ऋषिकेश 25 अप्रैल। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल की ऋषिकेश इकाई नगर उद्योग व्यापार मण्डल के आगामी चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर एक तथा महामंत्री पद पर तीन नामांकन रद्द होने से खफा होकर कुछ व्यापारियों ने एक अलग संगठन बनाते हुए गढ़वाल उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया है। जिसके संयोजक गोपाल सती को बनाया गया है।
बताते चलें प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल की ऋषिकेश इकाई नगर के 1 मई को चुनाव होने थे। जिसको लेकर बीती 24 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद पर ललित मोहन मिश्रा एवं संजय व्यास द्वारा नामांकन किया गया था तो वही महामंत्री पद पर पूर्व से महामंत्री रहे प्रतीक कालिया सहित पवन शर्मा और विवेक शर्मा ने भी अपना नामांकन जमा किया था।
जिसके लिए शुक्रवार 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम वापसी की आखिरी तिथि थी।
जिसमे चुनाव कमेटी द्वारा अध्यक्ष पद पर संजय व्यास और महामंत्री पद पर पवन शर्मा और विवेक वर्मा के नामांकन पत्र में त्रुटि बताते हुए उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। जिससे रूष्ट होकर कुछ व्यापारियों द्वारा नए संगठन का गठन किया गया है ।
शुक्रवार को पुराने बस स्टैंड स्थित एक कार्यालय में नगर के कुछ व्यापारियों द्वारा व्यापार मंडल में निवर्तमान पदाधिकारियों के पुनः निर्वाचन पर विरोध जताते हुए एक बैठक की जिसमें गोपाल सती के संरक्षण में गढ़वाल उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया है। संगठन में गोपाल सती को संगठन का संयोजक बनाया गया है। गोपाल सती ने बताया कि बनाए गए व्यापारी संगठन में नगर से लेकर निगम में जुड़े नए क्षेत्र के व्यापारियों को जोड़कर व्यापारियों के हितों को ध्यान रखते हुए कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर विकास तेवतिया, मनोज ध्यानी , रविन्द्र राणा, गोपाल सती, एकांत गोयल, दिनेश पयाल, दीपक धमीजा, जयंत किशोर शर्मा, अरूण बडोनी, प्रदीप दुबे, विजय जुगलान,गौरव कैंथोला, सुनील शर्मा, कपिल गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
Post Views: 1,677
Leave a Reply