योगा हॉल में योगिनी उषा माता द्वारा योग साधकों को आयंगर रोग का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने योग प्रशिक्षार्थियों को स्वस्थ बने रहने के कठिन योगाभ्यास कराये।
आरोग्य धाम रिट्रीट वेलनेस ऋषिकेश के योगी डॉ० अमृत राज ने कहा कि बीमारियों का मुख्य कारण गलत खान-पान व व्यवहार है। उन्होंने कहा कि गलत खान-पान व व्यवहार के कारण कैन्सर जैसी घातक बीमारी लोगों के अमूल्य जीवन को नष्ट कर रही है। ।
दूसरी ओर गुरू राम राय विश्वविद्यालय की डॉ० सरस्वती काला ने आयुर्वेदिक एक्वाप्रेसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुई की नोक के समान सूक्ष्म बिन्दु पर दबाव देकर उपचार करना ही एक्वाप्रेसर है। एक्वाप्रेसर की विभिन्न विधिया है
दूसरी ओर अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में आँचल डेरी, योगदा सत्संग सोसा दिल्ली, स्पर्श हिमालय, नालंदा पुस्ताकालय एवं अनुसंधान केन्द्र, आयुर्वेद एवं यू चिकित्सा टि०ग०, हिमालय वनस्पति स्वायत सहकारिता, सदगुरू देव सियाग सिद्ध यो, ग्लोबल योगा एलाइन्स, उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, वेदावी हर्बल टी, उद्योग विभाग उत्तराखण्ड, आदि के स्टाल लगाए गये हैं।
योग महोत्सव के चौथे दिन कार्यक्रम में गढवाल मण्डल विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री विशाल मिश्रा, महाप्रबंधक प्रशासन विप्रा त्रिवेदी, महाप्रबंधक पर्यटन श्री दयानन्द सरस्वती, सहायक प्रधान प्रबंधक श्री एस.पी.एस. रावत, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक श्री विश्वनाथ बेंजवाल, वित्त एवं लेखाधिकारी श्री चिंतामणी भट्ट, श्री रघुवीर सिंह राणा, श्री दीपक रावत, श्री गिरवीर सिंह रावत, श्रीमती विमला रावत, अनिता मेवाड, भी भारत भूषण कुकरेती, श्री कैलाश कोठारी, श्री आर०पी० ढौंडियाल, श्री मुकेश उनियाल, श्री विजय नेगी, श्री विनोद राणा, श्री मेहरबान सिंह रांगड़, श्री आशुतोष नेगी, श्री मुकेश बेनीवाल, श्री अजयकांत शर्मा, श्री ओमप्रकाश भट्ट, श्री विरेन्द्र सिंह रावत समेत अनेक अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply