एसडीआरएफ ने गंगा से 2लोगों के शव किए बरामद



ऋषिकेश ,30 अप्रैल । एसडीआर एफ की टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान पशुलोक बैराज से एक पुरुष और एक वृद्ध व्यक्ति सहित दो अज्ञात लोगों के शव बरामद किए हैं।

मंगलवार को एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे अज्ञात लोगों की खोज में एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार गंगा जी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

जिसके चलते मंगलवार की सुबह जब उनकी टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा था, उस दौरान बैराज जलाशय में एक अज्ञात युवक का शव जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष है बरामद किया गया। वही दूसरी ओर कुछ ही समय पश्चात एक अन्य शव भी सर्चिंग अभियान के दौरान बरामद किया गया जिसकी उम्र लगभग 50 से 60 वर्ष प्रतीत हो रही है, दोनों शवों को पुलिस को सौंप दिया गया है जिनकी शिनख्त्त के लिए सभी नजदीक थानों वा पूर्व में डूबे व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

गंगा स्नान करने आए 8 पर्यटकों के दल में शामिल 2 पर्यटक गंगा में डूबे,  एसडीआरएफ की टीम ने दल में शामिल अन्य 5 पर्यटकों को निकाल कर पहुंचाया सुरक्षित घाट  जबकि एक अन्य घायल युवती को उपचार हेतु भेजा अस्पताल 



ऋषिकेश 28 अप्रैल ऋषिकेश से सटे थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र यूपी से आए 8 पर्यटकों के एक दल में जो कि ऋषिकेश लक्ष्मण झूला स्थित मस्तराम घाट पर नहाने के लिए गए थे कि अचानक 

 गंगा में नहाते हुए दल में शामिल एक युवक व युवती की गंगा में नहाते समय डूब गए हैं जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। 

 मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मौके से अन्य पांच पर्यटकों को निकाल कर सुरक्षित घाट तक पहुंचा।  जबकि एक घायल युवती को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि रविवार की दोपहर थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत मस्तराम घाट पर कुछ पर्यटक गंगा में नहाने चले गए। पुलिस प्रशासन की ओर से इस घाट को प्रतिबंधित घोषित किया गया है। गंगा में नहाते हुए नेहा 29 वर्ष पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और साहिल गुप्ता 32 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी 212 एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश तेज बहाव की चपेट में जाकर डूब गए। जानकारी में बताया गया कि साहिल स्टूडेंट है,  ओर नेहा एस बी आई बैंक में कार्यरत है। 

तलाश करने के बाद भी इनका पता नहीं चल पाया। जल पुलिस ओर एसडीआरएफ की टीम को तत्काल  मौके पर बुलाया गया।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा में रेस्क्यू के वक्त साक्षी कुमारी 29 वर्ष उत्तरी मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उत्तर प्रदेश बेसुध हो गई। जिसे राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर चाहत 27 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, अंकुर आनंद 29 वर्ष निवासी जगदीशपुर भागलपुर उत्तर प्रदेश, श्रेया 17 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, नमन 19 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश और अनुप्रिया 20 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश को गंगा से सुरक्षित निकालकर घाट तक पहुंचाया गया। सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एसडीआरएफ की टीम गंगा में लापता युवक और युवती की काफी तलाश की मगर उनका पता नहीं चल पाया।

परीक्षा में फेल होने पर युवक ने गंगा में कूद कर दी अपनी जान



ऋषिकेश, 25 अप्रैल । विगत दिनों यूपीएससी की परीक्षा में फेल होने के बाद अवसाद में आए मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक छात्र के ऋषिकेश के शत्रुघन घाट पर  बह जाने के उपरांत जल पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया है ।

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि ग्वालियर जिले के डबरा निवासी अरुण चंदोलिया पुत्र प्रेम नारायण चंदोलिया उम्र 28 वर्ष जिसने हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा दी थी ,लेकिन उसमें फेल हो गया था जिसके बाद से वह अवसाद में चला गया जिसके चलते वह 23 अप्रैल को ऋषिकेश परिजनों को बिना बताए आ गया, और उसी दिन वह नहाते हुए शत्रुघन घाट पर बह गया था, जिसका शव जल पुलिस ने घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित योग निकेतन घाट से बरामद कर उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

जिसकी सूचना परिजनों को दिए जाने के बाद उसके परिजन ऋषिकेश पहुंचे, और उन्होंने शव की शिनाख्त की, इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर सबको एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में युवक की मिली लाश , शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत



ऋषिकेश 17 अप्रैल। ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली है। जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को सूचित कर युवक  के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है। 

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर एचडीएफसीकी टीम को गंगा नदी में सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली, जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा नदी से निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत होता है,। उन्होने थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचित कर युवक के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया । पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए कुछ दिन पूर्व डूबे युवकों के परिजनों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त के पश्चात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया जायेगा। 

ऋषिकेश गुमानी वाला निवासी व्यक्ति की चीला नहर में डूबने की आशंका, घर से निकले युवक की साइकिल,  मोबाइल, पर्स मिले नहर के किनारे , एसडीआरएफ ने की खोज शुरू 



ऋषिकेश, 06 अप्रैल । लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला शक्ति नहर कुंनाऊ पुल के पास एक व्यक्ति की नहर में कूदने की आशंका पर एस डी आर एफ‌ व‌‌ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन‌ शुरू कर दिया गया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई की ‌ एक व्यक्ति की साइकिल ,मोबाइल, पर्स नहर के किनारे पाए गए हैं। जिससे युवक की गंगा नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है,पुलिस की जानकारी के मुताबिक नहर में डूबने वाले व्यक्ति का नाम अनिल कुमार 40 वर्ष निवासी अमित ग्राम,गुमानी वाला ऋषिकेश बताया गया है, जो कि वेल्डिंग का कार्य करता था जो की सुबह घर से गया था।

मौके पर चीला चौकी, थाना लक्ष्मण झूला व उसके परिजन मौजूद है। जिसकी खोज में‌‌ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पर्यटकों की लापरवाही फिर आई सामने, गंगा में डूबे दो व्यक्ति, रोजाना लगातार गंगा में डूबने की घटनाओं के बावजूद भी प्रशासन नहीं उठा रहा कड़े कदम



ऋषिकेश 25मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पर्यटकों द्वारा लापरवाही के चलते लगातार गंगा में डूबने के हदासे  सामने आ रहे हैं उसी कड़ी में आज अलग-अलग जगह पर दो व्यक्तियों के गंगा में डूबने की खबर सामने आई है।

जिसमें एक व्यक्ति के नीम बीच में तो वही दूसरी घटना एक अन्य व्यक्ति के साई घाट में डूबने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीमों के  द्वारा घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि टीम को एक व्यक्ति के नीम बीच पर डूबने की सूचना मिलते ही एचडीएफसी टीम को रवाना किया गया और सर्च अभियान जारी कर दिया गया। एसडीआरएफ निरीक्षक रविंद्र सजवान ने बताया की जानकारी प्राप्त करने पर डूबने वाला व्यक्ति  अक्षय 
उम्र -25 पता -करनाल है। 

तो वहीं दूसरी ओर एक घटना साईं घाट लक्ष्मण झूला के पास पर एक अन्य व्यक्ति  की भी नहाते समय डूबने की खबर मिली है ।

जिसको एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सभी जगह पर सर्च किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ साईं घाट पर डूबने वाला व्यक्ति का नाम- निखिल उम्र- 30पता भटिंडा बताई जा रहे हैं । दोनों पर्यटक ऋषिकेश में होली के त्योहार पर आए थे। एसडीआरएफ निरीक्षक के मुताबिक डूबने वाले दोनों युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

कुल मिलाकर पर्यटकों द्वारा लापरवाही के चलते गंगा में डूबने की रोजाना लगातार खबरें सामने आ रही है उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा गंगा तटों के आसपास लगने वाले बीच केंपो और होली पर्व पर बाहर से आने वाले हुड़दंगी पर्यटको पर कोई भी लगाम लगाते नजर नहीं आ रहे हैं। जिस कारण रोजाना यह घटनाएं हो रही है। 

दोस्तों के साथ नहाते समय गंगा में डूबा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी



ऋषिकेश 23 मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश  थाना लक्ष्मण जूला में गरुड़ चट्टी पुल के पास नदी में एक व्यक्ति की डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली कि थाना लक्ष्मण जूला में गरुड़ चट्टी पुल के पास एक व्यक्ति गंगा में नहाते समय डूब गया है। सूचना मिलते ही है एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई और डूबने वाले  युवक को गंगा में गोताखोरों की मदद से सर्च करने लगी।

मौके पर पहुंचे लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि डूबने वाले युवक अभरा दुबे पुत्र श्रीमति आशा दुबे ,उम्र 26 वर्ष निवासी नेता जी पार्क चिनसुरहा हुगली पश्चिम बंगाल है। जो कि अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा में नहाने के लिए आए थे। की अचानक उनके साथी अभरा दुबे गंगा में डूबने लगा। जिसको देखकर उनके सभी साथियों के हाथ  पांव फूल गए और उन्होंने मदद के लिए पुलिस को सूचना दी।

थानाप्रभारी रवि सैनी ने यह भी बताया कि सभी दोस्त एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र थे जो कि बिट्स पिलानी कॉलेज झुंझुनू राजस्थान में पढ़ते थे। 

 डूबने वाले युवक अभरा दुबे को गंगा में सर्च ऑपरेशन चला कर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं ।साथ ही अभरा दुबे के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

ऋषिकेश आस्था पथ 72 सीढ़ी के समीप संदिग्ध परिस्थिति में गंगा से व्यक्ति का शव हुआ बरामद, शव की हुई शिनाख्त 



ऋषिकेश,03जनवरी । ऋषिकेश कोतवाली की त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी अंतर्गत आस्था पथ के समीप पुलिस ने देहरादून निवासी एक व्यक्ति का शव‌‌ बुधवार की‌ सुबह गंगा से बरामद किया है।

शव कुछ घंटे पुराना बताया जा‌‌ रहा है,पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।आपदा प्रबंधन दल के प्रभारी बिशन सिंह खड़का ने बताया कि बुधवार की सुबह आस्था पथ बहत्तर सीढ़ी के समीप एक व्यक्ति का शव देखा गया।

शव को बाहर निकाला गया। इस व्यक्ति की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार उसकी पहचान शेखर चंद्र पांडे (42 वर्ष) पुत्र जगदीश चंद्र पांडे, निवासी 564 लेन नंबर 05, वैभव विहार, नवादा देहरादून के रूप में की गई है।

मृतक की जेब से पर्स में कुछ नगदी और कार की चाबी भी मिली है।

ऋषिकेश गंगा में अठखेलिया करते हुए पलटी राफ्ट, एक की मौत,पांच को रेस्क्यू कर ‌गंगा से निकाला सुरक्षित



ऋषिकेश ,22 दिसम्बर। बेंगलुरु से हरिद्वार में आयोजित कैरम टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के बाद ऋषिकेश में राफ्टिंग करने पहुंचे, आठ खिलाड़ियों की राफ्ट के गरुड़ चट्टी के निकट पलट जाने के परिणाम स्वरूप एक खिलाड़ी की मौत हो गई।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि विगत 17‌ दिसंबर को बैंगलुरू स्थित‌ भेल कंपनी में कार्यरत‌ आठ खिलाड़ी हरिद्वार में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए थे, जो की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद‌ ऋषिकेश घुमने‌ पहुंचे, और उन्होंने गरुड़ चट्टी में एक राफ्ट बुक की, जिसमें 6 खिलाड़ी गए थे ।

जिसके गरुड़ चट्टी के पास पलटने के कारण एक खिलाड़ी गौतम की मौत हो गई, जिसमें से पांच को रेस्क्यू कर ‌सुरक्षित निकाल ‌लिया गया।

इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है , और पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गई महिला गंगा में डूबी, एसडीआरफ़ ने चलाया सर्च अभियान



ऋषिकेश, 1 अगस्त‌ । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत मस्त‌राम घाट पर गुजरात से आई एक महिला गंगा स्नान करते हुए पांव फिसलने से गंगा में बह गई है, जिसकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंदर सजवाण ने बताया कि मंगलवार की सुबह लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट से सूचना मिली कि एक महिला घाट पर स्नान करते हुए बह गई है। जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा जी में महिला की खोज में सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।

महिला अपने परिजनों के साथ ऋषिकेश लक्ष्मण झूला घूमने आई थी और वह लक्ष्मण झूला क्षेत्र में ही ठहरी थी ,जो कि सुबह परिवारजनों के साथ गंगा स्नान को गई, और घाट पर पांव फिसलने के बाद गंगा जी में बह गई।

सूचना पर‌ एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम कर रही है, बहने वाली महिला का नाम..नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्करअहमदाबाद, गुजरात निवासी बताया जा रहा है।