ऋषिकेश 13 मई। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत 72 सीडी घाट पर नगर निगम ऋषिकेश में संविदा पर कार्यरत एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में कूद कर डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चला दिया गया है।
एसडीआरएफ प्रभारि कविंद्र सजवान ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ऋषिकेश स्थित हरिद्वार रोड 72 सीडी घाट पर एक युवक की गंगा में डूबने मिली थी। युवक की पहचान नगर निगम ऋषिकेश में संविदा पर कार्यरत राम कुमार उर्फ नकुल पुत्र श्री नरेश चंद उम्र २५ , बाल्मिकी नगर ऋषिकेश है।
युवक के पिता नरेश चद ऋषिकेश राजकीय अस्पताल में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही युवक के परिजन और नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी समेत नगर निगम ऋषिकेश के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए ।
घटनास्थल पर युवक की चप्पल मोबाइल व टोपी पाए जाने पर परिजनों ने युवक की पहचान की है परंतु युवक के गंगा में छलांग लगाने को लेकर अभी तक कोई भी कारण साफ नहीं हो सका है।
Leave a Reply