ऋषिकेश 30 मार्च। शनिवार को ऋषिकेश घूमने आए पांच दोस्तों में से एक व्यक्ति गंगा में नहाते वक्त डूब गया था। जिसके शव को एस डी आर एफ टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है।
एस डी आर एफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे सूचना प्राप्त हुई की काली कमली आश्रम के नीचे सच्चा धाम गंगा नदी के पास एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब गया है । इस सूचना पर मौके पर जानकारी कि गई तो उपस्थित दोस्त आदित्य पुत्र जयसिंह निवासी पिलानी जिला झुंझुनू राजस्थान द्वारा बताया गया कि हम पाँच दोस्त दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे यहाँ गंगा नदी के किनारे नहा रहे थे कि हमारे दोस्त नरोत्तम पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम खाएगा थाना महेंद्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़ उम्र 20 वर्ष गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया तथा डूब गया है । डूबे व्यक्ति की तलाशत में जल पुलिस तथा SDRF के माध्यम से सर्च अभियान चलाया गया ।
डूबे युवक का शव को रविवार को एस डी आर एफ टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है, टीम के डीप डाइवर पंकज बिष्ट ने 15 से 20 फीट गहराई में सर्च कर युवक का शव बरामद किया , टीम द्वारा शव को मुनि की रेती पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है।
Leave a Reply