ऋषिकेश गंगा में अठखेलिया करते हुए पलटी राफ्ट, एक की मौत,पांच को रेस्क्यू कर ‌गंगा से निकाला सुरक्षित



ऋषिकेश ,22 दिसम्बर। बेंगलुरु से हरिद्वार में आयोजित कैरम टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के बाद ऋषिकेश में राफ्टिंग करने पहुंचे, आठ खिलाड़ियों की राफ्ट के गरुड़ चट्टी के निकट पलट जाने के परिणाम स्वरूप एक खिलाड़ी की मौत हो गई।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि विगत 17‌ दिसंबर को बैंगलुरू स्थित‌ भेल कंपनी में कार्यरत‌ आठ खिलाड़ी हरिद्वार में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए थे, जो की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद‌ ऋषिकेश घुमने‌ पहुंचे, और उन्होंने गरुड़ चट्टी में एक राफ्ट बुक की, जिसमें 6 खिलाड़ी गए थे ।

जिसके गरुड़ चट्टी के पास पलटने के कारण एक खिलाड़ी गौतम की मौत हो गई, जिसमें से पांच को रेस्क्यू कर ‌सुरक्षित निकाल ‌लिया गया।

इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है , और पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गई महिला गंगा में डूबी, एसडीआरफ़ ने चलाया सर्च अभियान



ऋषिकेश, 1 अगस्त‌ । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत मस्त‌राम घाट पर गुजरात से आई एक महिला गंगा स्नान करते हुए पांव फिसलने से गंगा में बह गई है, जिसकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंदर सजवाण ने बताया कि मंगलवार की सुबह लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट से सूचना मिली कि एक महिला घाट पर स्नान करते हुए बह गई है। जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा जी में महिला की खोज में सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।

महिला अपने परिजनों के साथ ऋषिकेश लक्ष्मण झूला घूमने आई थी और वह लक्ष्मण झूला क्षेत्र में ही ठहरी थी ,जो कि सुबह परिवारजनों के साथ गंगा स्नान को गई, और घाट पर पांव फिसलने के बाद गंगा जी में बह गई।

सूचना पर‌ एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम कर रही है, बहने वाली महिला का नाम..नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्करअहमदाबाद, गुजरात निवासी बताया जा रहा है।

गंगा जी में बह रहे कावड़िये को एसडीआरफ की टीम ने बचाया सुरक्षित, गंगा स्नान के दौरान कांवड़िये को मिर्गी का दौरा पड़ने से हुई डूबने की घटना घटित 



ऋषिकेश ,08 जुलाई । श्रावण मास पर कावड़ यात्रा को आए एक कावड़िए की गंगा स्नान के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से होश खो देने पर गंगा में डूबने की घटना को समय रहते एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बचा लिया गया। हरियाणा से कांवड़ लेकर आए एक कांवडिये को एसडीआरएफ की टीम ने उस समय सुरक्षित बचा लिया ,जब वह गंगा स्नान के लिए गया और उस दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया और गंगा जी में बहने लगा।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंदर सजवाण ने बताया कि लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वानप्रस्थ घाट पर एक कावड़िये‌ के गंगा जी में डूबने की सूचना प्राप्त हुई, जिसकी सूचना पर पहुंची, एसडीआरएफ और उनकी टीम ने पाया कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में वान परस्थ घाट पर एक कावड़िया जो कि जो मिर्गी के दौरे आने पर नदी में डूब गया गया, और वह घटनास्थल से ‌काफी आगे की तरफ बह गया, एस डी आर एफ की तत्परता से कावड़िये को रेस्क्यू कर फस्टेड देकर अपने साथियों के साथ अस्पताल भेजा गया जिसका नाम‌ विजय कुमार पुत्र पाला राम उम्र 25 ग्राम जाखन फातिया बाद हरियाणा‌ बताया गया ‌‌‌‌है।‌‌‌‌

उक्त‌ कावड़िए को रेस्क्यू करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश,संदीप सिंह,नीरज खंडूरी,संदीप सिंह,,रविन्द्र ,हेड कॉन्स्टेबल अनुराग ,जल पुलिस प्रमुख थे।

गंगा में डूब रहे युवक को जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बचाया



ऋषिकेश, 07 मई ‌। हरियाणा से ऋषिकेश गंगा स्नान करने आए ‌ एक तैराकी युवक का प्रदर्शन उसी पर उस वक्त भारी पड़ गया जब गंगा में लहरों की थपेड़ों से जूझते -जूझते वह बुरी तरह थक कर डूबने लगा।

