ऋषिकेश 24 अगस्त (रणवीर सिंह)। मुंबई से ऋषिकेश आई एक महिला पिछले काफी दिनों से गुम चल रही थी। जिसको सीसीटीवी खंगालने पर अंदेशा जताया जा रहा है कि वह गंगा में नहाते समय डूब गई।
रविवार सुबह थाना मुनिकीरेती पुलिस को सूचना मिली कि शीशम झाड़ी स्थित नारायण स्वामी आश्रम के पास गंगा नदी में एक महिला बह गई है।
सूचना मिलते ही ढालवाला से एस डी आर एफ की एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि संबंधित महिला कुछ दिनों से लापता थी और पास के ही एक होटल में ठहरी हुई थी। होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह सामने आया कि महिला कुछ दिन पहले तड़के गंगा में स्नान के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद वापस होटल नहीं लौटी। यही संदेह है कि महिला नदी की तेज धारा में बह गई।
महिला के आधार कार्ड के अनुसार महिला का नाम हिना सुकेतु मजिठिया पत्नी सुकेतु मजिठिया है जो ग्रांट रोड़ मुंबई महाराष्ट्र है।
Leave a Reply