06जून। गंगा में नहाते हुए पांच दोस्त अचानक से तेज धारा मेे बह गए। पानी के तेज बहाव में बहता देख वहां पर गुजर रहे राहगीरों ने शोर शराबा मचा दिया, इसकी सूचना पर जल पुलिस द्वारा बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। जल पुलिस द्वारा तीन युवकों को सुरक्षित गंग नहर से निकाल लिया गया जबकि दो युवक की डूबने से मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की थाना क्षेत्र सोलानी पार्क के समीप दोपहर के समय गर्मी से निजात पाने के लिए पांच दोस्त गंगनहर किनारे पहुंचे। जहां जाकर उन्होंने नहाने की तैयारी शुरू कर दी और पांचों गंगनहर में जाकर नहाने लगे। इस बीच गंगनहर के तेज बहाव में पांचों बहने लगे।
राहगीरों के शोर मचाने पर जल पुलिस मौके पर पहुंची। जल पुलिस ने गंगनहर में छलांग लगाकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। जल पुलिस ने कड़ी मेहनत करके अजय निवासी चौली सहाबुद्दीन भगवानपुर, राहुल और बादल निवासी खुब्बनपुर थाना भगवानपुर को बचा लिया। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
जबकि रूपेश निवासी शाहपुर भगवानपुर व सागर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर की गंगनहर में डूबकर मौत हो गई। दोनों के शवों को जल पुलिस ने गंगनहर से बाहर निकाला। सोत बी चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी ने बताया कि गंगनहर में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। पांचों दोस्त भगवानपुर से रुड़की घूमने के लिए आए थे।
Leave a Reply