गनीमत यह रही कि मौके पर तैनात जल पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई ,और उन्होंने तुरंत रेस्क्यू कर युवक को बचा लिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे स्वर्ग आश्रम घाट पर एक युवक तैराकी कर रहा था ,कि वह बीच गंगा नदी मे तैराकी करते हुये थक गया और वह डूबने लगा। यह देख जल पुलिस टीम मुनिकीरेती के द्वारा मोटर बोट की सहायता से काफ़ी मशक्कत के बाद उसका सकुशल रेस्क्यू किया गया ।

जिसके‌‌ बाद उक्त युवक को उसके दोस्त सोनू के सुपुर्द कर दिया गया । जिसकानाम व पता -विजय कश्यप पुत्र मायाचन्द ग्राम बजघेडा पोस्ट आफिस पालम बिहार थाना न्यू पालम बिहार जनपद गुडग़ांव हरियाणा बताया गया है। रेस्क्यू टीम में हैड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी ,हैड कांस्टेबल रवि राणा ,गोताखोर पुष्कर रावत, गोताखोर महेंद्र चौधरी शामिल थे।

ऋषिकेश: गंगा में नहाते हुए तीन युवक डूबे, दो युवक को बड़ी मशक्कत से बचाया गया , 24 वर्षीय एक युवक की हुई मौत



ऋषिकेश 20 जून। :,ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित गोवा बीच पर बीते रोज देर शाम दिल्ली से आए एक पर्यटक गंगा में नहाते समय डुब गया, जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है लक्ष्मण झूला से लेकर बैराज तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि 6 लोगों का दल दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया हुआ था,दिल्ली से आए यह सभी लोग दोस्त बताए जा रहे हैं,लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित गोवा बीच के पास यह लोग मौज मस्ती करते समय गंगा में नहाने लगे तभी अचानक तीन लोग गंगा की तेज बहाव में फंस गए,लोगों को डूबते देख वहां से गुजर रहे राफ्टिंग वालों ने डूब रहे 3 पर्यटकों में से दो को बचा लिया।
लेकिन एक पर्यटक जिसका नाम तनुज बताया जा रहा है वह तेज बहाव में फंसकर गंगा में डूब गया, पर्यटक के डूबने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाया,एसडीआरएफ टीम द्वारा गंगा में लक्ष्मण झूला से लेकर बैराज जलाशय तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए सभी लोग दिल्ली के एक आईटी कंपनी में नौकरी करते थे,डूबने वाले पर्यटक का नाम तनुज पुत्र संजय कुमार, उम्र 24 वर्ष, निवासी सिल्वर पार्क ईस्ट दिल्ली बताया जा रहा है,डूबे पर्यटक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

गंगा में नहाते हुए 5 दोस्त तेज लहरों में बहे, दो दोस्तों की डूबने से हुई मौत, जबकि 3 दोस्तो को जल पुलिस द्वारा सुरक्षित निकाला



06जून। गंगा में नहाते हुए पांच दोस्त अचानक से तेज धारा मेे बह गए। पानी के तेज बहाव में बहता देख वहां पर गुजर रहे राहगीरों ने शोर शराबा मचा दिया, इसकी सूचना पर जल पुलिस द्वारा बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। जल पुलिस द्वारा तीन युवकों को सुरक्षित गंग नहर से निकाल लिया गया जबकि दो युवक की डूबने से मौत हो गई है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की थाना क्षेत्र सोलानी पार्क के समीप दोपहर के समय गर्मी से निजात पाने के लिए पांच दोस्त गंगनहर किनारे पहुंचे। जहां जाकर उन्होंने नहाने की तैयारी शुरू कर दी और पांचों गंगनहर में जाकर नहाने लगे। इस बीच गंगनहर के तेज बहाव में पांचों बहने लगे।

राहगीरों के शोर मचाने पर जल पुलिस मौके पर पहुंची। जल पुलिस ने गंगनहर में छलांग लगाकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। जल पुलिस ने कड़ी मेहनत करके अजय निवासी चौली सहाबुद्दीन भगवानपुर, राहुल और बादल निवासी खुब्बनपुर थाना भगवानपुर को बचा लिया। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

जबकि रूपेश निवासी शाहपुर भगवानपुर व सागर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर की गंगनहर में डूबकर मौत हो गई। दोनों के शवों को जल पुलिस ने गंगनहर से बाहर निकाला। सोत बी चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी ने बताया कि गंगनहर में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। पांचों दोस्त भगवानपुर से रुड़की घूमने के लिए आए थे।