ऋषिकेश 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन मुनि की रेती , ऋषिकेश में महिला सम्मान सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विश्व किक बॉक्सिंग की विजेता ओर कई बार राष्ट्रीय ओर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर शहर ओर देश का नाम रोशन करने वाली शिवानी गुप्ता का अथिति के तौर पर शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
इस मौके पर शिवानी गुप्ता ने बताया कि आज लड़कियों और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस को सीखने की जरूरत है महिलाओं को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए ।कॉलेज की छात्राओं ने भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध महिलाओं जिन्होंने समाज ओर देश के लिए कार्य करने वाली विभिन्न महिलाओं के बारे अपनी विचार रखे।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति ने ओर प्राचार्य डॉ जगमोहन भटनागर ने शिवानी गुप्ता द्वारा लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस और किक बॉक्सिंग के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डॉ कविता नेगी , डॉ प्रभुनाथ , श्री गोकुल बिष्ट , मधु भंडारी ,पूर्ति निधि शर्मा, एविका, उपासना कश्यप, मानवी , अजय राणाकोटी , शिवम् वर्मा, मोनिका काला, श्रुति पहवा, आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply