Advertisement

गुणवत्ता परख शिक्षा ही स्किल इंडिया के सपने को कर सकती है साकार – मुकेश कुमार गुप्ता, ऋषिकेश में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य ने शिक्षा ओर उसकी गुणवत्ता विषय पर की बैठक आयोजित 


ऋषिकेश 15 अप्रैल ।  पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ऋषिकेश में ऋषिकेश के यूके बोर्ड ओर सीबीएसई के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ शिक्षा ओर उसकी गुणवत्ता विषय पर बैठक आयोजित की गई । 

 मंगलवार को पूर्णानंद डिग्री कॉलेज में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा की गई उन्होंने अच्छी ओर गुणवत्ता परख शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षा की उपयोगिता पर बल दिया ।सभी प्रधानाध्यापक ने अपने अपने विचार रखे तथा इस हेतु अपने सुझाव दिए जिससे भविष्य में छात्र छात्राओं के भविष्य को ओर बेहतर बनाया जा सके वे समाज ओर देश के अच्छे नागरिक बन सके।

 प्रबंधक रतन श्रीवास्तव  ने नैतिक शिक्षा ओर संस्कार के महत्व को समझने और समझाने पर अपनी बात रखी। पूर्णानंद समिति के  भरत, मेहुल गज्जर  कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगमोहन भटनागर ने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  गौरव अग्रवाल  , पुष्पा वडेरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  विजय बड़ौनी  , पूर्णानंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अजीत सिंह , पंजाब सिंध इंटर कालजे से रविंद्र बहुगुणा, संगीता गोयल  ,  गगनदीप कौर , गोकुल बिष्ट, आराधना मनचंदा ,श्रुति , निधि, संजय नेगी , पूर्ति , मधु भंडारी, मोनिका काला, डॉ प्रभुनाथ , शीबा डाल, आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *