उद्योग व्यापार मण्डल ऋषिकेश चुनाव में तीन नामांकन पत्र रद्द होने से ललित मोहन मिश्रा अध्यक्ष तो प्रतीक कालिया बने महामंत्री


ऋषिकेश 25 अप्रैल। 24 अप्रैल गुरुवार को  प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल की ऋषिकेश इकाई नगर उद्योग व्यापार मण्डल के चुनाव कार्यकम के अर्न्तगत अध्यक्ष पद पर दो नामांकन  ललित मोहन मिश्र एवं संजय व्यास के प्राप्त हुऐ थे तथा महामंत्री पद पर तीन नामांकन  प्रतीक कालिया विवेक वर्मा एवं पवन शर्मा के नामांकन प्राप्त हुए थे।
 तत्पश्चात चुनाव कमेटी ने नामांकन पत्रों की जाँच की जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय व्यास तथा महामंत्री पद पर  विवेक वर्मा एवं पवन शर्मा का नामांकन अधूरा एवं त्रुटि पूर्ण पाया गया ।
सभी सम्बन्धित प्रत्याशियों को चुनाव कार्यलय में बुलाकर चुनाव समिति ने उनके नामांकन पत्रों की त्रुटि एवं कमियों के बारे में अवगत कराया गया जिसे उन्होंने स्वीकार किया जिसके आधार पर तीनों प्रत्याशियों के नामाकंन खरिज किए गये।
जिसके पश्चात अब अध्यक्ष पद पर  ललित मोहन मिश्र एवं महामंत्री पद पर प्रतीक कालिया का ही नामाकंन वैध रह गया जिसके आधार पर दोनो को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल चुनाव अधिकारी दीपक तायल चुनाव अधिकारी सुरेश सूरी प्रदेश चुनाव प्रभारी राकेश अग्रवाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कोहली उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *