ऋषिकेश,03जनवरी । ऋषिकेश कोतवाली की त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी अंतर्गत आस्था पथ के समीप पुलिस ने देहरादून निवासी एक व्यक्ति का शव बुधवार की सुबह गंगा से बरामद किया है।
शव कुछ घंटे पुराना बताया जा रहा है,पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।आपदा प्रबंधन दल के प्रभारी बिशन सिंह खड़का ने बताया कि बुधवार की सुबह आस्था पथ बहत्तर सीढ़ी के समीप एक व्यक्ति का शव देखा गया।
शव को बाहर निकाला गया। इस व्यक्ति की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार उसकी पहचान शेखर चंद्र पांडे (42 वर्ष) पुत्र जगदीश चंद्र पांडे, निवासी 564 लेन नंबर 05, वैभव विहार, नवादा देहरादून के रूप में की गई है।
मृतक की जेब से पर्स में कुछ नगदी और कार की चाबी भी मिली है।
Leave a Reply